scorecardresearch
 

हम सकारात्मक राजनीति करेंगेः राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला. कार्यभार संभालने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हम सकारात्मक राजनीति करेंगे और देश में बदलाव लाने के लिए काम करेंगे.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

नवनियुक्त कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि वह 'नकारात्मक राजनीति' को कम करने और 'सकारात्मक राजनीति' को बढ़ावा देने की कोशिश करेंगे.

24 अकबर रोड पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि वह चाहते हैं कि कांग्रेस ऐसी पार्टी हो जहां अधिक से अधिक लोगों की पहुंच हो.

उन्होंने कहा कि राजनीतिक चर्चाओं में हमेशा आपसी लड़ाई और नकारात्मकता दिखती है, इसे कम करने की जरूरत है. राहुल गांधी ने कहा, 'मैं नकारात्मक राजनीति में नहीं पड़ना चाहता. सकारात्मक राजनीति करना चाहता हूं मैं. यही वह चीज है जो देश को आगे ले जाएगी.'

राहुल ने कहा, 'हम एक अभुतपूर्व राष्ट्र हैं और यह राष्ट्र कई आश्चर्यजनक चीजें कर सकता है. मैंने महसूस किया है कि चर्चाओं में नकारात्मकता अधिक है जबकि हर दिन कई सकारात्मक राजनीति भी होती है. कई युवा यह बदलाव ला रहे हैं.'

Advertisement
Advertisement