scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश में जारी है गर्मी का प्रकोप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित सूबे के अन्य शहरों में मंगलवार की सुबह तेज धूप निकली. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में वृद्धि होने और गर्म हवाएं चलने की उम्मीद जताई है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित सूबे के अन्य शहरों में मंगलवार की सुबह तेज धूप निकली. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में वृद्धि होने और गर्म हवाएं चलने की उम्मीद जताई है.

मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सूबे में 20 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चल रही हैं, जिससे आने वाले 24 घंटों में तापमान में वृद्धि दर्ज किए जाने की संभावना है.

मंगलवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है. इसके अलावा वाराणसी में न्यूनतम तामपान 20.2 डिग्री सेल्सियस और कानपुर में 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

सोमवार को इलाहाबाद में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि वाराणसी में 39 डिग्री सेल्सियस और कानपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Advertisement
Advertisement