उत्तर प्रदेश कांग्रेस में कई नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है. कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग में 31 लोगों को पदाधिकारी बनाया गया है. कांग्रेस अनुसूचित विभाग में 4 उपाध्यक्ष के अलावा 12 महासचिव, 13 सचिव और 2 प्रवक्ताओं की भी तैनाती की गई.


कांग्रेस की ओर से नवनियुक्ति अधिकारियों की सूची जारी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर जारी आदेश में तनुज पुनिया को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. तनुज पुनिया के अलावा राम संजीवन निर्मल, योगी जाटव और तरुण रावत को भी उपाध्यक्ष बनाया गया है.
इसके अलावा 12 नेताओं को कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग में महासचिव और 13 नेताओं को सचिव बनाया गया है. जबकि सिद्धीश्री और सुशील वाल्मीकि को प्रवक्ता बनाया गया है.
कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi जी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मेरे ऊपर विश्वास व्यक्त किया ।
उप्र में बाबा साहेब के सिद्धांतो को घर घर पहुंचाने और दलित समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ने का मौका दिया । https://t.co/Z5RcS476YY
— Tanuj Punia (@punia_tanuj) June 22, 2020
उपाध्यक्ष पद के लिए चुने जाने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को धन्यवाद देते हुए तनुज पुनिया ने ट्वीट कर कहा, मैं प्रियंका गांधी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मेरे ऊपर विश्वास व्यक्त किया. यूपी में बाबा साहेब के सिद्धांतों को घर-घर पहुंचाने और दलित समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ने का मौका दिया.
इसे भी पढ़ें --- हरियाणा सरकार ने रद्द किए चाइनीज कंपनियों को मिले थर्मल पावर स्टेशन के ठेके