11:27 PM FIFA वर्ल्डकप: फ्रांस को हराकर जर्मनी सेमीफाइनल में पहुंचा
FIFA वर्ल्डकप के क्वार्टर फाइनल में जर्मनी ने फ्रांस को 1-0 से हरा दिया. इस तरह जर्मन ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है.
11:01 PM गोवा के राज्यपाल बीवी वांचू ने इस्तीफा दिया
10:45 PM सुनंदा की मौत की एनआईए जांच के लिए याचिका
सुनंदा
पुष्कर की मौत पर उठा विवाद शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया.
अदालत में इस मामले में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के शामिल होने का
संदेह जाहिर करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जांच कराने की मांग
की गई है.
10:25 PM कश्मीर को विवादित कहने पर BJP ने पाकिस्तान को कोसा
कश्मीर
को विवादित बताने वाले पाकिस्तान के बयान की शुक्रवार को बीजेपी ने
भर्त्सना की और कहा कि इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
09:55 PM पेट्रो प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं: पेट्रोलियम मंत्री
पेट्रोलियम मंत्री ने कहा है कि पेट्रो प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है.
09:48 PM FIFA वर्ल्डकप क्वार्टर फाइनल: जर्मनी ने फ्रांस के खिलाफ पहला गोल दागा
FIFA वर्ल्डकप के क्वार्टर फाइनल में जर्मनी ने फ्रांस के खिलाफ पहला गोल दाग दिया है. जर्मनी इस मैच में 1-0 से आगे चल रहा है.
09:13 PM यूपी सरकार हर बात को मुजफ्फरनगर दंगों से जोड़ती है: BJP
मुरादाबाद
में तनाव पर BJP प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि यूपी सरकार हर बात
को मुजफ्फरनगर दंगों से जोड़ती है. उन्होंने कहा कि हमने ताजा मामले पर
अरुण जेटली से चर्चा की है.
08:55 PM PM के भाई ने कहा- मोदी जादूगर नहीं हैं, उन्हें वक्त दीजिए
PM
नरेंद्र मोदी के बडे़ भाई सोमभाई मोदी ने इंदौर में कहा कि भारत के लोगों
ने मोदी के रूप में एक प्रधानमंत्री को चुना है, किसी जादूगर को नहीं, जो
छड़ी घुमाएगा और सब कुछ हो जाएगा. उन्हें देश की स्थितियां बदलने के लिए
पर्याप्त समय देना होगा.
08:05 PM आजतक का खुलासा: प्रशासनिक अफसरों की भर्ती में धांधली
उत्तर
प्रदेश में सबसे बड़ी प्रशासनिक और सरकारी नौकरियों में धांधली से तूफान
मचा है. उस धांधली का सच आजतक ने बेपर्दा किया है. यूपी पीसीएस में एक जाति
विशेष पर इंटरव्यू और बहुत हद तक लिखित परीक्षा में भी नंबर लुटाए गए.
07:58PM मलेरिया और डेंगू से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने दिए अस्पतालों को निर्देश
मलेरिया
और डेंगू से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने अपने और एमसीडी के अस्पतालों
को निर्देश दिए हैं. सभी अस्पतालों की मीटिंग बुलाकर सरकार ने उन्हें अभी
से वेक्टर जनित बीमारियों के लिए बेड सुनिश्चत करने का निर्देश दिया है.
सभी अस्पतालों के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को कहा गया है कि वो डेंगू की जांच
के लिए जरूरी किट की खरीददारी अभी से कर लें. इसके साथ ही अस्पतालों को
एक-एक नोडल अफसरों की तैनाती को भी कहा गया है, जो सीधे स्वास्थ्य निदेशालय
के डेंगू सेल से संपर्क में रहेंगे. इसके अलावा ब्लड बैंक में पर्याप्त
प्लेटेलेट्स रखने को बी कहा गया है. सरकार ने सभी अस्पतालों में बेड और खून
की उपलब्धता की जानकारी वेबसाइट के जरिए भी देने का पैसला लिया है. 15
जुलाई से ये ऑनलाइन सिस्टम काम करना शुरु कर देगा.
07:36PM FIFA 2014: जर्मनी के 7 खिलाड़ियों को फ्लू हुआ, आज है क्वार्टर फाइनल
फीफा
वर्ल्डकप 2014 का आज रात क्वार्टर फाइनल है. मुकाबला फ्रांस और जर्मनी
के बीच है, लेकिन जर्मनी के 7 खिलाड़ियों को फ्लू हो गया है.
06:30PM भोपाल में स्वरूपानंद सरस्वती ने फिर साईं भक्तों पर निशाना साधा
भोपाल
में स्वरूपानंद सरस्वती ने मीडिया को अपने आश्रम बुलाकर एक बार फिर साईं
बाबा और साईं भक्तों पर निशाना साधा. स्वरूपनंद ने कहा कि कर्मों का फल ऊपर
वाला देगा ना निर्मल बाबा देंगे ना साईं बाबा देगा. हमें अकेले में क्या
किया है उसको इंसान नहीं जान सकता, परमात्मा ही जान सकता है.
05:32 PM 46 भारतीय नर्सों को लेकर विमान स्वदेश रवाना: विदेश मंत्रालय
विदेश
मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि इराक में फंसी 46 भारतीय नर्सों को
लेकर एयर इंडिया का विमान स्वदेश रवाना हो चुका है. उन्होंने कहा कि इराक
में हालात कठिन हैं, पर हमारा प्रयास जारी है.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता
सैयद अकबरुद्दीन ने कहा है कि इराक में फंसे अन्य भारतीयों को वहां से
स्वदेश लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नर्सें सुबह सीधे
कोच्चि पहुंचेंगी. इसके बाद विमान दिल्ली आएगा.
05:25 PM अगर LG सरकार बनाने को कहेंगे, तो BJP विचार करेगी: प्रभात झा
दिल्ली
बीजेपी के प्रभारी प्रभात झा ने कहा है कि अगर उपराज्यपाल बीजेपी को सरकार
बनाने के लिए बुलाएंगे, तो पार्टी इस पर विचार करके जरूरी कदम उठाएगी.
05:01 PM केरल CM ओमन चांडी ने कहा- सभी भारतीय नर्सें सुरक्षित
केरल
के सीएम ओमन चांडी ने फिर कहा- केरल के सीएम ओमन चांडी ने एक बार फिर कहा
है इराक में अगवा की गईं सभी 46 भारतीय नर्सें पूरी तरह सुरक्षित हैं.
04:30 PM प्रधानमंत्री ने श्रीनगर में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर में सैनिक छावनी जाकर शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
04:02 PM मुरादाबाद: प्रशासन ने अशांत इलाकों में धारा-144 लगाई
3:30 PM मुरादाबाद: पुलिस पर पथराव, डीएम घायल
मुरादाबाद
में लोगों ने पुलिस पर पथराव किया है. इसमें जिलाधिकारी भी घायल हो गए
हैं. लोग बीजेपी विधायक संगीत सोम की गिरफ्तारी से नाराज हैं.
03:05 PM रसोई गैस, किरासन तेल के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव
पेट्रोलियम
मंत्रालय ने कैबिनेट को रसोई गैस और किरासन तेल के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव
भेजा है. किरासन तेल की कीमत 4 से 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने पर विचार हो
सकता है. वहीं सिलेंडर 250 रुपए महंगा किए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है.
2:20AM शनिवार सुबह सात बजे भारत वापस लौटेंगी 46 नर्सें
इराक
में फंसी केरल की नर्सों को कुर्दिश अधिकारियों ने भारतीय अधिकारियों को
सौंप दिया गया है. ISIS ने केरल की सभी 46 नर्सों को कुर्दिश अधिकारियों के
हवाले किया था. शनिवार सुबर सात बजे वो सभी कोच्चि वापस लौट आएंगी.
1:30 PM इराक संकट के चलते बढ़े तेल के दाम- जेटली
केंद्रीय
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली में शुक्रवार को राज्यों के खाद्य
मंत्री के साथ बैठक की. उन्होंने राज्यों को जमाखोरी से निपटने की सलाह दी.
साथ ही यह भी कहा कि इराक संकट के चलते तेल के दाम बढ़े हैं.
1:19 PM सुप्रीम कोर्ट ने संविधान पीठ को भेजी AAP की अर्जी
आम
आदमी पार्टी की दिल्ली में दोबारा चुनाव कराने की अर्जी को सुप्रीम कोर्ट
ने संविधान पीठ में भेज दी है. 5 अगस्त को पीठ में इस बात पर सनुवाई होगी
कि क्या सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के एलजी को दोबारा चुनाव कराने का आदेश दे
सकता है कि नहीं.
1:08 PM जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन की लाश बरामद
जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. डी के सकाले की लाश उनके घर से बरामद की गई है.
1:04 PM दल्द भारत लौटेंगी इराक में फंसी केरल की सभी 46 नर्सें
इराक
में फंसी केरल की सभी 46 नर्सें बहुत जल्द भारत वापस लौटेंगी. सूत्रों के
मुताबिक आतंकी संगठन ISIS उन्हें कुर्दिश अधिकारियों के हवाले कर देगा.
इसके बाद अधिकारी उन सभी नर्सों को भारतीय अधिकारियों को सौंप देंगे.
12:58 PM अगस्टा वेस्टलैंड घोटाला: गोवा के गवर्नर से पूछताछ
वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में सीबीई ने गोवा के राज्यपाल बी वी वानचू से पूछताछ की है.
12:53PM इराक में फंसी 46 नर्सों को ISIS एयरपोर्ट ले जा रहा है
इराक
में फंसी केरल की सभी 46 नर्सों को ISIS एक बस में बैठा कर एयरपोर्ट की ओर
ले जा रहा है. आतंकी संगठन के इस कदम से नर्सों की रिहाई की संभावना बढ़
गई है. केरल सीएम के दफ्तर के हवाले से यह खबर मिली है.
12:40 PM चेन्नई बिल्डिंग हादसा: 'ऑपरेशन रक्षा' खत्म
चेन्नई में हुए बिल्डिंग हादसे में फंसे लोगों को बचाने के लिए चलाया गया ऑपरेशन रक्षा खत्म. मरने वालों की संख्या 61 हुई.
27 लोग घायल
12:22 PM प्रीति-नेस मामले में पंजाब टीम की मैनेजर का बयान दर्ज
प्रीति
जिंटा- नेस वाडिया मामले में किंग्स इलेवन पंजाब की हॉस्पिटैलिटी मैनेजर
तारा का बयान दर्ज किया गया है. नेस वाडिया पर तारा पर भी चिल्लाने का आरोप
है.
12:10 PM इराक से नर्सों को वापस लाने की कोशिश जारी: ओमान चांडी
केरल
के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बात की. इराक
में फंसी नर्सों की वापसी पर उन्होंने चर्चा की. चांडी ने आश्वासन दिया कि
सभी नर्सों को भारत वापस लाने की कोशिश जारी है और वह इस मुद्दे पर लगातार
नजर बनाए हुए हैं.
12:01 PM बीजेपी सांसद संगीत सोम गिरफ्तार
यूपी
के मुरादाबाद से बीजेपी सांसद संगीत सोम को हिरासत में लिया गया है. वह
महापंचायत में हिस्सा लेने जा रहे थे. इससे पहले भी मुजफ्फरनगर दंगे में
हिंसा भड़काने के आरोप में वह जेल जा चुके हैं.
11:55 AM कटरा रेल रूट के पीछे UPA की मेहनत- दिग्विजय सिंह
कांग्रेस
महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि कटरा-उधमपुर रेल मार्ग के पीछे UPA समेत
कई लोगों की मेहनत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसे नजरअंदाज नहीं
करना चाहिए.
11:47 AM दिल्ली में युवक पर ब्लेड से हमला
दिल्ली के
शास्त्री पार्क इलाके में अज्ञात लोगों ने एक शख्स पर ब्लेड से हमला किया.
गंभीर हालत में उसे जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाने में
मामला दर्ज कर लिया गया है.
11:42 AM पिछले साल की तुलना में इस साल प्याज के दाम कम हैं- जेटली
केंद्रीय
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल प्याज के
दाम कम हैं. इसलिए लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.
11:33AM कम बारिश की खबर से बढ़ी कालाबाजारी- जेटली
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कम बारिश की खबर से कालाबाजारी बढ़ी है. त्योहारों के दौरान यह समस्या और भी बढ़ेगी.
11:28 AM NDA सरकार को UPA की विदेश नीति समझनी चाहिए- राशिद अल्वी
कांग्रेस
नेता राशिद अल्वी ने कहा रिश्तों में खटास डालने वाले बयान देना पाकिस्तान
की पुरानी आदत है. उन्होंने कहा, ' कश्मीर की जनता संसद और विधानसभा चुनाव
में हिस्सा लेकर हर बार यह साबित करती है कि वो भारतीय हैं'.
11:23 AM राजस्थान: फर्जी पहचान पत्र के साथ बांग्लादेशी गिरफ्तार
राजस्थान
के बाड़मेर में पाकिस्तान जाने की फिराक में एक बांग्लादेशी को सीमा पर
गिरफ्तार किया गया है. उसने पहले खुद को भारतीय बताया फिर पूछताछ के बाद
उसने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेशी नागरिक है. गिरफ्तार शम्शुद्दीन फर्जी
पहचान पत्र के साथ उत्तर प्रदेश में रह रहा था.
11:19 AM आम बात हो गई है मिलावट- रामविलास पासवान
दिल्ली
में चल रही खाद्य मंत्रियों की बैठक में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान
ने कहा कि जमाखोरी देशद्रोह जैसा है. बैठक के बारे में बोलते हुए केंद्रीय
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि त्योहारों के महीने में मांग और भी
बढ़ेगी.
11:05 PM मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों का दिल जीतना चाहता हूं- मोदी
नरेंद्र
मोदी ने शुक्रवार को कटरा में कहा कि वह सत्ता में रहें या नहीं रहें,
जम्मू-कश्मीर का विकास उनका दायित्व है. उन्होंने कहा कि कश्मीर का विकास
पूरे हिन्दुस्तान की भी जिम्मेदारी है. राज्य के लिए अपनी प्राथमिकता पर
जोर देते हुए मोदी ने कहा कि वह विकास के जरिए जम्मू-कश्मीर का दिल जीतना
चाहते हैं.
10:58 AM एक ही टिकट से ट्रेन-बस की यात्रा होगी: मोदी
कटरा-उधमपुर
रेल मार्ग का शुभारंभ करने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि मां वैष्णो देवी
के दर्शन के लिए जाने वाले लोगों के लिए ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिससे एक
टिकट से ही वह बस और ट्रेन दोनों का सफर कर सकेंगे.
10:51 AM अमरनाथ यात्रा-रमजान के पवित्र महीने में ट्रेन शुरू- मोदी
नरेंद्र
मोदी ने कटरा-उधमपुर रेल मार्ग पर चलने वाली ट्रेन का नाम श्री शक्ति रखने
का सुझाव दिया. वहीं, इस रेल रूट के शुभारंभ के लिए पूरे हिन्दुस्तान को
बधाई दी.
10: 14 AM मोदी ने किया कटरा-उधमपुर रेल मार्ग का उद्घाटन
पीएम
मोदी ने कटरा-उधमपुर रेल मार्ग का उद्घाटन किया और वैष्णो देवी कटरा
स्टेशन से जम्मू जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. माता वैष्णो देवी के
श्रद्धालु अब सीधे कटरा तक ट्रेन से पहुंच सकेंगे.
10:08 AM राज्यों के खाद्य मंत्री के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री की बैठक
दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली राज्यों के खाद्य मंत्री के साथ बैठक कर रहे हैं. खाद्य सुरक्षा कानून पर चर्चा
9:58 AM कटरा पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी थोड़ी ही देर में कटरा-उधमपुर रेल मार्ग का उद्घाटन करेंगे और वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से जम्मू जाने वाली ट्रेन को
हरी झंडी दिखाएंगे. माता वैष्णो देवी के श्रद्धालु अब सीधे कटरा तक ट्रेन से पहुंच सकेंगे.
9:55 AM महंगाई के लिए मनरेगा जिम्मेदार: केंद्र
केंद्र सरकार ने बढ़ती महंगाई के लिए मनरेगा को भी जिम्मेदार ठहराया है.
9:48 AM पंजाब: बठिंडा के कपड़ा बाजार में आग
बठिंडा ते कपड़ा बाजार में मौजूद एक तीन मंजिला शो रूम में आग लग गई है. मौके पर दमकल की छह गाड़ियां मौजूद हैं.
9:36 AM झारखंड: एक जवान शहीद, तीन नक्सली गिरफ्तार
झारखंड
के लखेरी में सीआरपीएफ के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान
को सिर में गोली लगी, जिससे वह मौके पर ही शहीद हो गए. पुलिस ने
माओवादियों के नेता सिधू कोड़ा की पत्नी समेत तीन माओवादियों को गिरफ्तार
कर लिया है. मुठभेड़ की जगह से कई हथियार बरामद किए गए हैं.
9:28 AM जम्मू टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
9:25 AM सत्ताधारी पार्टी के लिए काबिल विपक्ष जरूरी: जेडीयू
लोकसभा
में विपक्ष के नेता के पद पर बोलते हुए जनता दल यूनाइडेट के राज्यसभा
सांसद अली अनवर ने कहा कि एक सत्ताधारी पार्टी के लिए जरूरी है कि उसका
विपक्ष काबिल हो.
9:12 AM इराक संकट: मोसुल में फंसी भारतीय नर्सों ने घर पर किया फोन
इराक
के मोसुल शहर में कैद भारतीय नर्सों ने अपने-अपने परिवार के लोगों से फोन
पर बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें एक कमरे में बंद कर रखा गया है. जिस
कमरे में उन्हें रखा गया है उसमें काफी अंधेरा और गंदगी है. एक दिन में
उन्हें अपने घर सिर्फ एक बार फोन करने की इजाजत है.
07:45AM मुंबई: उधार के पैसे नहीं लौटाने पर कर दी हत्या
गुरुवार
रात मुंबई के अंधेरी इलाके में एक व्यक्ति ने महिला की इसलिए हत्या कर दी,
क्योंकि मृतक महिला आरोपी से लिए गए कर्ज के 12 हजार रुपये नहीं लौटा पा
रही थी. घटना के बाद एमआईडीसी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूरे
मामले की जांच शुरू कर दी है.
07:15AM शशि थरूर के ई-मेल से गहराया सुनंदा पुष्कर की मौत का विवाद
शशि
थरूर के ई-मेल से गहराया सुनंदा पुष्कर की मौत का विवाद. मौत के 9 दिन बाद
प्राइवेट डॉक्टर से मेल एक्सचेंज में एम्स के डायरेक्टर का जिक्र आया.
07:08AM साधु समाज ने साईं समर्थकों को दी चेतावनी
हरिद्वार
में साधु समाज की ओर से साईं समर्थकों को चेतावनी. शंकराचार्य का विरोध
बंद ना करने पर साईं मूर्तियां तोड़ने की धमकी दी गई. पुणे में शंकराचार्य
स्वरुपानंद के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया.
06:49AM फीफा वर्ल्ड कप: आज से शुरू होंगे क्वार्टर फाइनल मुकाबले
फीफा
वर्ल्ड कप 2014 में आज से क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू हो रहे हैं. पहला
मुकाबला फ्रांस और जर्मनी के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला मेजबान
ब्राजील और कोलंबिया के बीच होगा.
05:41AM यूपी: पंचायत ने बलात्कारी से कराया पीड़ित लड़की का निकाह
उत्तर
प्रदेश के शामली में एक बार फिर पंचायत ने तालिबानी फरमान सुनाते हुए गैंग
रैप की शिकार पीड़ित युवती का निकाह उस युवक से करा दिया, जिस हैवान युवक
ने अपने एक साथी के साथ 1 जून 2014 को उस समय युवती के साथ तमंचे के बल पर
बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था जब युवती अपने घर से दुकान पर सामान
लेने गई थी.
05:45AM मुजफ्फरनगर में पेट्रोल पंप सेल्समैन को मारी गोली
मुजफ्फरनगर
के थाना मंसूरपुर में सीसीटीवी में कैद हुई कत्ल की वारदात, NH 58 पर
पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन को मारी गोली.
04:57AM कटरा तक जाएगी ट्रेन, पीएम मोदी दिखाएं हरी झंडी
वैष्णो देवी के लिए सीधे कटरा तक के लिए आज शुरू होगी ट्रेन सेवा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी.
04:03AM दिल्ली में महंगाई से निपटने के लिए छापेमारी
दिल्ली
में जरूरी चीजों की महंगाई रोकने के लिए जमाखोरों के खिलाफ एक्शन में
सरकार, तीन दिनों में एक हजार से ज्यादा जगहों पर छापेमारी.
03:35AM इराक से आए वीडियो में बचाने की अपील
बसरा से आया इराक में फंसे भारतीयों का सनसनीखेज वीडियो, एक कमरे में बंद कर्मचारी सरकार से कर रहे हैं बचाने की अपील.
02:15AM बुल्ढाना में 22 वर्षीय लड़की से गैंगरेप
मुंबई
के वसई इलाके से आयी 22 वर्षीय एक लड़की के साथ बुल्ढाना जिले में 4 ऑटो
ड्रायवरों ने गैंग रेप किया. लड़की वसई की झुग्गियों में रहती है और वो
बुल्ढाना जेल में बंद अपनी आंटी से मिलने यहां आयी थी.
01:25AM शंकराचार्य के खिलाफ दर्ज हुआ आपराधिक मामला
पुणे
की पिंपरी कोर्ट में शंकराचार्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है.
यह मामला शिरडी साईं बाबा के एक परम भक्त एडवोकेट सुशील मनचर्कर ने दर्ज
कराया है.
12:51AM मेट्रो स्टेशन पर एमबीए छात्र की हत्या मामले में एक गिरफ्तार
दिल्ली
पुलिस ने 23 साल के सनी नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. सुल्ताल पुर
मेट्रो स्टेशन के पास मिली एमबीए छात्र की लाश के मामले में यह गिरफ्तारी
की गई है. पुलिस के अनुसार यह हत्या आपसी रंजिश में हुई थी.
12:10AM कांस्टेबलों पर हमला मामला में कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज
बैंगलोर
में कांग्रेस के एक विधायक और उनके 6 समर्थकों के खिलाफ दो पुलिस
कांस्टेबलों पर हमला करने के आरोप में एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है.
हमला उस समय हुआ था जब कांस्टेबलों ने एक बार में बुधवार मध्यरात्रि के बाद
चल रही पार्टी पर आपत्ति जतायी थी.
12:05AM कश्मीरी पंडितों के लिए पृथक बस्ती नहीं होगी: मुख्य मुफ्ती
जम्मू
एवं कश्मीर में धार्मिक संगठनों के समूह मजलिस इत्तिहाद-ए-मिल्लत ने
गुरुवार को केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि घाटी में विस्थापित कश्मीरी
पंडितों के लिए अलग से बस्ती नहीं बसाए.