scorecardresearch
 

​इलाहाबाद: न्यायिक मजिस्ट्रेट को आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की धमकी

यूपी में इलाहाबाद जिला अदालत के मजिस्ट्रेट ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी को आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की तरफ से बम से उड़ा देने की धमकी मिली है.

Advertisement
X

यूपी में इलाहाबाद जिला अदालत के मजिस्ट्रेट ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी को आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की तरफ से बम से उड़ा देने की धमकी मिली है. मजिस्ट्रेट को डाक के जरिये एक धमकी भरा खत मिला है जिसमें भेजने वाले ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्मीर का प्रमुख अजहर बताया है.

इस खत में लिखा गया है कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के खिलाफ दर्ज मुकदमे में सुनवाई कर रहे इस जज ने अगर मुकदमे को खारिज न किया तो उसके नतीजे भुगतने के लिए वह तैयार रहे. मजिस्ट्रेट ने स्थानीय पुलिस को यह खत सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस बीच, अदालत की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

बरेली में सिविल जज को कांस्टेबल द्वारा धमकाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इलाहाबाद में तैनात न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्ञानेंद्र त्रिपाठी को एक आतंकी संगठन से धमकी भरा पत्र भेजने की बात सामने आ गई. हिंदी में लिखे पत्र में यह चेतावनी दी गई है कि अगर उमर अब्‍दुल्‍ला के खिलाफ मुकदमा खारिज नहीं किया तो वह जज को आरडीएक्स से उड़ा देगा.

Advertisement

जिला अदालत में वकील सुशील कुमार मिश्रा ने उमर अब्दुल्ला द्वारा अनुच्‍छेद 370 के खिलाफ दिए गए विवादित बयान के बाद मुकदमा दर्ज कराया था. न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं जिस पर 7 जुलाई को सुनवाई होनी है. लेकिन सुनवाई से पहले जज को आतंकवादी संगठन की तरफ से यह धमकी आ गई. न्यायिक मजिस्ट्रेट ने एसएसपी मंजिल सैनी को पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. पुलिस ने मामले को बेहद गंभीरता से लिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच सीओ एलआईयू को सौंपी गई है.

Advertisement
Advertisement