scorecardresearch
 

शिक्षा मित्रों के लिए अखिलेश सरकार ने खोला पिटारा

यूपी के प्राइमरी स्कूलों में तैनात एक लाख 70 हजार शिक्षा मित्रों के लिए एक बड़ी खबर है.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

यूपी के प्राइमरी स्कूलों में तैनात एक लाख 70 हजार शिक्षा मित्रों के लिए एक बड़ी खबर है.

अभी तक साढ़े तीन हजार रुपये मासिक मानदेय पाने वाले इन शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाकर पांच हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है. यह जानकारी आज सोमवार को विधानसभा में शिक्षा विभाग का बजट पेश करते हुए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री राम गोविंद चौधरी ने दी.

यही नहीं शिक्षा मित्रों को मिलने वाले मानदेय की प्रक्रिया को ग्राम प्रधान के चंगुल से मुक्त कर दिया गया है. अब सूबे में कार्यरत सभी शिक्षा मित्रों को इलेक्ट्रानिक ट्रांसफर के जरिए उनके निजी खाते में मानदेय भेजा जाएगा.

बेसिक शिक्षा विभाग के एक अधिकारी बताते हैं कि सरकार प्रदेश में कार्यरत सभी शिक्षा मित्रों को ट्रेनिंग कराने के बाद इन्हें सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने पर सहमत हो गयी है. इसकी प्रक्रिया आगामी अक्टूबर माह से शुरू हो जाएगी.

Advertisement

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र एसोसिएशन के अध्यक्ष गाजी इमाम आला ने सरकार के निर्णय पर खुशी जताई है. गाजी इमाम आला का कहना है कि सरकार के इन फैसलों से यूपी में शिक्षा की गुणवत्ता में तेजी से सुधार होगा.

Advertisement
Advertisement