scorecardresearch
 

उत्तरी राज्यों में धूल भरी आंधी का अलर्ट, दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हैं वजह

2 मई की रात कुदरत के कहर ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा का ऐसे जख्मी किया जिसमें सवा-सौ से भी ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

Advertisement
X
आंधी-तूफान की आशंका (Getty Images) (File Pic)
आंधी-तूफान की आशंका (Getty Images) (File Pic)

आंधी-तूफान और तेज बारिश की आशंका को देखते हुए पूरे उत्तर भारत में अलर्ट जारी कर दिया गया है. देश के कुल 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में अलर्ट जारी है, मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटों में कुदरत कहर बरपा सकता है. गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों में आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है. इस बीच चंडीगढ़ में बारिश शुरू हो गई है.

चंडीगढ़ में बारिश

समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, चंडीगढ़ व आसपास के इलाकों में सोमवार तड़के झमाझम बारिश हुई जबकि मौसम विभाग द्वारा तूफान की चेतावनी जारी किए जाने के बाद पंजाब और हरियाणा प्रशासन हाई अलर्ट पर है.

इन राज्यों में हाई-अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. अधिकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी गरज-बरज के साथ बारिश हो सकती है.

Advertisement

पूर्वोत्तर का था मौसम विभाग का अनुमान, उत्तरी राज्यों में तबाही मचा गया तूफान

इस कारण हुआ ऐसा मौसम

मौसम विभाग के DDGM देवेंद्र प्रधान के मुताबिक, मौसम विभाग की ओर से हरियाणा को स्कूल बंद करने की सलाह नहीं दी गई थी. हालांकि, अगले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर में बारिश आ सकती है. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में लगातार दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण ऐसा मौसम हो रहा है. उन्होंने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में अगले 48 घंटों में तेज बारिश हो सकती है. उनका कहना है कि उत्तरी इलाकों धूलभरी आंधी भी चल सकती है.

2 मई को कुदरत ने मचाई थी तबाही

2 मई की रात कुदरत के कहर ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में भारी तबाही मचाई. करीब 130 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. मई के पहले सप्ताह में मौसम की ऐसी मनमानी से हर कोई डरा सहमा है. हरियाणा में मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने अगले 7 और 8 मई को राज्य के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

एनसीआर में भी है अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर भारत, उत्तर पूर्व और दक्षिण भारत के 13 राज्यों के लोगों को खासतौर पर सतर्क रहने को कहा है. यहां भारी बारिश के साथ तेज तूफान का खतरा है, ओलावृष्टि भी खेतों में लगी फसल के लिए तबाही ला सकती है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए 8 मई तक की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली-एनसीआर में भी आज और 8 मई को 50 किलोमीटर प्रति घंटे से भी तेज रफ्तार से आंधी और बारिश की आशंका है.

Advertisement

उत्तर-पूर्व राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश और दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन मजबूती पकड़ चुका है. इसी वजह से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले 24 से 48 घंटों में मौसम करवट लेगा. हरियाणा सरकार ने तो एहतियातन सभी सरकारी और निजी स्कूलों को आज और 8 मई तक के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है.

उधर उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में तो बर्फबारी और बारिश ने दस्तक भी दे दी है. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा तो लिया है लेकिन भारी बारिश से हालात अब ज्यादा बिगड़ सकते हैं.

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाके में 17 जिलों को सावधान किया गया है. जिसमें दिल्ली से सटे गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिले भी शामिल हैं. कई जिलों में पुलिस ने मुनादी करके लोगों से अपने अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है.

Advertisement
Advertisement