उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में घिरे एक डॉक्टर ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी.
डॉक्टर के परिवार वालों का कहना है कि उन पर लगे आरोप रंजिश में लगाए गए थे. मरेठ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीयूएमएम डॉक्टर टीपी नगर के चैहापुरी नई बस्ती इलाके के निवासी चंद्रपाल सिंह पर गुरुवार को इलाके की रहने वाली एक 13 साल की किशोरी ने घर में घुसकर दुष्कर्म करने की कोशिश का आरोप लगाया था.
किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी. उनको पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था.
बताया जाता है कि आरोप लगने के बाद गुरुवार देर शाम डॉक्टर ने शिवपुरम रेलवे लाइप पर ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद डॉक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दूसरी ओर, डॉक्टर के परिवार वालों का कहना है कि सभासद के चुनाव की रंजिश के चलते डॉक्टर पर झूठा आरोप लगाया गया था. इसी आरोप से परेशान होकर डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली.