उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में गुरुवार सुबह एक ट्रक और एक बुलेरो के बीच हुई टक्कर में बुलेरो में सवार चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए.
हादसा कुंडा इलाके में उस वक्त हुआ जब बुलेरो विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई. बुलेरो में सवार 16 लोग प्रतापगढ़ के जेठवारा इलाके के रहने वाले थे और कौशाम्बी स्थित कड़े धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे.
कुंडा कोतवाली प्रभारी प्रकाश राय ने बताया कि मृतकों में 10 से 14 साल के तीन लड़के और एक लड़की शामिल है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.
ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.