scorecardresearch
 

हैदराबाद के MLC चुनाव में इस बार ओवैसी की पार्टी बनाम BJP, कांग्रेस-BRS ने नहीं उतारे उम्मीदवार, वोटिंग जारी

हैदराबाद लोकल अथॉरिटीज की विधान परिषद सीट के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी और बीजेपी के बीच सीधी फाइट है. इस सीट के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. नतीजे 25 अप्रैल को आएंगे.

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी, जेपी नड्डा (फाइल फोटो)
असदुद्दीन ओवैसी, जेपी नड्डा (फाइल फोटो)

तेलंगाना में आज विधान परिषद की एक सीट के लिए मतदान हो रहा है. हैदराबाद लोकल अथॉरिटीज सीट के लिए ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के मुख्यालय में मतदान हो रहा है. वोटों की गिनती 25 अप्रैल को होगी. हैदराबाद के एमएलसी चुनाव में रोचक पहलू ये है कि इस बार सत्ताधारी दल और विधानसभा चुनाव तक सत्ता में रही पार्टी, दोनों ने ही उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. इस चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के उम्मीदवार का मुकाबला है.

ओवैसी की पार्टी को कांग्रेस का साथ!

जीएचसी की एमएलसी सीट के लिए चुनाव में सत्ताधारी कांग्रेस असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का समर्थन कर रही है. जीएचसी की विधान परिषद सीट पर पहले एआईएमआईएम-कांग्रेस और फिर बीआरएस-कांग्रेस का कब्जा रहा है. कांग्रेस पिछली दो बार में ये सीट कभी नहीं जीती लेकिन जीतने वाले उम्मीदवारों की जीत में पार्टी का रोल रहा.

इस बार सूबे की सत्ता पर काबिज कांग्रेस के उम्मीदवार उतारने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन पार्टी ने चुनाव मैदान से दूरी बना ली और उसके ओवैसी की पार्टी का समर्थन की बातें भी कही जा रही थीं. हालांकि, तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष बी महेश कुमार गौड़ ने ओवैसी की पार्टी के समर्थन से इनकार किया था.

112 मतदाता डालेंगे वोट

जीएचएमसी की एमएलसी सीट के लिए हो रहे चुनाव में कुल 112 मतदाता हैं. राजनीतिक पार्टियों के लिहाज से देखें तो ओवैसी की पार्टी के पास सबसे अधिक संख्याबल है. एआईएमआईएम के पास 49 वोट हैं. बीजेपी के पास 25 और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के पास 24 सदस्य हैं. कांग्रेस और उसका समर्थन कर रहे सदस्यों की संख्या 14 है. इस चुनाव में अगर सौ फीसदी वोट पोल होते हैं तो जीत सुनिश्चित करने के लिए 57 वोट की जरूरत होगी. इतना संख्याबल एआईएमआईएम और बीजेपी में से किसी के पास नहीं है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: तेलंगाना में अब SC सब-कैटेगरी को भी मिलेगा आरक्षण, SC के फैसले को लागू करने वाला दूसरा राज्य बना

दूसरी परिस्थिति में अगर कांग्रेस, उसके समर्थक और बीआरएस मतदान से दूरी बना लेते हैं तो कुल 74 वोट पोल होंगे. ऐसे में जीत सुनिश्चित करने के लिए 37 वोट की जरूरत होगी. ओवैसी की पार्टी के पास 49 वोट हैं और उसके उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित हो जाएगी. शायद यही वजह है कि बीजेपी के नेता बीआरएस और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उम्मीदवार नहीं उतारकर ओवैसी की पार्टी की मदद करने के आरोप लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: वक्फ कानून पर ओवैसी का बड़ा ऐलान, बोले- किसानों जैसा जन आंदोलन करके कानून वापस कराएंगे

किस दल से उम्मीदवार कौन

जीएचएमसी सीट से एमएलसी के चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने मिर्जा रियाजुल हसन इफेंडी को चुनाव मैदान में उतारा है. एआईएमआईएम उम्मीदवार इफेंडी का मुकाबला बीजेपी के डॉक्टर एन गौतम राव से है. गौरतलब है कि इस सीट से फिलहाल एमएस प्रभाकर एमएलसी हैं. एमएस प्रभाकर का कार्यकाल 29 अप्रैल को समाप्त हो रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement