scorecardresearch
 

जिम्बाव्वे: राष्ट्रपति मुगाबे की सत्ता को हुए 30 साल

जिंबाव्वे में राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे की सत्ता ने आज अपने 30 साल पूरे कर लिए. मुगाबे ने देश की सत्ता 1980 में संभाली थी.

Advertisement
X

जिंबाव्वे में राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे की सत्ता ने आज अपने 30 साल पूरे कर लिए. मुगाबे ने देश की सत्ता 1980 में संभाली थी.

सत्ता के तीन दशक बाद देश राजनीतिक गतिरोध और गिरती अर्थव्यवस्था के दौर से गुजर रहा है. देश में सस्ते सनग्लास बेचने वाले गारांडे की डूबती अर्थव्यवस्था के दौर में नौकरी चली गई. गारांडे देश के गिरते हालातों के लिए मुगाबे को जिम्मेदार मानते हैं.

जिम्बाव्वे में मुगाबे की सार्वजनिक तौर पर निंदा करना एक अपराध माना जाता है. अदालतों में इस संबंध में कई मामले लंबित हैं. गारांडे ने कहा ‘‘समय आ गया है कि अब वे सेवानिवृत हो जाएं.’’

Advertisement
Advertisement