ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में टीआरएस ने बढ़त बना ली है. टीआरएस 62 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं बीजेपी ने भी चुनाव में अपना परचम लहराया है. बीजेपी बाजीगर बनकर उभरी है. बीजेपी ने 43 सीटों पर जमाया कब्जा. सत्तारूढ़ टीआरएस नेता कलवाकुन्तल कविता ने जीएचएमसी चुनाव के परिणाम को लेकर आज तक से बातचीत की है. के कविता ने कहा कि 4 से बीजेपी 43 पहुंच गई है, ये अच्छा है. बीजेपी कार्यकर्ता को ऊर्जा मिल सकती है लेकिन ये ऊर्जा यहीं तक रहेगा. आगे तेलंगाना में जो चुनाव में होगा उसमें हम उन्हें विफल कर देंगे. तेलंगाना में सरकार नहीं बनाने नहीं देंगे. देखें वीडियो.
BJP emerged as an illusionist in Greater Hyderabad Municipal Corporation polls. AIMIM at third, TRS leads. AIMIM won 43 seats and TRS 62. In the 2016 polls, BJP won only 3 seats but in 2020 BJP's vociferous campaign helped them. TRS leader Kalavakuntal Kavitha speaks to Aaj Tak exclusively over the election results. K Kavitha reacts to BJP's powerful performance. Watch the video to know more.