scorecardresearch
 

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कुलपति को बंधक बनाया

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ाई शुरू न हो पाने से नाराज छात्रों ने शुक्रवार को जमकर बवाल किया. पूरे परिसर में ताला लगवा दिया और कुलपति आवास पहुंच उन्हें बंधक बना लिया. आंदोलन करने वालों का नेतृत्व छात्रसंघ अध्यक्ष और महामंत्री ने किया.

Advertisement
X
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ाई शुरू न हो पाने से नाराज छात्रों ने शुक्रवार को जमकर बवाल किया. पूरे परिसर में ताला लगवा दिया और कुलपति आवास पहुंच उन्हें बंधक बना लिया. आंदोलन करने वालों का नेतृत्व छात्रसंघ अध्यक्ष और महामंत्री ने किया.

आक्रोशित छात्रों ने कई जगह जाम लगाया और तोडफ़ोड़ भी की. छात्र परिसर में शैक्षणिक माहौल बनाने के साथ कुलपति के इस्तीफे की भी मांग कर रहे थे. छात्रों ने विश्वविद्यालय से एमएनएनआईटी परिसर स्थित कुलपति आवास तक वाहन जुलूस निकाला. कुलपति आवास पर डीएसडब्ल्यू, चीफ प्रॉक्टर समेत अनेक शिक्षक और अफसर भी फंसे रहे. तनाव को देखते हुए वहां भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई. देर रात तक छात्र वहीं डटे रहे. छात्रों के अलग-अलग गुट ने जगह-जगह चक्का जाम भी किया.

कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से लगातार 17 दिनों से परिसर में अंकपत्र, डिग्री बनने का काम ठप है. इससे दूसरे संस्थान में दाखिला तथा नौकरी पाने वाले छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर लग गया है. लगातार गतिरोध से छात्रों का धैर्य जवाब दे गया.

अध्यक्ष कुलदीप सिंह केडी, महांमत्री गौरव सिंह बादल के नेतृत्व में पहुंचे छात्रों ने पूरा परिसर अपने कब्जे में ले लिया. उन्होंने सभा कर रहे कर्मचारियों से परिसर से बाहर जाने की अपील की और परिसर के सभी गेट पर ताले लगा दिए. इसके बाद जुलूस की शक्ल में कुलपति आवास पहुंचे और वहीं धरने पर बैठ गए. धीरे-धीरे वहां बड़ी संख्या में छात्रों का जमावड़ा हो गया. उन्होंने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन्हें घर से निकलने नहीं दिया1 कुलपति के बंधक बनाए जाने की सूचना के बाद चीफ प्र्रॉक्टर, सुरक्षा अधिकारी समेत कई अफसर भी वहां पहुंच गए. बातचीत के लिए कुलपति के बाहर नहीं आने पर कई छात्रों ने वहां शाम को अनशन भी शुरू कर दिया.

Advertisement
Advertisement