scorecardresearch
 

जनता से सीधे जुड़ेगी योगी सरकार, बना रही सोशल मीडिया हब

सोशल मीडिया के जरिए योगी सरकार अपने कार्यक्रमों अपनी उपलब्धियों को सीधे जनता तक पहुंचाएगी. सोशल मीडिया के इस दफ्तर में कुल 12 लोग काम करेंगे जिन्हें इनफार्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री की तरफ से लगाया गया है.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कामकाज को जनता तक ले जाने के लिए सीधे सोशल मीडिया का रुख करने का फैसला किया है. इसके लिए बकायदा मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन में सोशल मीडिया के लिए एक वॉर रूम बनाया गया है.

सोशल मीडिया के जरिए योगी सरकार अपने कार्यक्रमों अपनी उपलब्धियों को सीधे जनता तक पहुंचाएगी. सोशल मीडिया के इस दफ्तर में कुल 12 लोग काम करेंगे जिन्हें इनफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री की तरफ से लगाया गया है.

इस पर होने वाले खर्च को योगी सरकार खुद वहन करेगी. यह सभी लोग योगी के कामकाज का प्रचार करेंगे, योगी सरकार की योजनाओं को ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से आम लोगों के बीच ले जाएंगे.

हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे कार्यशाला की शुरुआत की थी और इसे सत्य का सारथी करार दिया था. योगी के करीबी लोगों के मुताबिक सोशल मीडिया पर फैल रही गलत और भ्रामक खबरों का जवाब ये सोशल मीडिया हब होगा.  

Advertisement

दरअसल योगी सरकार को लगता है उनके खिलाफ एक वर्ग लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है उसका जवाब देने के लिए सरकार अपने संसाधनों से सोशल मीडिया को मजबूत करने का फैसला लिया है, ताकि लोगों तक सच्चाई पंहुच सके.

Advertisement
Advertisement