scorecardresearch
 

बंगलुरू: शराब के नशे में महिला ने पुलिसकर्मी से की जबरदस्ती

नशे में झूम रही महिला ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही थी और लगातार मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को गालियां दे रही थी.

Advertisement
X

शराब पीकर गाड़ी चला रही एक महिला ने रोके जाने पर ऐसा कारनामा किया जिसे जानकर हर कोई दंग है. बंगलुरू के कोरामंगला इलाके में चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने जब महिला को रोका तो उसने न सिर्फ कॉन्स्टेबल के साथ जबरदस्ती की बल्कि मौके से भागने की कोशिश भी की.

कोरामंगला इलाके में ही रहने वाली महिला नशे में धुत होकर स्कूटी चला रही थी. उसकी हालत देखकर ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल ने विल्सन गार्डन के पास उसे रोका और एल्कोहल टेस्ट कराने के लिए कहा लेकिन महिला ने मना कर दिया. नशे में झूम रही महिला ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही थी और लगातार मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को गालियां दे रही थी.

चाभी छीनकर भागने लगी महिला
पुलिसकर्मियों ने प्रक्रिया के तहत महिला की स्कूटी से चाभी निकाल ली और उसे एल्कोहल टेस्ट कराने के लिए कहा लेकिन फिर भी वह ठुकराती रही. शहर में बढ़ रहे ऐसे मामलों को देखते हुए पुलिस हर जगह वीडियोग्राफी भी करवा रही है. इस वाकये के दौरान भी रिकॉर्डिंग कर रहे पुलिसकर्मी को महिला के गुस्से का शिकार होना पड़ा. आखिरकार किसी तरह जब वह एल्कोहल टेस्ट के लिए राजी हुई तो मीटर रीडिंग 160mg/100ml थी, जो कि निर्धारित सीमा से ज्यादा है. जिस दौरान पुलिस कागजी कार्रवाई पूरी कर रही थी, महिला ने स्कूटी की चाभी छीन ली और वहां से भागने की कोशिश की.

Advertisement

इस साल सामने आए 75 ऐसे मामले
महिला वहां से कुछ ही मीटर जा सकी तभी पुलिस ने उसे नशे में गाड़ी चलाने, सरकारी काम में बाधा डालने, सार्वजनिक जगह पर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. घटना के वक्त मौके पर एक महिला कॉन्स्टेबल समेत कुल 8 पुलिसकर्मी थे. ACP ट्रैफिक एम.ए. सलीम ने बताया कि इस साल करीब 75 ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें मौखिक और शारीरिक वार किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement