एनडीए की प्रमुख सहयोगी पार्टी शिवसेना की बीजेपी से नाराजगी खत्म नहीं हो रही. बीते कुछ दिनों में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे कई बार बीजेपी और उसके नेताओं के लिए तल्ख शब्दों का प्रयोग कर चुके हैं. उद्धव ठाकरे का पार्टी के मुखपत्र सामना में छपा नया बयान फिर से सहयोगी बीजेपी की समस्या बढ़ा सकता है.
जबरदस्ती कोई नहीं कर सकता
सामना मे छपे उद्धव ठाकरे के ताजा इंटरव्यू में ठाकरे ने वेज तथा नॉन वेज खाने के मु्द्दे पर अपनी बात रखी है. अक्सर जबरदस्ती करने के लिए जाने जाने वाले ठाकरे ने इस इंटरव्यू में साफ किया है कि कोई भी किसी से जबरदस्ती नहीं कर सकता. ठाकरे ने कहा, 'मैं खूद नॉनवेज खाता हूं और अगर कोई मुझपे वेज खाने की जबरदस्ती करे तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा. शिवसेना हमेशा मराठी मानुष के हित की ही बात करेगी.'
कश्मीर जीतकर दिखाएं
इसी इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के नेताओं के लिए भी संदेश दिया है कि उनके द्वारा हर चुनाव में अपने दम पर सत्ता में आने के दावों से भी वे नाखुश हैं. ठाकरे ने कहा, 'अगर वे अपने बलबूते सत्ता लाने की बात करते हैं तो उसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन उन्हें यही बात कश्मीर में भी करनी चाहिये.'