कोरोना महामारी की वजह से देश में लॉकडाउन है. इस दौरान दूसरे देशों में कई भारतीय फंसे हुए हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस (एआईई) का पहला विमान कोच्चि से अबू धाबी पहुंच गया है. आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गैस लीक हादसे से आज हर कोई दहल गया. वहीं अब देश के दूसरे कोने से गैस लीक की घटना सामने आई है, जिसमें सात मजदूर झुलस गए. एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जून के महीने में कोरोना वायरस के मामले सबसे ज्यादा होंगे. पढ़ें गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें.
1. UAE में फंसे भारतीय आज पहुंचेंगे स्वदेश, अबू धाबी पहुंचा पहला विमान
कोरोना महामारी की वजह से देश में लॉकडाउन है. इस दौरान दूसरे देशों में कई भारतीय फंसे हुए हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस (एआईई) का पहला विमान कोच्चि से अबू धाबी पहुंच गया है. भारतीय राजदूत पवन कपूर ने इस दौरान एयरपोर्ट पर कोच्चि जाने वाले यात्रियों से बात की. उन्होंने बताया कि फंसे हुए भारतीय नागरिकों को आज स्वदेश भेजा जा रहा है. यह विमान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में फंसे भारतीय नागरिकों को लाने के लिए गुरुवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर कोचीन इंटरनैशनल एयरपोर्ट से (CIL) से रवाना हुआ.
2. विशाखापट्टनम के बाद अब छत्तीसगढ़ की पेपर मिल में गैस लीक, 7 मजदूर झुलसे
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गैस लीक हादसे से आज हर कोई दहल गया. वहीं अब देश के दूसरे कोने से गैस लीक की घटना सामने आई है, जिसमें सात मजदूर झुलस गए. घटना के बाद मजदूरों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक पेपर मिल में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. पेपर मिल में क्लोरीन गैस पाइप-लाइन फटने से हादसा हुआ.
3. आधी रात में गैस लीक और चारों ओर तबाही का मंजर, जानें- विशाखापट्टनम हादसे पर 10 बड़े अपडेट
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गुरुवार तड़के एक केमिकल यूनिट में गैस रिसाव होने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है 20 से ज्यादा लोग गंभीर हैं. इस हादसे में करीब 150 बच्चों सहित 300 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है. उनमें से ज्यादातर ठीक भी हो रहे हैं. यहां जानें घटना से जुड़े अब तक के 10 बड़े अपडेट्स. विशाखापट्टनम में गुरुवार तड़के लगभग 2.30 बजे गैस रिसाव शुरू हुआ. उस वक्त लोग गहरी नींद में थे और उन्हें सांस लेने में भारी दिक्कत महसूस हुई.
4. एम्स डायरेक्टर बोले- कोरोना के साथ ही जीना होगा, जून में आएंगे सबसे ज्यादा केस
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जून के महीने में कोरोना वायरस के मामले सबसे ज्यादा होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का फायदा मिला है और लॉकडाउन में कोरोना के केस ज्यादा नहीं बढ़े. एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने आजतक से खास बातचीत में कहा, 'जिस तरीके से ट्रेंड दिख रहा है, कोरोना के केस जून में पीक पर होंगे. हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि बीमारी एक बार में ही खत्म हो जाएगी. हमें कोरोना के साथ जीना होगा. धीरे-धीरे कोरोना के मामलों में कमी आएगी.'
5. कैसे हुआ विशाखापट्टनम गैस लीक हादसा? शुरुआती जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
विशाखापट्टनम गैस लीक हादसे में मरने वालों आंकड़ा बढ़कर 10 हो गया है. शुरुआती जांच रिपोर्ट में पता चला कि गैस वॉल्व में दिक्कत के कारण हादसा हुआ. गुरुवार सुबह 2.30 बजे गैस वॉल्व खराब हो गया और जहरीली गैस लीक कर गई. फिलहाल, यह शुरुआती जांच रिपोर्ट है. अभी अधिकारियों की पूरी टीम मामले की जांच करेगी.