scorecardresearch
 

4 मई 2015: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

11:08PM आजमगढ़: मामूली विवाद में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
आजमगढ़ सरायमीर थाने के संजरपुर तिराहे में मामूली विवाद में युवक को मारी गोली, विरोध में जमकर तोड़फोड़. मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव. दुकाने बंद, युवक गंभीर हालात में ज़िला अस्पताल रेफर पुलिस और प्रसासन मौके पर मौजूद.

10:16PM अखिलेश यादव की दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक
अखिलेश यादव की दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक, इस बैठक में मनीष सिसौदिया भी मौजूद थे. अखिलेश के साथ कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह और राजेंद्र चौधरी मौजूद थे.

09:35 PM सिलीगुड़ी: नेपाल पीड़ि‍तों के लिए फंड जुटा रहा है ट्रांसजेंडर एसोसिएशन

08:52PM जून में बांग्लादेश का दौरा करेगी टीम इंडिया, एक टेस्ट और तीन वनडे खेलेगी टीम

08:49PM खुल गया बद्रीविशाल का मार्ग, 8 दिनों से बंद था जोशीमठ-विष्णुप्रयाग
खुल गया बद्रीविशाल का मार्ग पिछले 8 दिनों से था जोशीमठ विष्णुप्रयाग में बंद, 400 मीटर सड़क पर पहाड़ी टूटने से हुआ था बंद. बीआरओ ने कड़ी मेहनत से रात-दिन काम करके खोला मार्ग.

Advertisement

08:46PM कोलकाता: तोपसिया की केमिकल फैक्ट्री में आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची

 

08:37PM नेपाल में राहत-बचाव के बाद अब पुनर्वास का वक्त: किरेन रिजिजू

08:32PM पन्ना हादसा: बस जलने के बाद आरोपी ड्राइवर साहबुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

07:53PM ब्रिटेन की राजकुमारी का नाम शारलेट एलिजाबेथ डायना रखा गया

07:40PM बैंगलोर हारा, 24 रन से जीते चेन्नई सुपरकिंग्स

07:15PM मैं मीडिया को कोर्ट तक घसीटूंगा: कुमार विश्वास

06:33PM दिल्ली: गोविंदपुरी के मंदिर में एक व्यवसायी ने खुद को गोली मारी

06:07PM मध्य प्रदेश: पन्ना में बस हादसा, 50 लोगों की मौत, PM ने जताया दुख
मध्य प्रदेश के पन्ना पांडव फॉल के निकट एक यात्री बस में आग लगने से 50 लोगों की मौत हो गई और 12 लोगों को गंभीर हालत में पन्ना जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. मौत के आंकड़े प्रशासनिक तौर पर नहीं बताए गए हैं, लेकिन गैर शासकीय सूत्रों के हवाले से मरने वालों की संख्या दो दर्जन से ज्यादा है.

अनूप ट्रेवल्स की यह यात्री बस छतरपुर से पन्ना जा रही थी. एनएच 75 के पन्ना नेशनल पार्क के पांडव फाल के निकट तेज रफ्तार के कारण अचानक बस पुलिया से नीचे गिर गई. बस के गिरते ही उसमे आग लग गई. पन्ना के एडिशनल एसपी प्रजापति कहते हैं कि आग पर काबू पा लिया गया है.

Advertisement

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है.

 

 

05:42PM जम्मू-कश्मीर: हजरतबल में अज्ञात लोगों ने युवक की गोली मारकर हत्या की

05:33PM राजस्थान: सीकर में भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत
राजस्थान के सीकर के लोसल में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है. जीप व हरियाणा रोडवेज में हुई टक्कर. लोसल के पास शादी समारोह से लौट रहे थे सभी लोग.

05:21PM ओवैसी की बातों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है: नितिन गडकरी

04:55PM केरल: LLM परीक्षा में नकल करते पकड़े गए IG

04:40PM नोएडा: सेक्टर-20 में थाने के ट्रांसफॉर्मर में लगी भीषण आग
नोएडा सेक्टर 20 में थाने के ट्रांस्फॉर्मर में भीषण आग लगी. वहां खड़ी लगभग एक दर्जन गाड़ियों में लगी आग. दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची.

 

04:11 PM मध्य प्रदेश: बस में आग लगने से 15-20 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के पन्ना में पांडव फॉल के पास बस में आग लगने से 15-20 लोगों की मौत होने की खबर है. जबकि 12 गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

04:06 PM केरल पुलिस के IG टीजे जोस LLM एग्जाम में नकल करते हुए पकड़े गए

Advertisement

03:54 PM 479 अंकों की छलांग के बाद 27,490.59 पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी ने भी लगाई 150 अंकों की छलांग

03:50 PM जल्द संशोधनों के साथ आएगा ITR फॉर्म

03:40 PM दिल्ली महिला आयोग ने कुमार विश्वास, उनकी पत्नी और पीडि़ता को कल दोपहर 3 बजे तक पेश होने के लिए कहा

03:18 PM नेपाल: मौजूदा सीजन में बंद होगा माउंट एवरेस्ट
सरकार ने भूकंप के बाद मौजूदा सीजन में माउंट एवरेस्ट को पर्वतारोहियों के लिए बंद करने का फैसला किया है.

03:00 PM झारखंड: डॉक्टर की मौत, तीन दिन पहले हुआ था अपहरण
झारखंड राज्य के गुमला जिले में डॉक्टर का शव बरामद हुआ. कुछ 3 दिन पहले किया गया था.

02:47 PM राफेल जेट विमान खरीदने के लिए बातचीत शुरू होगी: मनोहर पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि भारतीय वायुसेना के लिए राफेल लड़ाकू जेट विमान खरीदने के लिए बातचीत इसी महीने शुरू होगी.

02:30 PM पीलीभीत: गरीबी से तंग आकर महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ खाया जहर
पीलीभीत में गरीबी व सूदखोरी से तंग आकर एक महिला ने अपने तीन बच्चों सहित जहर खा लिया. चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

02:22 PM दिल्ली: साइड मांगा तो पीटा और गाड़ी तोड़ी
वेस्ट दिल्ली के रन्हौला थाना इलाके में सड़क पर साइड मांगने को लेकर हुए झगड़े में कुछ युवकों ने सलीम और उसके बड़े भाई को बुरी तरह पीट दिया और उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले में परिवार वालों ने लिखित श‍िकायत दी लेकिन अभी तक कोई करवाई नही हुई है. 

Advertisement

02:15 PM दिल्ली: सड़क पर ट्रक पलटने की वजह से सड़क यातायात बाधित
दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके ​के शास्त्री पार्क में तेज रफ्तार मिक्सचर ट्रक ​दीवार से टकराकर ​ सड़क पर पलट गया. इस हादसे में ड्राइवर घायल हो गया.

02:10 PM मोदी मन की बात में झूठ बोल रहे हैं: जयराम नरेश
भूमि अधिग्रहण बिल के मामले में जयराम रमेश का मोदी पर निशाना, कहा बिल को राज्यसभा में पास करना नामुमकिन. मोदी जी मन की बात में झूठ बोल रहे हैं.  उनका एक ही नारा है जय अडानी जय अंबानी. 

02:02 PM मोगा: कांग्रेसी नेताओं ने मृत लड़की के परिवार को दिए 2 लाख रुपये
कांग्रेसी नेता अमरिंदर सिंह, परणीत कौर और सुनील जाखड़ ने मोगा में हुई घटना के परिवार वालों को 2 लाख रुपये दिए.

01:53 PM कुमार विश्वास पर आरोप लगाने वाली महिला ने AAP के तीन कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज कराया
कुमार विश्वास पर आरोप लगाने वाली महिला ने AAP के तीन कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज कराया. 29 अप्रैल को महिला की शिकायात पर पुलिस ने आईपीसी की धरा 509 और 66A आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. महिला का आरोप है की इन लोगों ने वेब पर उसका फोटो पोस्ट कर उसे बदनाम करने की कोशिश की है.

Advertisement

01:41 PM कानपुर: सीएसए यूनिवर्सिटी के वीसी को हटाने का विरोध
 सीएसए यूनिवर्सिटी के वीसी को हटाने का विरोध. नाराज स्टूडेंट्स ने कैंपस में लगाए 'वीसी वापस लाओ' के पोस्टर. 

01:39 PM नीचतापूर्ण हरकत नहीं होनी चाहिए: कुमार विश्वास
नीचतापूर्ण हरकत नहीं होनी चाहिए: कुमार विश्वास

01:35 PM अपयश फैलाने से हमारे इरादे कम नहीं होंगे: कुमार विश्वास
अपयश फैलाने से हमारे इरादे कम नहीं होंगे: कुमार विश्वास

01:33 PM खराब राजनीति को ठीक करेंगे: कुमार विश्वास
खराब राजनीति को ठीक करेंगे: कुमार विश्वास

01:32 PM मेरे बारे में गलत बातें कही जा रही हैं: कुमार विश्वास

01:27 PM अवैध हथियार मामले में सलमान को 14 मई को सुनाया जाएगा फैसला
अवैध हथियार मामले में सलमान को 14 मई को सुनाया जाएगा फैसला.

01:20 PM हमारे पास ब‍ीजेपी के ख‍िलाफ प्रमाण: संजय सिंह
हमारे पास ब‍ीजेपी के ख‍िलाफ प्रमाण: संजय सिंह

01:16 PM सोशल म‍ीडिया पर गलत खबरें चल रही हैं: संजय सिंह
सोशल म‍ीडिया पर गलत खबरें चल रही हैं: संजय सिंह

01:14 PM बेबुनियादी खबरें चलाई जा रही हैं: संजय सिंह
बेबुनियादी खबरें चलाई जा रही हैं:संजय सिंह

01:12 PM आधारहीन खबरें चलाई जा रही हैं: AAP
कुमार विश्वास के बचाव में आम आदमी पार्टी आई सामने कहा, आधारहीन खबरें चलाई जा रही हैं.

12:58 PM पुणे: एक ढाई साल के बच्चे को तेंदुए ने शिकार बनाया
पुणे जिले के जुन्नर तालुका में एक ढाई साल के बच्चे को तेंदुए ने  अपना शिकार बनाया. पंद्रह दिन के भीतर की ये तीसरी घटना है जहा तेंदुए ने गांव  के किसी व्यक्ति पर हमला किया है.

Advertisement

12:52 PM कुमार विश्वास पर लगे आरोप गंभीर हैं, इनकी जांच हो: अजय माकन
कुमार विश्वास पर लगे आरोप गंभीर हैं, इनकी जांच हो: अजय माकन

12:51PM कोलकाता एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
कोलकाता एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग. कोलकाता से सिलचर के लिए भरी थी उड़ान, तकनीकी खराबी की वजह से करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग.

12:45 PM रिजिजू: दिल्ली में CM पद भी अहम
CM-LG विवाद पर रिजिजू का बयान, सबको नियम का पालन करना होगा. हर किसी को यह बात समझनी होगी.

12:29 PM कुमार विश्वास की जांच जरूर हो: अजय माकन
कुमार विश्वास की जांच जरूर हो: अजय माकन

12:25 PM रोहतकः AIPMT पेपर लीक मामले में दो डेंटल डॉक्टर पकड़े गए
AIPMT पेपर लीक मामले में दो डेंटल डॉक्टर पकड़े गए. रविवार को हुई थी एआईपीएमटी की परीक्षा.

12:20 AM बुद्ध के रोम-रोम में करुणा टपकटी थी: नरेंद्र मोदी
बुद्ध के रोम-रोम में करुणा टपकटी थी: नरेंद्र मोदी

12:16 PM नेपाल के आंसओं को पोंछना है: नरेंद्र मोदी

12:00 PM विप‍रित समय में बुद्ध ने समाज सुधार की बात की: नरेंद्र मोदी
विप‍रित समय में बुद्ध ने समाज सुधार की बात की: नरेंद्र मोदी

11:59 AM बुद्ध के विचार पूरी दुनिया में फैल रहे हैं: नरेंद्र मोदी
बुद्ध के विचार पूरी दुनिया में फैल रहे हैं: नरेंद्र मोदी

11:57 AM पूरे विश्व में हिंसा फैल रही है: नरेंद्र मोदी
पूरे विश्व में हिंसा फैल रही है: नरेंद्र मोदी

11:56 AM सत्ता और वैभव को छोड़ना बहुत कठिन होता है: नरेंद्र मोदी
सत्ता और वैभव को छोड़ना बहुत कठिन होता है: नरेंद्र मोदी

11:54 AM बुद्ध पूर्णिमा पर नेपाल के दुख से हम सभी बोझिल महसूस कर रहे हैं: PM मोदी
बुद्ध पूर्णिमा पर नेपाल के दुख से हम सभी बोझिल महसूस कर रहे हैं: PM मोदी

11:39 AM बुद्ध की जन्मस्थली नेपाल संकट से गुजर रही है: नरेंद्र मोदी
बुद्ध पूर्ण‍िमा समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, बुद्ध की जन्मस्थली नेपाल संकट से गुजर रही है.

11:33 AM सलमान खान के केस की सुनवाई 1 जून तक टली
सलमान खान के केस की सुनवाई 1 जून तक टली.

11:26 AM सरकार का एक साल पूरे होने पर मंत्रियों को निर्देश
हर मंत्रालय अपनी ई-बुकलेट बनाई. मंत्रियों को कम से कम 10 पीसी करने को कहा गया.

11:18 AM मोगा: मृतक लड़की की मां से मिलने पहुंचे योगेंद्र यादव
मृतक लड़की की मां से मिलने अस्पताल पहुंचे योगेंद्र यादव. 

11:15 AM कुमार विश्वास को भी अपनी सफाई देनी चाहिए: सतीश उपाध्याय
सतीश उपाध्याय ने कहा, कुमार विश्वास को भी अपनी सफाई देनी चाहिए.  अगर कुमार के ख‍िलाफ कुछ आरोप हैं तो उनकी जांच होनी चाहिए.

11:10 AM कुमार या कोई भी व्यक्ति इसकी जांच हो : शाजिया इल्मी
शाजिया इल्म‍ी ने कहा, ' कुमार विश्वास हो या कोई और व्यक्ति इस मामले की जांच होनी चाहिए.

10:48 AM दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड एसएचओ ने युवक को मारी गोली
दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड एसएचओ ने युवक को मारी गोली. यह घटना पलवल मादलपुर गांव की है.

10:20 AM केजरीवाल तानाशाह है: सतीश उपाध्याय
सतीश उपाध्याय ने कहा कि केजरीवाल सिर्फ अपने आप को सही मानते हैं.

10:19 AM कुमार विश्वास ने अंकित लाल के ट्वीट को रीट्वीट किया
 कुमार विश्वास ने अंकित लाल के ट्वीट को रीट्वीट किया.

10:18 AM महाराष्ट्र: करीब 200 AAP कार्यकर्ता आज देंगे इस्तीफा

10:16 AM महाराष्ट्र: किसान ने आम के बगीचे में पेड़ से लटकर की खुदकुशी
महाराष्ट्र के सिन्दुदुर्ग इलाके में किसान ने आत्महत्या की. आम की फसल बर्बाद होने के कारण कई दिनों से सदमे में था. अपने ही आम के बगीचे में आम के पेड़ से लटकर की आत्मा हत्या. 

10:02 AM अल कायदा के ताजे वीडियो में PM मोदी का जिक्र
अल कायदा के ताजे वीडियो में PM मोदी का जिक्र. खुफिया एजेंसिया भी कर रही हैं वीडियो की जांच.

09:45 AM कुमार विश्वास के कार्यालय ने कहा- नहीं मिला कोई समन
कुमार विश्वास के कार्यालय ने अभी तक महिला अयोग से कोई समन नहीं मिलने की बात कही है. कार्यालय ने कहा कि जब तक समन की कॉपी नहीं मिलती मामले में कोई उचित जवाब नहीं दे पाएंगे.

9:43 AM अफवाहों की जांच के लिए टीम अमेठी भेजेगी दिल्ली महिला आयोग
कुमार विश्वास और महिला कार्यकर्ता के अफवाह मामले में जांच के लिए दिल्ली महिला आयोग अपनी एक टीम अमेठी भेजेगी.

09:07 AM महिला ने AAP कार्यकर्ता कुमार विश्वास की श‍िकायत दर्ज कराई
महिला ने कुमार विश्वास की श‍िकायत दर्ज कराई.  अवैध संबंधों की अफवाह पर दर्ज कराई शिकायत. दिल्ली महिला आयोग का कुमार व‍िश्वास को नोटिस.

09:05 AM PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दी बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं
PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दी बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाए. 

 

09:00 AM नेपाल: काठमांडू के बौद्धनाथ मंदिर में मनाई गई बुद्ध जयंती
नेपाल: काठमांडू के बौद्धनाथ मंदिर में मनाई गई बुद्ध जयंती

8:43 AM बैंगलोर: 6 साल की बच्ची से रेप
बैंगलोर में 6 साल की बच्ची से रेप. 2 नाबालिग लड़कों पर रेप का आरोप.

8:13 AM अमेरिका: पैगंबर मोहम्मद कार्टून प्रतियोगिता के बाहर फायरिंग
अमेरिका के टेक्सास की घटना, पैगंबर मोहम्मद पर कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था तभी बाहर फायरिंग क‍ी गई. फायरिंग में 2 लोग मारे गए.

07:54 AM यूपी: पीलीभीत में सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत
पीलीभीत के शाहजहांपुर की घटना, कार में सवार 5 लोगों की एक्सीडेंट में मौत हो गई. टैंकर ने मारी टक्कर. शाहजहांपुर से शादी से लौटकर आ रहे थे. सभी लोग पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र के है.

07:39 AM बिजनौर: कार और रोडवेज बस में टक्कर 2 लोगों की मौत
बिजनौर में दिल्ली पौड़ी हाइवे पर जाइलो कार ओर रोडवेज बस की टक्कर में दो लोगो की मौत और चार लोग घायल हो गए. पुलिस मौके पर.

07:15 AM नेपाल में आज फिर भूकंप के झटके
नेपाल में आज फिर भूकंप के झटके. सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर 4.6 तीव्रता दर्ज.

07:09 AM झारखंड में गौहत्या और गोमांस व्यापार प्रतिबंधित
झारखंड में गौहत्या और गोमांस व्यापार प्रतिबंधित.

05;11AM दिल्लीः वीवीआईपी इलाके में नशे की हालत में मिली लड़की
दिल्ली पुलिस को रविवार को 100 नंबर के जरिए सूचना मिली कि विकास भवन के गेट नंबर-2 के पास एक लड़की बदहवास हालत पड़ी है. ये जगह सिविल लाइन इलाके का वीवीआईपी एरिया है, जहां से कुछ कदम की दूरी पर उपराज्यपाल हाउस है.

05:02AM दिल्लीः रोहिणी इलाके में रोडरेज का मामला, शराब पिए हुए लड़कों ने कार को किया क्षतिग्रस्त
दिल्लीः रोहिणी इलाके में रोडरेज का मामला, शराब पिए हुए लड़कों ने कार को किया क्षतिग्रस्त.

04:38AM इस्लाम में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं: रउफ
अमेठीः मॉरीशस के पूर्व उपराष्ट्रपति अब्दुल रउफ ने कहा कि इस्लाम में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है और सभी धर्म मानवता का पाठ पढ़ाते हैं.

02:55AM नई दिल्लीः सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
जीटी करनाल रोड पर अज्ञात वाहन ने एक बाइक को रविवार सुबह टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.

12:08AM मोगा कांड: पीड़िता के पिता ने मुआवजा किया स्वीकार

12:01AM दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 6 में रोडरेज की घटना
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 6 में रोडरेज की घटना हुई है. नशे में धुत 4 लड़कों ने परिवार को बुरी तरह पीटा.

Advertisement
Advertisement