उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले में एक छात्रा पर तेजाब डाल दिया गया, जिससे झुलसकर उसकी मृत्यु हो गयी.
पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि सीतापुर जिले के फूलपुर निवासी 21 वर्षीय छात्रा कल कालेज जा गयी लेकिन वापस नहीं लौटी. उन्होंने बताया कि परिजनों ने उसकी तलाश की तो गुरुवार सुबह उसका तेजाब से झुलसा शव बरगदिहा गांव में बरामद किया गया.
विश्वकर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा लगता है कि लड़की पर अत्यधिक तेजाब डाला गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी. पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है.