फिल्म 'मिडनाइट चिल्ड्रेन' के प्रमोशन में जुटे मशहूर लेखक सलमान रुश्दी ने कांग्रेस के नए उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब दिल्ली में गैंगरेप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे थे उस समय वो (राहुल गांधी) कहां थे?
बुकर पुरस्कार विजेता किताब 'मिडनाइट चिल्ड्रेन' पर इसी नाम से फिल्म निर्देशिका दीपा मेहता ने फिल्म बनाई है. 'मिडनाइट चिल्ड्रेन' किताब के लेखक सलमान रुश्दी ने कहा कि ऐसा माना जा रहा था कि भारत में इस फिल्म के लिए डिस्ट्रीब्यूटर मिलने में दिक्कत होगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
राहुल गांधी के कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद पर आसीन होने के बारे में रुश्दी ने कहा, 'सच तो ये है कि मुझे लगता है कि राहुल गांधी 'ब्लैंक स्लेट' जैसे हैं. ये देखना अहम होगा कि इस ब्लैंक स्लेट पर क्या लिखा जाता है. वो भारत को बदलने की बात करते हैं लेकिन जब दिल्ली में गैंगरेप के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे थे उस समय राहुल गांधी कहां थे?'
नरेंद्र मोदी के बारे में जब दीपा मेहता और सलमान रुश्दी से पूछा गया तो दीपा मेहता ने कहा, 'देश गोधरा कांड को भूल गया है, क्या ऐसा है?' वहीं रुश्दी ने कहा, 'मैं गोधरा के बारे में नहीं भूला हूं. इसके लिए जो लोग जिम्मेदार थे उन्हें पकड़ा नहीं गया. भारतीय राजनीति में बढ़ती तानाशाही को देखकर मुझे चिंता हो रही है.'