scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को लेकर दिल्ली सरकार ने अहम फैसला लिया है. वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम की वजह से गुजरात में कोरोना फैलना शुरू हुआ.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को लेकर दिल्ली सरकार ने अहम फैसला लिया है. वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम की वजह से गुजरात में कोरोना फैलना शुरू हुआ. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम पर चैट ग्रुप बनाकर अश्लील बातें करने वाले बॉयज लॉकर रूम के एडमिन को गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

दिल्ली: मरकज में शामिल एक हजार संक्रमित जमाती हुए स्वस्थ, घर जाने का दिया आदेश

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को लेकर दिल्ली सरकार ने अहम फैसला लिया है. दिल्ली के स्वास्थ्य और गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि करीब एक हजार कोरोना से संक्रमित जमाती जो ठीक हो चुके हैं उन्हें उनके घर जाने दिया जाए. वहीं, जिन लोगों पर मुकदमा है उन पर पुलिस कार्रवाई करे.

Advertisement

एक इनपुट, रातभर की घेराबंदी, और ऐसे ढेर हुआ घाटी में आतंक का आका रियाज नायकू

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का पर्याय बना रियाज नायकू ढेर हो चुका है. सुरक्षा बलों और पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे अवंतीपोरा में एक मुठभेड़ में मार गिराया. दरअसल, नायकू अपने गांव बेगपोरा आया था, जहां सुरक्षा बलों को भनक लगते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई.

कांग्रेस का बड़ा आरोप, 'नमस्ते ट्रंप' की वजह से गुजरात में फैला कोरोना

कोरोना वायरस देश में तेजी से फैलता जा रहा है और गुजरात उन राज्यों में है जो इस खतरनाक बीमारी से सबसे ज्यादा त्रस्त हैं. इस बीच गुजरात में कोरोना को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम की वजह से गुजरात में कोरोना फैलना शुरू हुआ और इस मामले की जांच की जानी चाहिए.

बॉयज लॉकर रूम का एडमिन गिरफ्तार, चैट ग्रुप के सदस्यों के नाम का किया खुलासा

दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम पर चैट ग्रुप बनाकर अश्लील बातें करने वाले बॉयज लॉकर रूम के एडमिन को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले, ग्रुप के ही एक नाबालिग सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सूत्रों का कहना है, गिरफ्तार किए गए एडमिन ने पूछताछ के दौरान ग्रुप के अन्य सदस्यों के नाम का भी खुलासा किया है, जो नाबालिग लड़कियों की अश्लील तस्वीरें साझा करने और गैंगरेप करने के बारे में बात करते थे.

Advertisement

मोटर व्हीकल से जुड़े डॉक्युमेंट के रिन्यू पर मिली छूट, 30 जून तक बढ़ी डेडलाइन

बीते 25 मार्च से देशभर में लॉकडाउन लागू है. इस वजह से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम और केंद्रीय मोटर वाहन नियमों के तहत अनिवार्य सभी दस्तावेजों की वैधता 30 जून तक के लिए बढ़ा दी है.

Advertisement
Advertisement