ग्रेटर नोएडा में जिले के जैतपुर इलाके में मंगलवार को 20 वर्षीय महिला का शव उसके ससुराल में संदिग्ध अवस्था में मिला. पुलिस ने बताया कि दिल्ली निवासी अंशु का छह महीने पहले ही विरेन्द्र से विवाह हुआ था.
पुलिस ने बताया कि अंशु का शव मंगलवार सुबह छत से लटकता मिला. उसके हाथ पर जख्म के निशान थे. अंशु के रिश्तेदारों का आरोप है कि विरेन्द्र और उसके परिवार ने दहेज के लिए उसकी हत्या की है.
पुलिस ने बताया कि महिला के रिश्तेदार की शिकायत के आधार पर विरेन्द्र सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.