scorecardresearch
 

कर्नाटक क्रिकेट लीग में बना साझेदारी का नया रिकॉर्ड

वल्चर्स क्रिकेट क्लब के कप्तान पवन देशपांडे और अनिरुद्ध जोशी ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए एक फर्स्ट डिवीजन लीग मैच में दोहरा शतक लगाते हुए पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 403 रनों की साझेदारी कर डाली.

Advertisement
X
Cricket
Cricket

वल्चर्स क्रिकेट क्लब के कप्तान पवन देशपांडे और अनिरुद्ध जोशी ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए एक फर्स्ट डिवीजन लीग मैच में दोहरा शतक लगाते हुए पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 403 रनों की साझेदारी कर डाली .

दो दिनों का यह मैच रविवार को खत्म हुआ. इस मैच में वल्चर्स क्रिकेट क्लब ने 18.3 ओवरों में 55 रनों पर चार विकेट गंवा दिए. इसके बाद अनिरुद्ध और देशपांडे ने पहली पारी के लिए निर्धारित 90 ओवरों में टीम का स्कोर 458 तक पहुंचा दिया.

देशपांडे ने 258 गेंदों में नाबाद 204 रनों की पारी खेली और इस दौरान तीन छक्के और 24 चौके लगाए. अनिरुद्ध ने 199 गेंदों में 212 रनों की नाबाद पारी खेली. इसमें आठ छक्के और 23 चौके शामिल हैं.

(इनपुट: IANS)

Advertisement
Advertisement