scorecardresearch
 

NewsWrap: शराब की तस्करी पड़ेगी महंगी, पढ़ें बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में भारी इजाफा किया है. दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान के सोशल मीडिया पर लिखे गये विवादित पोस्ट का मामला अब दिल्ली हाई कोर्ट तक पहुंच गया है. पढ़ें बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
X
देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस (तस्वीर-PTI)
देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस (तस्वीर-PTI)

केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में भारी इजाफा किया है. कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देश में लड़ाई जारी है. भारत में भी अन्य देशों की तरह लॉक डाउन लागू है. इसी बीच सरकार ने ग्रीन और ऑरेंज जोन समेत रेड जोन के कुछ इलाकों में शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी है. पढ़ें बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

1. जफरुल इस्लाम खान का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, पद से हटाने की मांग

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान के सोशल मीडिया पर लिखे गये विवादित पोस्ट का मामला अब दिल्ली हाई कोर्ट तक पहुंच गया है. जफरुल इस्लाम खान को उनके पद से हटाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है, यह याचिका वकील अलख आलोक श्रीवास्तव की तरफ से दाखिल की गई है. इस याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट 11 मई को सुनवाई करेगा.

2. नोएडा में स्मार्टफोन यूजर के लिए आरोग्य सेतु ऐप जरूरी, नहीं तो होगी कार्रवाई

Advertisement

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देश में लड़ाई जारी है. इस बीच लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत होने के साथ ही आम लोगों को कुछ राहतें मिलनी भी शुरू हो गई हैं. इस बीच गौतमबुद्ध नगर में सख्ती जारी है, अभी ये जिला रेड ज़ोन में है. ऐसे में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है. रेड ज़ोन में होने के कारण जो भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, उनके फोन में आरोग्य सेतु ऐप का होना जरूरी कर दिया गया है.

3. लॉकडाउन में शराब तस्करी पड़ेगी महंगी, आबकारी अधिनियम की इस धारा में होगी कार्रवाई

कोरोना का कहर हर तरफ जारी है. भारत में भी अन्य देशों की तरह लॉक डाउन लागू है. इसी बीच सरकार ने ग्रीन और ऑरेंज जोन समेत रेड जोन के कुछ इलाकों में शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी है. नतीजा ये हुआ कि पहले ही दिन शराब की बिक्री ने रिकॉर्ड कायम कर दिया. देशभर में शराब की दुकानों पर लंबी लंबी कतारें देखने को मिली. यहां तक कि सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

4. कोरोना का असर: हर चार में से एक व्यक्ति के पास काम नहीं, सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर

कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से भारत में लोगों के रोजगार में जबरदस्त कमी आ गई है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के अनुसार, 3 मई को खत्म हफ्ते में बेरोजगारी दर बढ़कर 27.11 फीसदी हो गई, यानी हर चार में से एक व्यक्ति बेरोजगार हो गया है. यह देश में अब तक की सबसे ज्यादा बेरोजगारी की दर है.

Advertisement

5. पेट्रोल-डीजल पर सरकार ने बढ़ाई अपनी कमाई, सस्ते तेल का आम आदमी को फायदा नहीं

केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में भारी इजाफा किया है. पेट्रोल पर प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी में 10 रुपये की और डीजल पर 13 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. ये बदलाव आज आधी रात से लागू हो गए हैं, लेकिन आम जनता पर इस बदलाव का कोई असर नहीं होगा, क्योंकि कीमतों में बढ़ोतरी की भरपाई तेल कंपनियां खुद करेंगी और पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमत पहले जैसी ही रहेगी.

Advertisement
Advertisement