scorecardresearch
 

8 जून 2015: दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

11:08 PM MLC चुनाव में 10-10 पर होगी जेडीयू-आरजेडी की दावेदारी: वशि‍ष्ठ नाराण सिंह

 

11:00PM दिल्ली: उद्घाटन समारोह में जंग केजरीवाल ने की मुलाकात

 

9:21 PM घोटाले में नाम आते ही अवैध तरीके से जंग ने मीणा को ACB का चीफ बना दिया: संजय सिंह

8:45PM ACB में नई नियुक्तियां कोर्ट की अवमानना: आशुतोष

8:35PM पप्पू यादव कल करेंगे नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान

8:07PM दिल्ली पुलिस के 8 अधिकारी ACB भेजे गए
एक जॉइंट सीपी भी एसीबी भेजे गए.

8:02PM पंजाबी सिंगर धरम प्रीत ने की आत्महत्या

7:50PM MCD के लिए पीएम मोदी से रुपये मांगने को तैयार हूं: केजरीवाल

7:28PM केंद्र सरकार MCD के लिए सैलेरी नहीं दे रही है: केजरीवाल

7:22PM AP: सीएम चंद्रबाबू नायडू ने सोनिया गांधी को गद्दार कहा

Advertisement

7:06PM कोई वोट दे या न दे, मैं सबका चहेता हूं: लालू यादव
लालू यादव ने कहा कि वक्त की मांग है कि मोदी को हराने के लिए नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहें.

6:35PM अवैध तरीके से जमीन देने के मामले में छगन भुजबल पर केस दर्ज
महाराष्ट्र एसीपी ने केस किया दर्ज.

6:12PM बिहार: BJP का सीएम उम्मीदवार चुनें कार्यकर्ता: प्रेम कुमार, विधायक

5:50PM बांग्लादेश के वजूद में आने में इंदिरा गांधी का बड़ा योगदान: शोभा ओझा

 

5:22PM CNG फिटनेस घोटाले पर LG की सफाई- मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर की कार्रवाई
एलजी ने अपनी सफाई में कहा कि मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट में भी अधिकारियों को क्लीन चिट दी गई थी. 2 जांच रिपोर्ट में अधिकारियों को क्लीन चिट. रिपोर्ट के आधार पर ही एसीबी की मांग को किया नामंजूर.

5:14PM कांग्रेस नेताओं की आदत है होमवर्क करना भूलना: बीजेपी

 

4:50PM मोदी के भाषण से लगा कि वो इतिहास के पन्ने दोबारा लिखना चाहते हैं: आनंद शर्मा

 

4:35PM दिल्ली: ITO मेट्रो स्टेशन खुला, वेंकैया नायडू ने दिखाई हरी झंडी

4:30PM हंसी योग्य है आरजेडी-JDU का गठबंधन: रविशंकर प्रसाद

Advertisement

 

03:55 PM राजीव प्रताप रूडी- बीजेपी को इन चुनावों में नीतीश को मुख्यमंत्री पद से हमेशा के लिए हटाना होगा

03:43 PM कुछ ही देर में शुरू होगी उमर अब्दुल्ला की प्रेस कॉन्फ्रेंस

03:36 PM विजय शर्मा होंगे नए मुख्य सूचना आयुक्त

03:35 PM केवी चौधरी नए मुख्य सतर्कता आयुक्त नियुक्त किए गए

02:12 PM आर.सी. तायल बने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के नए प्रमुख
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आर.सी. तायल को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.

02:35 PM हिमाचल प्रदेश में भी मैगी की बिक्री पर लगी रोक
देश के अन्य राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश में भी मैगी की बिक्री पर लगी रोक. राज्य के स्वास्थय मंत्री ने कहा- जब तक सैम्पलों की जांच पूरी नहीं होती तब तक हिमाचल में भी मैगी पर बैन.

02:25 PM लालू प्रसाद ने कहा- बीजेपी को रोकने के लिए हर फैसला मंजूर
लालू प्रसाद ने कहा- बीजेपी को रोकने के लिए हर फैसला मंजूर. सांप्रदायिक ताकत को रोकने के लिए JDU-RJD मिलकर लड़ेंगे चुनाव.

02:20 PM लालू प्रसाद ने कहा- मैं चुनाव नहीं लड़ सकता
लालू प्रसाद ने कहा- मैं चुनाव नहीं लड़ सकता. हम और नीतीश एक ही परिवार के हैं.

02:15 PM मुलायम सिंह यादव ने कहा बिहार में CM पद के उम्मीदवार होंगे नीतीश कुमार

Advertisement

02:12 PM जापान के आओमोरी प्रांत में आज 5.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

01:49 PM मुलायम सिंह के घर पहुंचे शरद और लालू प्रसाद यादव

01:34 PM FSSAI ने नेस्ले नूडल्स के अलावा पास्ता और मैक्रोनी की जांच का भी आदेश दिया
FSSAI ने नेस्ले नूडल्स के अलावा सभी ब्रांडो के पास्ता और मैक्रोनी की जांच का भी आदेश दिया

01:16 PM कांग्रेस से गठबंधन पर लालू राजी: नीतीश कुमार

01:09 PM नीतीश कुमार ने बताया JDU-RJD नेता कल बातचीत करेंगे
नीतीश कुमार ने बताया  JDU-RJD नेता कल बातचीत करेंगे. राहुल गांधी से बातचीत हुई, कांग्रेस पार्टी हमारे साथ है.

01:04 PM नीतीश कुमार ने कहा 'एकता के लिए सहमति, बिखराव के लिए नहीं'
नीतीश कुमार ने कहा कि आरजेडी से हमारा सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं हैं. कांग्रेस पार्टी भी हमारे साथ ही है.

12:50 PM गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में तूफान का अलर्ट
अरब सागर में तक्रवाती तूफान अशोबा का खतरा बढ़ा. गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में तूफान का अलर्ट

12:36 PM इशरत जहां केस: गृह मंत्रालय ने CBI को IB अधिकारियों से पूछताछ की इजाजत नहीं दी

12:34 PM दिल्ली सरकार ने मुख्य सचिव से CNG फिटनेस घोटाले में LG की भूमिका पर मांगी रिपोर्ट

12:29 PM LG के खिलाफ केस करने की तैयारी में केजरीवाल सरकार
अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल के खिलाफ केस की तैयारी में है और इस संबंध में केजरीवाल सरकार मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगेगी.

Advertisement

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को नहीं थी '2 फिंगर' टेस्ट के सर्कुलर की जानकारी

12:00 PM मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे लालू प्रसाद, बैठक जारी

11:54 AM वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र के छित्तूपुर में कूड़े के ढेर में धमाका

11:48 AM सैलरी न मिलने से नाराज MCD उत्तर और पूर्व के कर्मचारी आज से हड़ताल पर

10:39 AM MP: कैबिनेट मंत्री की गाड़ी से टक्कर में 1 की मौत

11:38 AM दिल्ली सरकार ने वापस लिया फिंगर टेस्ट का सर्कुलर
रेप की जांच के लिए 2 फिंगर टेस्ट को सही ठहराने वाला सर्कुलर जारी करने के बाद दिल्ली सरकार ने इसे वापस ले लिया है. सूत्रों के मुताबिक सरकार इस सर्कुलर को जारी करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई कर मामले का ठीकरा उसके सर फोड़ सकती है.

11:35 AM आज आएगा महाराष्ट्र SSC का रिजल्ट

11:33 AM गठबंधन के बाद नीतीश-राहुल को बात करनी चाहिए थी: मुलायम सिंह

11:25 AM पहले लालू से मामला सुलझाएं नीतीश: मुलायम सिंह
मुलायम सिंह ने नीतीश कुमार को दी नसीहत कहा, पहले लालू से मामला सुलझाएं नीतीश

11:22 AM नीतीश-राहुल मुलाकात से नाराज हुए मुलायम सिंह
 राहुल गांधी से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद लालू यादव के समधी मुलायम सिंह यादव ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए नीतीश को नसीहत दी है.

Advertisement

11:19 AM 2000 से ज्यादा सफाई कर्मचारी सीएम केजरीवाल के निवास पर इकट्ठा

11:15 AM महाराष्ट्र: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रभात रंजन बनें नवी मुंबई के नए प्रमुख

11:10 AM महाराष्ट्र: राज्य सरकार ने नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त केएल प्रसाद का इस्तीफा स्वीकार किया

10:58AM AAP विधायक कर्नल देविंदर शेरावत ने प्रदूषण कानून के लिए CM को लिखा पत्र
AAP विधायक कर्नल देविंदर शेरावत ने DPCC द्वारा प्रदूषण कानून के आवेदन के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा

10:47 AM AIPMT के रिजल्ट पर 12 जून तक रोक लगी
ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी) एग्‍जाम के रिजल्‍ट पर लगी रोक अब 12 जून तक जारी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने रिजल्ट पर लगी रोक की तारीख को 10 जून से बढ़ाकर 12 जून कर दिया है.

10:42 AM विजयवाड़ा में KCR के खिलाफ दूसरा केस दर्ज

10:23 AM सोनिया गांधी से मिलने जनपथ पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह

10:22 AM दिल्ली: कड़कड़डूमा के पास निपुल टावर के छठे फ्लोर पर आग लगी
दिल्ली में आज सुबह कड़कड़डूमा के पास निपुल टावर नाम की इमारत में आग लग गई. आग इमारत की छठी मंजिल पर लगी है.

10:12 AM तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव के खिलाफ केस दर्ज
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के खिलाफ फर्जी दस्तावेज मामले में केस दर्ज हुआ है. उनके खिलाफ यह केस विशाखापत्तनम दर्ज कराया गया है.

Advertisement

रेप की जांच को 2 फिंगर टेस्ट जारी रखना चाहती है सरकार

09:52 AM रक्षा मंत्री पुणे में छावनी बोर्डस के निर्वाचित सदस्यों को संबोधित करेंगे
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पुणे में छावनी बोर्डस के निर्वाचित सदस्यों को संबोधित करेंगे

09:19 AM TDP विधायक रेवांत रेड्डी की तबीयत खराब
TDP विधायक रेवांत रेड्डी की तबीयत खराब होने की वजह से हैदराबाद के उस्मानिया अस्पताल ले जाया गया.

08:58AM ढाका पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम

08:51 AM शाहिद कपूर को फिल्म हैदर के लिए बेस्ट अभिनेता अवॉर्ड

08:47 AM गोवा में भी आज से मैगी की बिक्री पर लगी रोक

08:43 AM 10 जून से शुरू होगा भारत बांग्लादेश का पहला मैच

08:32 AM दिल्ली में आज पारा जा सकता है 42 के पार

08:15 AM लालू प्रसाद यादव आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिल सकते हैं

08:07 AM शिवाजी महाराज और शिवसेना प्रमुखों के स्मारकों का विरोध करना बेईमानी: सामना

07:57 AM श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे ने कहा, हम चुनावों में उतरने को तैयार हैं

07:37 AM कैलाश मानसरोवर यात्रा आज से शुरू
8 जून से 9 सितंबर तक चलेगी कैलाश मानसरोवर की यात्रा.

07:33 AM फोन टैपिंग के मुद्दे पर नायडु और राव गवर्नर से मिले
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु और तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने अलग अलग समय राज्यपाल से मुलाकात की. चंद्रबाबू नायडु ने उनके फोन टैपिंग की राज्यपाल से शिकायत की.

07:24 AM एशियन एथलेटिक चैंपियनशिप में गोल्ड विजेता को फड़नवीस ने दी बधाई
चीन में आयोजित एशियन एथलेटिक चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतने पर सतारा की ललिता बब्बर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने दी बधाई.

 

05:57 AM विशापत्तनम में दो करोड़ रुपये का गांजा जब्त

04:50 AM BJP ने राखी बिड़लान पर लगाए भ्रष्टाचार के सनसनीखेज आरोप
BJP ने राखी बिड़लान पर लगाए भ्रष्टाचार के सनसनीखेज आरोप. आरटीआई के हवाले से ठेकेदारों के साथ मिलकर स्ट्रीट लाइट खरीद में अनियमितता बरतने का आरोप.

03:36 AM वडोदरा में दो समूहों के बीच पथराव
वडोदरा शहर में दो समूहों के बीच पथराव होने की जानकारी मिली है.संयुक्त पुलिस आयुक्त डीजे पटेल ने कहा, 'शहर के लाल अखादा और फतेहपुर क्षेत्र में दो समूहों के बीच पथराव की एक घटना हुई है.' उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.

02:30 AM दिल्ली: वाहन को लूटने के लिए चार छात्र गिरफ्तार
लगभग 40 लाख रुपये मूल्य के ट्रैक्टर्स के कलपुर्जों से भरे एक वाहन को लूटने के कुछ घंटों बाद पुलिस ने इस अपराध में कथित तौर पर संलिप्त होने के लिए चार छात्रों को गिरफ्तार कर लिया.

01:38 AM वोट के बदले नोट घोटाला: नायडू के कथित बातचीत टेप से मामले में नया मोड़
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और मनोनीत विधायक एलविस स्टीफंसन की एक कथित बातचीत का आडियो टेप स्थानीय टीवी चैनलों पर प्रसारित होने से वोट के बदले नोट विवाद में एक नया मोड़ आ गया. आंध्र प्रदेश सरकार के सलाहकार (संचार) पी प्रभाकर ने खबरों से कड़ाई से इनकार किया और कहा कि टेप गढ़े हुए हैं और आंध्र प्रदेश सरकार मामले को गंभीरता से लेगी.

12:32 AM IIFA में बजा 'क्वीन' और 'हैदर' का डंका, कंगना बेस्ट एक्ट्रेस
IIFA अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है. बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड 'क्वीन' को मिला है, जबकि कंगना रनोट को 'क्वीन' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और शाहिद कपूर को 'हैदर' के लिए बेस्ट एक्टर का खि‍ताब मिला है.

12:02 AM बांग्लादेश की दो दिन की यात्रा से भारत लौटे पीएम मोदी

 

12:00 AM गुड़गांव रोडरेज: RSO के साथ 4 लोगों मे की मारपीट

Advertisement
Advertisement