ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके से तीन अफगान नागरिकों को कथित तौर पर बिना उचित दस्तावेज के देश में रहने के आरोप में मंगलवार शाम गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में बताया कि काबुल निवासी हिदायत उल्ला, फिरोज और समिउल्ला अपना पासपोर्ट और वीजा नहीं दिखा सके. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि इनमें से दो दिल्ली में जबकि एक ग्रेटर नोएडा के अल्फा सेक्टर में रहता था. पुलिस ने बताया कि तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.