देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11:43 PM हैदराबाद: फ्लिपकार्ट विस्तार के लिए 2.5 अरब का निवेश करेगा
भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की योजना अगले चार से पांच साल में लॉजिस्टिक में दो अरब डॉलर और देश भर में वेयरहाउस नेटवर्क में 50 करोड़ डॉलर निवेश करने की है. कंपनी के सह संस्थापक व मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) बिन्नी बंसल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कंपनी देश भर में 80-100 वेयरहाउस खोलेगी.
11:35 PM गडकरी ने बुर्ज खलिफा जैसी इमारत मुंबई में बनवाने की इच्छा जताई
बीफ पर बनी डॉक्यूमेंट्री पर लगा प्रतिबंध, मंत्रालय से नहीं मिली दिखाने की इजाजत
10:50 PM एड बैन, अब बिहार से माफी मांगें PM और अमित शाहः कांग्रेस
कांग्रेस ने चुनाव आयोग की ओर से बीजेपी के विज्ञापनों पर रोक लगाने का स्वागत किया है. साथ ही पीएम मोदी और अमित शाह से बिहार और देश से माफी मांगने की मांग की है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि जाति के नाम पर ध्रुवीकरण कर वोट मांगने के लिए पीएम के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.
10:12 PM कर्नाटकः कैबिनेट फेरबदल, केजे जॉर्ज को हटाया, परमेश्वर नए गृह मंत्री
कर्टनाक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपनी केबिनेट का फेरबदल किया है. केजे जॉर्ज को हटाकर जी परमेश्वर को नया गृह मंत्री बनाया गया है.
10:01 PM 'BJP हारी तो PAK में पटाखे फूटेंगे' वाले बयान से पलटे अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अपने बयान से बड़ी ही चतुराई से पलट गए. दरभंगा रैली में अमित शाह ने भीड़ से पूछा, यदि बीजेपी हारी तो सबसे ज्यादा खुशी किसे होगी..? इस पर भीड़ ने जवाब दिया पाकिस्तान को...लेकिन शाह मोहम्मद सहाबुद्दीन का नाम लेकर निकल गए.
09:24 PM बिहार चुनाव में बीजेपी के विज्ञापन पर जवाब तलब
बिहार चुनाव में बीजेपी की ओर से दिए गए विवादास्पद विज्ञापन पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. आयोग ने विज्ञापन हटाने का आदेश देने के साथ ही बीजेपी से जवाब भी मांगा है.
08:50 PM बिहारः चुनाव आयोग ने BJP के विज्ञापन पर लगाई रोक
चुनाव आयोग ने आरक्षण को लेकर दिए BJP के विज्ञापन पर रोक लगा दी है. जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी.
08:35 PM छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर नक्सली हमला, 29 गाड़ियां फूंकी
छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया. चारगांव खदानों में 29 गाड़ियां भी फूंक डालीं.
Naxalites set fire to 29 vehicles in Chargaon mines (Chhattisgarh). pic.twitter.com/oLGHxuT4Ts
— ANI (@ANI_news) October 30, 2015
08:12 PM शिवसैनिकों ने RTI एक्टिविस्ट को पीटा, कालिख भी पोती
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने आरटीआई कार्यकर्ता मल्लिकार्जुन भैकट्टी को पहले लोहे की रॉड से पीटा और फिर चेहरे पर कालिख पोत दी. मल्लिकार्जुन ने लातूर-नांदेड़ रोड पर 14 हजार वर्ग फीट में बन रही चार मंजिला इमारत को लेकर खुलासा किया था कि यह गैर कानूनी है.
07:49 PM मूडीज की PM को चेतावनी- गिर सकती है भारत की साख
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने बीफ विवाद के मद्देनजर PM मोदी को चेतावनी दी है कि यदि असहिष्णुता की घटनाएं जारी रहीं तो भारत की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय साख गिर सकती है.
07:09 PM छोटा राजन के दस्तावेज सौंपे, अब विदेश मंत्रालय आगे बढ़ाएः मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर अतुल कुलकर्णी ने कहा है कि छोटा राजन को लेकर सीबीआई रेड कॉर्नर नोटिस के मुताबिक हमने सारे दस्तावेज भेज दिए. अब विदेश मंत्रालय उन्हें आगे बढ़ाए. इस मामले में हम वही करेंगे, जो सीबीआई कहेगी.
06:50 PM दलित होने की वजह से हुई छोटा राजन की गिरफ्तारी: रामदास अथावले
He (Chhota Rajan) did nothing agnst the nation yet he got arrested; Dawood is still free. Is it only becoz he is a Dalit?: Ramdas Athawale
— ANI (@ANI_news) October 30, 2015
06:29 PM निजी विचारों को देश की भावना से ना जोड़ें: फडनवीस
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि गुलाम अली के कंसर्ट से अगर किसी को परेशानी है तो यह उसका निजी मामला है, इसे देश की भावना बताना सही नहीं है.
06:17 PM शरद कुमार को DG, एनआईए नियुक्त करने पर कैबिनेट की मुहर
Appointments Committee of the Cabinet approved appointment of Sharad Kumar as DG, NIA on “re-employment on Contract basis”.
— ANI (@ANI_news) October 30, 2015
06:15 PM दिल्ली में करवा चौथ का जश्न, कई जगह कार्यक्रम
Karvachauth celebrated in Delhi; married women fast from sunrise to moonrise for safety and longevity of husbands. pic.twitter.com/KrHNp0a5NI
— ANI (@ANI_news) October 30, 2015
05:59 PM कल इंडोनेशिया के लिए रवाना होगी CBI और मुंबई पुलिस की टीम
छोटा राजन को भारत लाने के लिए CBI और मुंबई पुलिस की टीम शनिवार रात इंडोनेशिया के लिए रवाना होगी.
05:33 PM टाइगर के पंजे से हमें न डराए शिवसेना: फड़नवीस
सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि टाइगर के पंजे से हमें शिवसेना न डराए.
05:27 PM अगर बीजेपी को ज्यादा मस्ती है तो हम समर्थन वापस ले लेंगे: उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर बीजेपी को ज्यादा मस्ती है तो हम समर्थन वापस ले लेंगे.
05:24 PM अवॉर्ड लौटाकर आप सिस्टम नहीं सुधार सकते: बुद्धदेब दासगुप्ता, फिल्मकार
बंगाली फिल्मकार बुद्धदेब दासगुप्ता ने कहा कि अवॉर्ड लौटाकर कोई सिस्टम नहीं सुधार सकता. इससे कुछ नहीं होगा.
05:09 PM फिल्मकार श्याम बेनेगल ने कहा- अवॉर्ड लौटना उसका अपमान करना है
बेनेगल ने कहा कि विरोध के और भी तरीके हैं. सरकारें आती-जाती रहती हैं.
By returning awards they are disrespecting the national award: Shyam Benegal on writers returning award. pic.twitter.com/VGLxtr2U2B
— ANI (@ANI_news) October 30, 2015
04:53 PM अभी जाति में हैं, पांचवें चरण में गोत्र की बात करने लगेंगे मोदी: RPN सिंह
कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा कि बिहार चुनाव में बीजेपी नेताओं की भाषा ठीक नहीं है. अब जिस अंदाज में प्रधानमंत्री बोल रहे हैं, उससे लगता है कि पांचवें चरण तक वो जाति छोड़कर गोत्र की बात करने लगेंगे.
04:36 PM मुंबई आतंकी हमले में हमने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है: PAK उच्चायुक्त
PAK उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले में पाकिस्तान में 6 लोग गिरफ्तार हुए हैं, जिनके खिलाफ केस चल रहा है.
04:20 PM उत्तरप्रदेश में पंचायत चुनावों को लेकर झड़प में नौ घायल
शामली जिले में पंचायत चुनाव के दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच झड़प में नौ लोग घायल हो गए.
04:00 PM बीफ पर बनी डॉक्यूमेंट्री पर महोत्सव में लगा प्रतिबंध
एक डॉक्यूमेंट्री महोत्सव के आयोजकों ने आज बताया कि बीफ पर बनी एक फिल्म को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मंजूरी लेने में विफल रहने के कारण वे इसे नहीं दिखा पाएंगे. कास्ट ऑन द मेन्यू कार्ड शीर्षक वाली लघु फिल्म 35 अन्य फिल्मों में एकमात्र ऐसी फिल्म थी जिसे यहां 12वीं जीविका एशिया लाइवलीहुड डॉक्यूमेंट्री फेस्टीवल में दिखाए जाने की अनुमति नहीं मिली.
03:56 PM एडिले के हैलो को यूट्यूब पर 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया
गायिका एडिले का नया गाना हैलो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा तेजी से देखा गया दूसरा वीडियो बन गया है. इसे अब तक 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
03:42 PM नए निवेशकों के बारे में अतिरिक्त केवाईसी ब्यौरा एक नवंबर तक सौंपें म्यूचुअल फंड
म्यूचुअल फंड घराने नए निवेशकों की सकल वार्षिक आय और नेट वर्थ के बारे में अतिरिक्त केवाईसी जानकारी एक नवंबर तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए. म्यूचुअल फंड उद्योग के संगठन एएमएफआई ने इस संबंध में सर्कुलर जारी किया है.
03:36 PM अवॉर्ड लौटाना विरोध का सही तरीका नहीं- पूर्व इसरो अध्यक्ष
इसरो के पूर्व अध्यक्ष जी. माधवन नायर ने कहा कि वे उन लोगों का समर्थन नहीं करते, जो अपने अवॉर्ड लौटा रहे हैं.
03:29 PM उत्तराखंड: घर में घुसा तेंदुआ, वन विभाग ने बचाया
Almora (Uttarakhand): Leopard enters a house, rescued by forest department pic.twitter.com/sygq5a1xd8
— ANI (@ANI_news) October 30, 2015
03:20 PM लेखकों द्वारा अवॉर्ड वापस किए जाने पर सिखों का प्रदर्शन
लेखकों द्वारा अवॉर्ड वापस किए जाने के मुद्दे पर सिख समुदाय का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इन लेखकों ने 1984 के दंगों के दौरान क्यों नहीं लौटाया अवॉर्ड.
03:06 PM श्रीनगर की जामा मस्जिद में लहराया गया पाक झंडा
FLASH: Pakistan flag waved near Jamia Masjid in Srinagar pic.twitter.com/17dj7sdwCA
— ANI (@ANI_news) October 30, 2015
03:01 PM अबु कासिम की मौत का बदला लेने की फिराक में आतंकी, अलर्ट जारी
आतंकी अबु कासिम की मौत का बदला लेने की फिराक में हैं लश्कर के दहशतगई. यह जानकारी सूत्रों ने दी. अलर्ट जारी.
02:58 PM प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली में सिख दंगों पर लिखी गईं 500 किताबें जलाई
1984 Sikh riots: Sikh groups protest in Delhi,burn 500 books which were written on the riots pic.twitter.com/SiYgeXb9W1
— ANI (@ANI_news) October 30, 2015
02:56 PM टीसीएस सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या मामले में चंद्रभान को मृत्युदंड
मुंबई की एक विशेष महिला अदालत ने पिछले साल उपनगर कुर्ला में आंध्र प्रदेश की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से बलात्कार और उसकी हत्या के मुख्य आरोपी चंद्रभान सनप को आज मौत की सजा सुनाई.
02:53 PM सोने की कीमतों में गिरावट
कमजोर वैश्विक रुख के बीच वायदा कारोबार में आज सोने के भाव 76 रुपये तक की गिरावट के साथ 26,777 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए.
02:51 PM अमेरिका की कंपनी चीनी मछुआरों को देगी 17 लाख डॉलर
चीन की तिआनजिन नगरपालिका की अदालत ने शुक्रवार को अमेरिका की बड़ी तेल कंपनी कोनोकोफिलिप्स को करारा झटका देते हुए 21 मछुआरों को 16.8 लाख युआन (2,65,000 डॉलर) का भुगतान करने का आदेश दिया है.
02:49 PM कोलकाता में सिविल ग्रुप ने आयोजित की 'बीफ पार्टी'
कोलकाता में सिविल ग्रुप ने आयोजित की 'बीफ पार्टी'
02:45 PM एम्स ने गीता की DNA रिपोर्ट विदेश मंत्रालय को भेजी
बरसों बाद पाकिस्तान से भारत लौटी गीता के परिवार का पता लगाने के लिए किए गए डीएनए जांच की रिपोर्ट एम्स ने विदेश मंत्रालय को भेज दी है.
02:39 PM मैं दिल्लीवासियों को सस्ती बिजली देने के लिए लड़ाई जारी रखूंगा: केजरीवाल
बिजली कंपनियों के ऑडिट नहीं करने के हाई कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मैं दिल्लीवासियों को सस्ती बिजली देने के लिए प्रतिबद्ध हूं, लड़ाई जारी रखूंगा.
02:30 PM बीजेपी जीती तो बिहार में रामराज्य, PAK में अंधेरा: उमा भारती
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के विवादित बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि बीजेपी जीतेगी तो बिहार में रामराज्य आएगा और पाकिस्तान में अंधेरा छाएगा.
02:19 PM सिख समुदाय पर चुटकुलों के खिलाफ SC में याचिका दायर
सिख समुदाय पर चुटकुले बनाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता का कहना है कि ऐसी 5000 वेबसाइट पर प्रतिबंध लगाया जाए जो सिखो पर चुटकुले पोस्ट करती हैं. उनका कहना है कि इससे भावनाएं आहत होती हैं.
02:10 PM BNP परीबास WTA: सेमीफाइनल में पहुंची सानिया और मार्टिना की जोड़ी
सिंगापुर में खेले जा रहे बीएनपी परीबास महिला टेनिस संघ के सेमीफाइनल में पहुंची सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी.
02:00 PM सरकार की आलोचना करने पर तमिल लोक गायक गिरफ्तार
तमिल लोक गायक कोवन को अपने नए गाने में एआईएडीएमके सरकार की आलोचना करने पर चेन्नई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
01:58 PM आज से एशिया के दौरे पर अमेरिकी रक्षा मंत्री
अमेरिका के रक्षा मंत्री एश कार्टर शुक्रवार से एशिया की आठ दिवसीय यात्रा शुरू करने वाले हैं. इस दौरान वह भारत और पाकिस्तान का दौरा भी करेंगे.
01:50 PM सड़क दुर्घटना में होमगार्ड के 15 जवान घायल
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के बिन टोली गांव में आज एक बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे बस पर सवार होकर चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे होमगार्ड के 15 जवान घायल हो गए और उनमें से छह की हालत गंभीर है.
01:42 PM सस्ती बिजली की कोशिशों को झटका लगा है: आशुतोष
आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने ऑडिट पर हाईकोर्ट के फैसले पर कहा है कि इससे सस्ती बिजली देने के प्रयास को झटका लगा है.
01:33 PM केजरीवाल ने एमसीडी के मेयरों से हड़ताली कर्मचारियों की मांगें स्वीकार करने को कहा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्थानीय निकायों को दिल्ली सरकार द्वारा धनराशि नहीं दिये जाने के आरोपों को खारिज करते हुए आज केंद्र के अंतर्गत आने वाले डीडीए से निगमों को संपत्ति कर के रूप में बकाया 1500 करोड़ रुपये अदा करने को कहा.
01:27 PM उधमपुर में सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत
जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में एक बस ने एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो भाइयों की मौत हो गई.
01:22 PM सरकार अमीरों के लिए नहीं होती है: पीएम मोदी
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लालू, नीतीश बाबू आप जितना ज्यादा कीचड़ उछालोगे कमल उतना ज्यादा ही खिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार अमीरों के लिए नहीं होती है.
01:06 PM क्या मैं बांग्लादेश का पीएम हूं? यदि नहीं तो मैं बाहरी कैसे हुआ: मोदी
Kya mai Bangladesh ka PM hoon? Kya mai Pakistan ka PM hoon? Nahi. To mai "Bahari" kaise hua?: PM Modi pic.twitter.com/8DYqyI7TRP
— ANI (@ANI_news) October 30, 2015
01:02 PM लालू, नीतीश आप जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना ही खिलेगा: पीएम मोदी
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लालू, नीतीश बाबू आप जितना ज्यादा कीचड़ उछालोगे कमल उतना ज्यादा ही खिलेगा.
01:00 PM बिहार के मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित कर रहे पीएम मोदी
PM Narendra Modi addressing a rally in Muzaffarpur, Bihar. pic.twitter.com/Yw5Q8PspAE
— ANI (@ANI_news) October 30, 2015
12:56 PM बिजली वितरण कंपनियों के ऑडिट मामले पर SC जाएगी केजरीवाल सरकार
हाईकोर्ट ने दिया केजरीवाल सरकार को झटका. नहीं होगा बिजली वितरण कंपनियों का ऑडिट. हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार को ऑडिट का हक नही है.
12:45 PM सरकार की आलोचना करने पर तमिल लोक गायक हिरासत में
तमिल लोक गायक कोवन को अपने नए गाने में एआईएडीएमके सरकार की आलोचना करने पर चेन्नई पुलिस ने हिरासत में लिया.
12:38 PM अमित शाह की शिकायत करने आयोग पहुंचे महागठबंधन के नेता
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की शिकायत करने चुनाव आयोग पहुंचे महागठबंधन के नेता.
12:33 PM दिल्ली: नहीं होगा बिजली वितरण कंपनियों का ऑडिट
दिल्ली: नहीं होगा बिजली वितरण कंपनियों का ऑडिट.हाईकोर्ट ने दिया केजरीवाल सरकार को झटका.
12:30 PM अभ्यास मैच: राहुल, नायर ने अध्यक्ष एकादश को संभाला
लोकेश राहुल (नाबाद 39) और करुण नायर (नाबाद 36) ने चौथे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी करते हुए शुक्रवार को ब्रेबॉर्न स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ शुरू हुए दो दिवसीय अभ्यास मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम को संभालने का काम किया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम ने अपनी पहील पारी में भोजनकाल तक तीन विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं.
12:24 PM पाकिस्तान में हमले में 8 की मौत
पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान प्रांत में एक बारूदी सुरंग विस्फोट और एक रॉकेट हमले में आठ लोगों की मौत हो गई. समाचार पत्र 'डेली टाइम्स पाकिस्तान' की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि हमला गुरुवार देर शाम मारवाड़ इलाके में हुआ.
12:06 PM करप्शन और कुशासन का कुनबा है महागठबंधन: नकवी
महागठबंधन की चुनाव आयोग से शिकायत करने के बाद बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इसे करप्शन और कुशासन का कुनबा बताया.
12:00 PM बेटों को कमान सौंपकर जेल चले जाएंगे लालू: पीएम मोदी
बिहार में चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश बाबू मोदी पर जितना जुल्म करना है कर लो, पर बिहारियों के स्वाभिमान को चोट मत पहुंचाओ. मोदी ने कहा कि अब बेटों को कमान सौंपकर लालू यादव जेल चले जाएंगे.
11:55 AM डब्ल्यूटीए फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंची शारापोवा
विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त रूस की टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने वर्ष के आखिरी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट 70 लाख डॉलर इनामी राशि वाले डब्ल्यूटीए फाइनल्स में इटली की टेनिस स्टार फ्लाविया पेनेटा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. टूर्नामेंट में गुरुवार को रेड ग्रुप के मैचों में शारापोवा ने अमेरिकी ओपन विजेता पेनेटा को 7-5, 6-1 से सीधे सटों से मात देते हुए सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ाया.
11:50 AM डब्ल्यूटीए फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंची शारापोवा
विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त रूस की टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने वर्ष के आखिरी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट 70 लाख डॉलर इनामी राशि वाले डब्ल्यूटीए फाइनल्स में इटली की टेनिस स्टार फ्लाविया पेनेटा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. टूर्नामेंट में गुरुवार को रेड ग्रुप के मैचों में शारापोवा ने अमेरिकी ओपन विजेता पेनेटा को 7-5, 6-1 से सीधे सटों से मात देते हुए सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ाया.
11:45 AM बिहार: चौथे चरण के मतदान के लिए आज थमेगा प्रचार
बिहार में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत एक नवंबर को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार (आज) शाम थम जाएगा. इस चरण में सात जिलों की 55 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान होना है. सभी सीटों की मतगणना आठ नवंबर को होगी.
11:42 AM नीतीश बाबू बिहारियों के स्वाभिमान को चोट मत पहुंचाओ: पीएम मोदी
बिहार में चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश बाबू मोदी पर जितना जुल्म करना है कर लो, पर बिहारियों के स्वाभिमान को चोट मत पहुंचाओ.
11:37 AM बीजेपी प्रतिनिधिमंडल महागठबंधन की शिकायत करने आयोग पहुंचा
बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल महागठबंधन की शिकायत करने चुनाव आयोग पहुंचा.
11:32 AM निम्न स्तर की भाषा पर उतर आएं हैं महास्वार्थबंधन के नेता- PM
Inhone apna aapa kyun kho dia hai, saari maryadaayein tod kar nimn star ki bhaasha par kyun utar aye hain,sochta hun kaaran kya hai: PM Modi
— ANI (@ANI_news) October 30, 2015
11:26 AM अमेठी: सपा नेता राकेश यादव को बदमाशों ने मारी गोली
अमेठी में कल हुए पंचायत चुनाव में झड़प के चलते सपा नेता राकेश यादव को बदमाशों ने गोली मार दी. नेता को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया.
11:21 AM बिहार: गोपालगंज में पीएम मोदी कर रहे हैं रैली को संबोधित
PM Narendra Modi addressing a rally in Gopalganj #BiharPolls pic.twitter.com/aRy2tdmG3i
— ANI (@ANI_news) October 30, 2015
11:16 AM धर्म के आधार पर न दिया जाए आरक्षण- RSS
RSS के सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसाबले ने आरक्षण के मुद्दे पर राजनीति से इनकार करते हुए कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं मिलना चाहिए.
11:06 AM आज 11:30 बजे BJP चुनाव आयोग से करेगी महागठबंधन की शिकायत
भाजपा बिहार चुनाव में कांग्रेस-जदयू-आरजेडी द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश की शिकायत चुनाव आयोग से आज 11:30 बजे करेगी।
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) October 30, 2015
10:54 AM भारतीय एजेंसियां करेंगी राजन के प्रत्यर्पण या निर्वासन फैसला
It is for Indian agencies to decide: Gurjit Singh on being asked if Chhota Rajan will be extradited or deported pic.twitter.com/Q3FdxJY8ef
— ANI (@ANI_news) October 30, 2015
10:40 AM अगले हफ्ते कसूरी की बुक लॉन्च के मौके पर कराची जाएंगे कुलकर्णी
ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के चेयरमैन सुधींद्र कुलकर्णी अगले हफ्ते पूर्व पाक विदेश मंत्री कसूरी की बुक लॉन्च के मौके पर कराची जाएंगे.
10:35 AM शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में तेजी
देश के प्रमुख शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को तेजी का रुख देखा गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.22 बजे 22.33 अंकों की बढ़त के साथ 26,860.47 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 7.45 अंकों की बढ़त के साथ 8,119.20 पर कारोबार करते देखे गए.
10:30 AM मुंबई में राज ठाकरे से मिले कमल हासन
Actor Kamal Haasan meets MNS Chief Raj Thackeray in Mumbai. pic.twitter.com/UpgXvfynJE
— ANI (@ANI_news) October 30, 2015
10:26 AM मुखर्जी नगर डकैती केस में पांच बांग्लादेशी अरेस्ट
दिल्ली के मुखर्जी नगर डकैती कांड में एसटीएफ ने 5 बांग्लादेशियों को गीता कॉलोनी से गिरफ्तार किया.
10:16 AM नमो को कमजोर मत होने दीजिए: सुशील मोदी
सुशील मोदी ने कहा कि मैं बिहार की जनता से ये अपील करना चाहूंगा कि मोदीजी को कमजोर मत होने दीजिए.
10:14 AM आज अगर चीन और पाक किसी से डरता है तो वो है नरेंद्र मोदी: सुशील मोदी
Aaj agar China aur Pakistan kisi ek aadmi se darta hai to uska naam Narendra Modi hai: Sushil Modi, BJP pic.twitter.com/IprdQkbU2o
— ANI (@ANI_news) October 30, 2015
10:07 AM अमित शाह ने किया है बिहारियों का अपमान: लालू यादव
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के महागठबंधन को पाकिस्तान बताने वाले बयान पर लालू यादव ने कहा है कि अमित शाह ने बिहारियों का अपमान किया है.
09:16 AM इरफान हबीब का मोदी सरकार पर वार, देश में बंटवारा भी चाहती है सरकार
इतिहासकार इरफान हबीब ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पहले कहते थे विकास चाहते हैं. अब मालूम हुआ कि देश में बंटवारा भी चाहते हैं.
09:09 AM भारत और इंडोनेशिया प्रत्यर्पण संधि पर पहले ही कर चुके हस्ताक्षर- भारतीय राजदूत
इंडोनेशिया में भारतीय राजदूत गुरजीत सिंह ने बताया कि भारत और इंडोनेशिया प्रत्यर्पण संधि पर पहले ही हस्ताक्षर कर चुके हैं. पत्रों के आदान-प्रदान के बाद छोटा राजन की वापसी पर आगे काम होगा.
08:54 AM रायगढ़: कांस्टेबल की हत्या के आरोप में हेड कांस्टेबल गिरफ्तार
रायगढ़ पुलिस ने 45 वर्षीय हेड कांस्टेबल को 28 वर्षीय कांस्टेबल की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. हत्या का कारण आपसी जलन बताया जा रहा है.
08:41 AM महाराष्ट्र: डांस ग्रुप ने CM राहत कोष के 8 लाख रुपये लौटाए
बैंकॉक में आयोजित होने वाले डांस प्रतियोगिता के लिए महाराष्ट्र से जा रहे डांस ग्रुप को पैसे दिए गए थे. CM राहत कोष द्वारा पैसे देने पर विवाद हुआ था, जिसके बाद ग्रुप ने पैसे लौटा दिए.
08:30 AM चोरी होने पर थीफ के बजाए बीफ चिल्लाएं- दिग्विजय सिंह
बीफ विवाद पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि अब चोरी होने पर थीफ के बजाए बीफ चिल्लाने पर चोर जल्दी पकड़ में आएगा.
"पुरे देश में हाल ये है की कोई अगर आपका बेग छीन कर भाग रहा हो तो थीफ़ थीफ़ के बजाय बीफ़ बीफ़ चिल्लाये जल्दी पकड़ में आ जायेगा" By a friend
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 30, 2015
08:15 AM सफाईकर्मियों की हड़ताल पर दिल्ली सरकार का विज्ञापन
दिल्ली में सफाईकर्मियों की हड़ताल पर दिल्ली सरकार ने विज्ञापन के जरिए DDA पर MCD को बकाया पैसे न देने का आरोप लगाया है.
08:02 AM पीएम मोदी आज बिहार में दो रैलियों को संबोधित करेंगे
आज बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित करेंगे.
#TopStory PM Narendra Modi to address rallies in Gopalganj & Muzaffarpur districts of Bihar today. #BiharPolls
— ANI (@ANI_news) October 30, 2015
07:53 AM साथी कैदी केे साथ बदसलूकी के बाद छोटा राजन को दूसरी जेल भेजा गया
इंडोनेशिया के बाली स्थित डेनपसार पुलिस स्टेशन में साथी कैदी केे साथ बदसलूकी के बाद छोटा राजन को दूसरी जेल भेजा गया है.
07:37 AM शिवसेना ने CM फड़नवीस से पूछा, दाऊद को कब लाओगे?
अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से दाऊद की गिरफ्तारी को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है.
अमित शाह ने की विवादास्पद टिप्पणी- BJP गलती से चुनाव हारी, तो पाकिस्तान में चलेंगे पटाखे
06:15 AM गुड़गांव: फर्रुखनगर में सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, 8 घायल
गुड़गांव के फर्रुखनगर में एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2 -2 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की.
06:02 AM बिहार में आज थम जाएगा चौथे चरण का चुनाव प्रचार
बिहार में आज थम जाएगा चौथे चरण का चुनाव प्रचार. एक नवंबर को सात जिलों की 55 सीटों पर वोट डलेंगे.
05:30 AM दिल्ली: सड़क हादसे में पुलिस कांस्टेबल की मौत
दिल्ली पुलिस में तैनात कांस्टेबल सुरेश गुरुवार देर रात अपनी ड्यूटी के लिए जा रहा था तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. इस हादसे में कांस्टेबल सुरेश बुरी तरह घायल हुआ. इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. पुलिस की माने तो दिल्ली के गाजीपुर और आनंद विहार के बीच सुरेश को ट्रक ने टक्कर मारी है.
मंथन: मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने कहा- कानूनी दायरे में रहकर होगी राजन पर कार्रवाई
05:03 AM हिमाचल प्रदेश: गाय तस्कर की हत्या, 11 लोग गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक कथित गाय तस्कर को पीट-पीट कर मारने के मामले में पंजाब के मोहाली से पुलिस ने गुरुवार को 11 लोगों को गिरफ्तार किया.
04:35 AM मूर्ति विसर्जन पारिस्थितिकी तंत्र को प्रदूषित करता है: चेन्नई कोर्ट
पानी में मूर्ति विसर्जन की प्रथा की निंदा करते हुए मद्रास उच्च न्यायालय ने कहा कि यह पारिस्थितिकी तंत्र को प्रदूषित करती है. अदालत ने इसे पानी के प्रति गंवार रवैया करार दिया. जिसे समाप्त किया जाना चाहिए.
04:05 AM दिल्ली: 1984 के सिख विरोधी दंगे के पीड़ितो को CM केजरीवाल मुआवजा देंगे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीडि़तों को 1 नवंबर को तिलक नगर इलाके में पांच-पांच लाख रुपए का चेक देंगे. इसकी घोषणा केंद्र सरकार की ओर से की गई थी. सरकार ने मुआवजे पर करीब 130 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया है.
ऑडी कार के लिए MBBS छात्र ने रचा अपहरण का नाटक, माता-पिता से मांगी डेढ़ करोड़ की फिरौती
02:51 AM रन फॉर यूनिटी: शनिवार सुबह में नई दिल्ली इलाकों से बचने की सलाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी शनिवार को राजपथ पर रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखा कर रवाना किए जाने के चलते प्रमुख मार्गों को बंद कर दिया जाएगा. इसके मद्देनजर दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों को शनिवार सुबह में नई दिल्ली के इलाकों से बचने की सलाह दी है. राजपथ और रफी मार्ग को यातायात के लिए सुबह 5 बजे से 9:30 बजे तक के लिए बंद कर दिया जाएगा. मानसिंह रोड को सुबह 7 बजे से 9:30 बजे तक के लिए बंद रखा जाएगा.
02:02 AM भज्जी के बाउंसरों ने की पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की, मामला दर्ज
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और गीता बसरा की हाईप्रोफाइल शादी रात होते-होते विवादों में घिर गई. जब भज्जी के आवास पर उनके बाउंसरों ने मीडियाकर्मियों के साथ न केवल धक्कामुक्की की बल्कि उनके वीडियो कैमरे भी छीन लिए.
01:25 AM हैदराबाद: किशोरी के साथ रेप के मामले में युवक गिरफ्तार
हैदराबाद में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर रेप करने के अलावा उसकी बड़ी बहन के साथ भी गलत व्यवहार करने के मामले में 18 वर्षीय एक युवक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक 14,13 और 9 वर्षीय तीन बहनें विजयनगर कॉलोनी में घर में कामकाज करती हैं. बड़ी बहन ने गुरुवार को हुमायूं नगर थाने में आरोप लगाया कि घर के मालिक के बेटे ने उसकी बहन के साथ बलात्कार किया है.
12:52 AM दिल्ली: महिला ने प्रेमी की जला कर हत्या की
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सराय काले खां इलाके में 30 वर्षीय एक शादीशुदा महिला ने कथित तौर पर अपने प्रेमी की जला कर हत्या कर दी. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि महिला ने व्यक्ति को आग लगा दी.
आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेंगे युवा क्रिकेटर
शाही अंदाज में शादी के बंधन में बंधे हरभजन और गीता बसरा
12:01 AM जनसंख्या ‘असंतुलन’ पर प्रस्ताव पारित कर सकता है RSS
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की शुक्रवार से शुरू हो रही तीन दिवसीय बैठक में इस विषय पर ध्यान देने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया जा सकता है.
12:00 AM बेंगलुरु: जानवर की रस्सी में फंसकर घिसटी महिला, मौत
भाग रहे पालतू जानवर की रस्सी में पैर फंसने से एक महिला की घिसट-घिसट कर मौत हो गई. जिस वक्त जानवर उसे घसीट रहा था कुछ कुत्तों ने भी उस पर हमला बोल दिया.