केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि देश में अगर कोई असहिष्णुता का सबसे ज्यादा शिकार हुआ है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. आज तक के खास कार्यक्रम में सीधी बात में एंकर श्वेता सिंह ने जब उनसे पूछा कि आज भी बीजेपी को कई दल अछूत समझते हैं और उनके साथ चलने में परहेज करते हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे इस बात से सहमत हैं कि भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी सबसे ज्यादा असहिष्णुता के शिकार हुए हैं.
नकवी ने कहा, "ये जो अछूत की बात है...इस पार्टी को मत छुओ, ये साम्प्रदायिक पार्टी है...ये एंटी मुस्लिम पार्टी है...तो ये शुद्ध रूप से असहिष्णुता है." आगे उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जब नरेंद्र मोदी जी ने सरकार बनाई तो 17 से 18 प्रतिशत मुसलमानों ने उन्हें वोट दिया...क्योंकि मैं चुनाव प्रबंधन का इंचार्ज था...इलेक्शन के प्रबंधन और व्यवस्था को मैं देख रहा हूं." केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 30 प्रतिशत से ज्यादा मुसलमान विकास के मसौदे और विश्वास के मसौदे पर वोट करेगा."
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश में कहीं भी साम्प्रदायिकता और असहिष्णुता नहीं है, उन्होंने कहा कि देश के डीएनए में सेकुलरिज्म है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश का मुसलमान भी चाहता है कि राम मंदिर का मुद्दा जल्द से जल्द सुलझे. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज भी चाहता है कि इस मुद्दे का समाधान बिना देर के हो. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण का विरोधी भी कोई नहीं है.तीन तलाक धर्म से जुड़ा मुद्दा नहीं है: @naqvimukhtar #SeedhiBaat
Live: https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/kudYybqsPC
— आज तक (@aajtak) January 20, 2019
बीजेपी के मुस्लिम चेहरे के रूप में फेमस नकवी ने कहा कि आदर्श स्थिति तो ये रहती कि बातचीत के माध्यम से इसका समाधान हो जाता. उन्होंने कहा कि इस बावत बीजेपी ने कोशिश भी की लेकिन कामयाबी नहीं मिली. नकवी ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि कोर्ट जल्द इस मुद्दे का समाधान करेगी, लेकिन कोर्ट अपने तरीके से काम कर रही है.
देखिए 'राम मंदिर निर्माण' पर क्या बोले @naqvimukhtar #SeedhiBaat
Live: https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/KKsO7vNpej
— आज तक (@aajtak) January 20, 2019
नकवी ने उम्मीद जताई कि सुप्रीम कोर्ट जल्द इस मामले का समाधान करेगी. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण वहां होना चाहिए और होगा. कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वो रूम में टोपी और रोड तिलक की पॉलिटिक्स कर रही है. नकवी ने कहा कि लेकिन कांग्रेस जनता को गुमराह करने में कामयाब नहीं होगी.