scorecardresearch
 

इंडियन ओवरसीज बैंक शाखाओं की संख्या बढ़ाएगा

इंडियन ओवरसीज बैंक अगले वित्तवर्ष के दौरान देशभर में अपनी शाखाओं की संख्या बढ़ाकर 3,000 और एटीएम की संख्या में भी इतनी ही बढ़ोतरी करने की योजना बना रहा है.

Advertisement
X

इंडियन ओवरसीज बैंक अगले वित्तवर्ष के दौरान देशभर में अपनी शाखाओं की संख्या बढ़ाकर 3,000 और एटीएम की संख्या में भी इतनी ही बढ़ोतरी करने की योजना बना रहा है.

बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एम नरेंद्र ने कहा कि हम अगले वित्तवर्ष तक अपनी वर्तमान 2019 शाखाओं को बढ़ाकर 3,000 करने पर विचार कर रहे हैं. इसके साथ ही एटीएम की संख्या को भी 900 से बढ़ाकर 3,000 करने की योजना है.

उन्होंने कहा कि अपनी विस्तार योजना के तहत बैंक 3,000 नये कर्मचारियों की नियुक्ति करेगा.

नरेन्द्र ने कहा कि 31 दिसंबर 2010 तक बैंक ने 2,25,000 करोड़ रुपये का कारोबार किया है और अगले वित्त वर्ष में इसे बढ़ाकर 2,50,000 करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

बैंक मलेशिया और बर्मा जैसे देशों में अपना संचालन फिर से शुरु कर विदेश में अपना कारोबार बढ़ाएगा. नरेंद्र ने कहा कि हम आंध्र बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ गठबंधन कर मलेशिया में फिर से अपना कारोबार शुरू करेंगे.

Advertisement

सोल और बैंकॉक में कार्यरत आईओबी की योजना खाड़ी देशों में शाखा खोलने की है. इसके साथ ही बैंक अफ्रीका और एशियाई देशों में भी अपने कारोबार का विस्तार करेगा.

Advertisement
Advertisement