scorecardresearch
 

तेलंगाना में आफत बनी बारिश, 4 दिनों में 29 लोगों की हुई मौत, 29 जिले बुरी तरह बाढ़ से प्रभावित

तेलंगाना में लगातार बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. बीते चार दिनों में बारिश और इससे संबंधित दिक्कतों की वजह से 29 लोगों की मौत हो गई है जबकि राज्य के 29 जिलों में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. सीएम रेवंत रेड्डी ने ऐसे सभी जिलों को तत्काल 3-3 करोड़ रुपये की राशि जारी की है ताकि वो राहत और बचाव कार्य कर सकें.

Advertisement
X
तेलंगाना में बारिश से भारी तबाही
तेलंगाना में बारिश से भारी तबाही

तेलंगाना में बारिश लोगों के लिए बड़ी आफत बन गई है. एक अधिकारी ने कहा कि तेलंगाना में हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ में 29 लोगों की जान चली गई है.

राज्य की मुख्य सचिव शांति कुमारी ने कहा कि 31 अगस्त से 3 सितंबर के बीच दर्ज की गई बारिश के दौरान राज्य के 33 में से 29 जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है.

उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित जिलों को राहत कार्य चलाने के लिए तीन-तीन करोड़ रुपये जारी किए जा रहे हैं. वरिष्ठ अधिकारी ने जिला कलेक्टरों के साथ टेली कांफ्रेंस के बाद कहा कि सोमवार दोपहर से पहले भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान पर जिलों को विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक मुख्य सचिव ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के परिजनों को अनुग्रह राशि दी जाएगी और जिला कलेक्टरों से जान गंवाने वाले 29 लोगों का विवरण भेजने को कहा गया है.

रेवंत रेड्डी बाढ़ के हालातों पर करेंगे मीटिंग

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी राहत और पुनर्वास उपायों पर विचार-विमर्श करने के लिए सोमवार को एक बैठक करेंगे. राज्य सरकार ने प्रारंभिक अनुमान के अनुसार बारिश और बाढ़ के कारण 5,438 करोड़ रुपये का नुकसान बताया है.

आंध्र प्रदेश भी बाढ़ से प्रभावित

बता दें कि सिर्फ तेलंगाना ही नहीं आंध्र प्रदेश में भी पिछले दो दिनों के अंदर हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. आंध्र प्रदेश में 17 हजार लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. बारिश से जुड़ी घटनाओं में 8 लोगों की जान जा चुकी है. 

इन हालातों के बीच आंध्र-तेलंगाना सीमा के पास गरिकापाडु में पालेरू पुल को भारी नुकसान पहुंचा है. पुल का एक हिस्सा बहने के कारण नेशनल हाइवे पर यातायात बाधित हो गया है, जिसके कारण कई लागों को सड़क पर सोकर रात बितानी पड़ रही है. 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement