राजस्थान में विपक्ष की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थक विधायकों की राजनाथ सिंह से बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद राजनाथ ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया जबकि वसुंधरा समर्थक विधायक अब लालकृष्ण आडवाणी से मिलने पहुंच गए है.
वसुंधरा को पार्टी प्रमुख बनाए रखने की मांग
वसुंधरा राजे को नेता विपक्ष बनाए रखने की मांग कर रहे दो दर्जन विधायक पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की. दरअसल राजस्थान में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी कोरग्रुप की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ओम माथुर ने इस्तीफा दे दिया था.
आरएसएस ने संगठन महामंत्री प्रकाश चंद्र को भी राजस्थान से हटा लिया. गुरुवार को ही पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने वसुधंरा को इस्तीफा देने का निर्देश दिया था लेकिन वसुंधरा ने इस्तीफे से इनकार कर दिया.