scorecardresearch
 

अपार्टमेंट के निर्माण में अनियमितता के आरोप में सात अधिकारी निलंबित

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर एक आईएएस अधिकारी समेत लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के सात तत्कालीन अधिकारियों को गोमतीनगर स्थित एक अपार्टमेंट के निर्माण में अनियमितताओं के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर एक आईएएस अधिकारी समेत लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के सात तत्कालीन अधिकारियों को गोमतीनगर स्थित एक अपार्टमेंट के निर्माण में अनियमितताओं के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है.

आवास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यहां बताया कि गोमतीनगर में रिवर व्यू अपार्टमेंट के निर्माण में गड़बड़ियां पाये जाने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की जवाबदेही तय करने के लिये लखनऊ के मण्डलायुक्त कुमार कमलेश को मामले की जांच करने को कहा था. जांच के बाद अखिलेश के निर्देश पर एलडीए के तत्कालीन सात अधिकारियों को निलम्बित किया गया है.

निलम्बित अफसरों में एलडीए के तत्कालीन सचिव आईएएस अधिकारी मणि प्रसाद मिश्र, तत्कालीन मुख्य अभियंता एस. एन. त्रिपाठी, उस वक्त के अधीक्षण अभियंता आर. एन. सिंह, टाउन प्लानर रवि जैन तथा तत्कालीन कनिष्ठ अभियंताओं सुनील श्रीवास्तव और कैलाश सिंह शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि इस मामले में कार्यदायी एजेंसी तथा परियोजना से जुड़े सलाहकार को काली सूची में डालने के निर्देश भी दिये गये हैं.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने हाल में एलडीए द्वारा बनवाये जा रहे रिवर व्यू अपार्टमेंट का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में अनेक गड़बड़ियां पायी थीं.

Advertisement
Advertisement