कोरोना वायरस के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में बंद जैसे हालात पैदा हो गए हैं. महाराष्ट्र ने जहां चार शहरों में लॉकडाउन का ऐलान किया है वहीं दिल्ली में सभी मॉल्स, सैलून, रेस्तरां, सिनेमा हॉल आदि बंद कर दिए हैं. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च का जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है. इस बीच, पश्चिम बंगाल सरकार ने अंतरराज्यीय बस सेवाएं रद्द कर दी हैं.
ममता ने किया जनता कर्फ्यू का समर्थन
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है. ममता बनर्जी ने कहा कि जो लोग विदेश से आ रहे हैं वो खुद बखुद 15 दिनों के लिए क्वारनटीन हो जाएं, अन्यथा प्रशासन को ऐसा करना पड़ेगा. ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने पीएम को अपील की है कि राज्य में आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द किया जाना चाहिए. सीएम ने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग मास्क पहने और कुछ कुछ अंतराल पर हाथ धोते रहें.
पढ़ें- कोरोना से लड़ने को तैयार FMCG कंपनियां, सस्ती हुईं आपकी जरूरत की चीजें
बंगाल में कोरोना के 3 पॉजिटिव केस
पश्चिम बंगाल में कोरोना के तीन मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद पश्चिम बंगाल सरकार इस मामले में लगातार सावधानी बरत रही है. पश्चिम बंगाल में कोरोना का तीसरा मामला हावड़ा के उत्तरी 24 परगना का है. यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी. कोविड-19 से संक्रमित पाई गई महिला की उम्र 20 वर्ष के आसपास है. वह 15 मार्च को स्कॉटलैंड से आई थी. उसे राज्य के संक्रामक रोगों का इलाज करने वाले अस्पताल आईडी हॉस्पिटल बेलियाघाट के एक अलग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
पढ़ें- वसुंधरा राजे का भी कोरोना टेस्ट निगेटिव, कनिका संग पार्टी में थीं मौजूद
स्कॉटलैंड से आई थी युवती
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने कहा कि उसके परिवार के सदस्यों को घर से बाहर न निकलने के लिए कहा गया है. महिला के परिवार के अनुसार, वह स्कॉटलैंड से लौटने के बाद से ही घर में अलग-थलग थी. हालांकि, उसे खांसी और बुखार हो गया और गुरुवार को आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया.