scorecardresearch
 

जूनियर ओवैसी का राहुल को जवाब- दादी इंदिरा से पूछिए हमारा इतिहास

अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी को अपनी दादी इंदिरा गांधी की समाधि पर जाना चाहिए और उनसे पूछना चाहिए कि वह 1984 में दारुस्सलाम क्यों आई थीं.

Advertisement
X
AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी  (फोटो क्रेडिट- ट्विटर)
AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी (फोटो क्रेडिट- ट्विटर)

तेलंगाना में नजदीक आती मतदान की तारीख ने सियासी पारा बढ़ा दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का इतिहास जानना है तो आप अपनी दादी इंदिरा गांधी की समाधि पर जाइए और उनसे पूछिए.

AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई और विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी ने नामपल्ली में रोड शो के दौरान कहा कि हमारी पार्टी का इतिहास जानने के लिए राहुल गांधी को अपनी दादी इंदिरा गांधी की समाधि पर जाना चाहिए और उनसे पूछना चाहिए कि वह 1984 में दारुस्सलाम क्यों आई थीं. दारूस्सलाम AIMIM का पार्टी मुख्यालय है.

इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि राहुल गांधी एक टूरिस्ट की तरह तेलंगाना का दौरा कर रहे हैं और जनेऊधारी राहुल हमारा दर्द कभी नहीं समझ पाएंगे.

Advertisement

AIMIM नहीं चाहती है कि बीजेपी हारे: राहुल

दरअसल, राहुल गांधी ने नामपल्ली में रैली के दौरान कहा था कि टीआरएस और AIMIM चाहती हैं कि बीजेपी की सरकार बने. दोनों पार्टियां यह नहीं चाहती है कि कांग्रेस बीजेपी को शिकस्त दें और केंद्र में सत्ता परिवर्तन हो.

7 दिसंबर को मतदान

आपको बता दें कि 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा को लेकर 7 दिसंबर को मतदान होने हैं. इस चुनाव में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की पार्टी टीआरएस और बीजेपी अकेले चुनाव लड़ रही है. जबकि केसीआर के खिलाफ  प्रजाकुटमी नाम से चार दलों का गठबंधन मैदान में है.

Advertisement
Advertisement