प्रयागराज अंग्रेजों के नाम पर रखे गए इलाकों और सड़कों का नाम बदलने का नगर निगम द्वारा शुरू किया गया सिलसिला अब केंद्र सरकार तक पहुंच गया है. इस बार इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के हॉलैंड हॉल छात्रावास का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल छात्रावास करने की मांग की गई है. यह मांग कौशांबी से बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने की है. उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र भी लिख दिया है.
कोई नहीं कर रहा छात्रावास की देखरेख
बीजेपी सांसद ने पत्र में लिखा कि विलियम हॉलैंड इलाहाबाद यूनिवर्सिटी सोसायटी 1974 से 1995 तक इसका संचालन करती रही. 1995 में यह सोसायटी अस्तित्व में नहीं रही. वर्तमान में हॉलैंड हॉल छात्रावास किसी भी सोसायटी और यूनिवर्सिटी के अधीन नहीं है. ऐसी स्थिति में उसकी देखभाल व रखरखाव का दायित्व किसी पर नहीं रह गया है. छात्रावास को मूलभूत सुविधाओं से जूझना पड़ रहा है.

माफ किया जाए छात्रावास का कर्ज
सांसद विनोद सोनकर ने पत्र में लिखा कि हॉलैंड हॉल छात्रावास के ऊपर जितने भी बकाए और ऋण हैं, उन्हें माफ किए जाए. छात्रावास का फिर से सुदृढ़ीकरण और सौन्दर्यीकरण किया जाए. हॉलैंड हॉल छात्रावास व उससे जुड़ी जमीन को केंद्र सरकार द्वारा अधिग्रहीत कर विश्वविद्यालय को सौंपे जाने की भी मांग की गई है.
नैनी का नाम बदलने का प्रस्ताव पास
प्रयागराज अब अंग्रेजों के नाम पर रखे गए इलाकों और सड़कों के नाम बदले जा रहे हैं. इसी महीने प्रयागराज नगर निगम सदन में नामकरण का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया था. इस प्रस्ताव के तहत रोड, चौक, मोहल्लों, एयरपोर्ट के नाम बदले जाएंगे.
नैनी इलाके का नाम बदलकर अटल बिहारी बाजपेयी नगर, एयरपोर्ट का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय एयरपोर्ट और ओवर ब्रिज का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी रखा गया. प्रस्तावा में बताया गया कि जगहों के नाम के उच्चारण में समस्या होती थी, जिस वजह से इनके नाम बदलने का फैसला लिया गया है.