scorecardresearch
 

यूपी: हर ब्‍लॉक में होगा स्‍पोर्ट्स कॉम्‍प्‍लेक्‍स

ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने और खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए अगले पांच वर्षों में यूपी के हर ब्लॉक में स्पोर्ट्स कॉम्‍प्‍लेक्‍स होगा. हर ग्राम पंचायत में भी खेल का मैदान होगा. ब्लॉक स्तर पर प्रस्तावित कॉम्‍प्‍लेक्‍स में खेल गतिविधियों को संचालित करने के लिए एक मास्टर ट्रेनर और दो ट्रेनर रखे जाएंगे.

Advertisement
X

ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने और खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए अगले पांच वर्षों में यूपी के हर ब्लॉक में स्पोर्ट्स कॉम्‍प्‍लेक्‍स होगा. हर ग्राम पंचायत में भी खेल का मैदान होगा. ब्लॉक स्तर पर प्रस्तावित कॉम्‍प्‍लेक्‍स में खेल गतिविधियों को संचालित करने के लिए एक मास्टर ट्रेनर और दो ट्रेनर रखे जाएंगे.

यह संभव होगा केंद्रीय युवा कल्याण एवं खेलकूद मंत्रालय की ओर से शुरू की गई राजीव गांधी खेल योजना के चलते. पंचायत युवा क्रीड़ा और खेल अभियान (पाइका) के स्थान पर शुरू की गई इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए केंद्र ने राज्यों को दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. ब्लॉक मुख्यालय पर प्रस्तावित स्पोर्ट्स कॉम्‍प्‍लेक्‍स के लिए छह से सात एकड़ जमीन की जरूरत होगी जो राज्य सरकार को मुहैया करानी होगी.

कॉम्‍प्‍लेक्‍स में इनडोर खेलों के लिए 370 वर्ग मीटर का हॉल बनाया जाएगा. प्रत्येक कॉम्‍प्‍लेक्‍स को युवा कल्याण एवं खेलकूद मंत्रलय 15 लाख रुपये के खेल उपकरण उपलब्ध कराएगा. वहीं प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल के मैदान के लिए एक से दो एकड़ जमीन की जरूरत होगी. ग्राम पंचायतों को खेल के मैदान के लिए जमीन मुहैया कराने के साथ उसका रखरखाव भी करना होगा.

Advertisement

स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के निर्माण पर होने वाले खर्च में केंद्र और राज्य सरकारों की हिस्सेदारी 75:25 के अनुपात में होगी. इसे विकसित करने के लिए युवा कल्याण एवं खेलकूद के अलावा अन्य मंत्रलयों से भी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे. इसमें आउटडोर खेलों के लिए खेल का मैदान तैयार करने का काम महात्मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत कराया जाएगा.

ग्राम पंचायत स्तर पर बनाए जाने वाले मैदान में गांवों में खेले जाने वाले खेल जैसेफुटबॉल/हाकी, बैडमिंटन, कबड्डी/खो-खो और वॉलीबॉल अनिवार्य खेलों के तौर पर खेले जाएंगे. तीरंदाजी, बास्केटबॉल, टेनिस और हैंडबॉल को वैकल्पिक खेलों में शामिल किया गया है.

Advertisement
Advertisement