जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए अमेरिकी सांसद जॉर्ज होल्डिंग ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. अमेरिकी सांसद ने गुरुवार को कहा कि क्षेत्र में लंबे समय तक स्थिरता बनाए रखने के लिए यह एक अच्छा फैसला था और इसकी सराहना होनी चाहिए. नॉर्थ कैरोलाइना की दूसरी कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट से सांसद जॉर्ज होल्डिंग ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग बेहतर डिजर्व करते हैं और क्षेत्र में शांति और स्थिरता की जरूरत है.
उन्होंने कहा, "हमने देखा कि भारत की संसद ने उन प्रावधानों को हटा दिया जो राज्य के आर्थिक विकास में बाधा बन रहे थे. कश्मीर धारा 370 द्वारा शासित किया जाता था, जो कि एक आउटडेटेड लॉ था. जम्मू कश्मीर के लोग बेहतर डिजर्व करते हैं और पीएम नरेंद्र मोदी ने सही कदम उठाए."
US Congressman lauds PM Modi for Article 370 move, says J-K should have long-term peace, stability
Read @ANI Story | https://t.co/vmt4RLlAS7 pic.twitter.com/hIBHPnk0fW
— ANI Digital (@ani_digital) November 1, 2019 >
इसके अलावा जॉर्ज होल्डिंग ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों ने पोस्टर लगाकर लोगों को चेतावनी दी. ये आतंकी संगठन सीमा पार से आतंकवाद फैला रहे हैं और आम लोगों और बच्चों पर हमलों को अंजाम दे चुके हैं." उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में आतंकियों ने प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया.
बता दें हाल ही में यूरोपीय सांसदों के एक डेलिगेशन ने कश्मीर का दौरा किया. यूरोपीय सांसदों ने कहा कि कश्मीर के लोग शांति चाहते हैं. 370 भारत का अंदरूनी मसला है. इसके अलावा यूरोपीय सांसदों ने आतंक के खिलाफ एकजुटता दिखाई.