महाराष्ट्र में बीजेपी और उसकी सहयोगी शिवसेना के बीच टकराव बढ़ गया है. शिवसेना ने बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने की धमकी तक दे डाली. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने BJP से कहा कि जनता ने जब इंदिरा गाधी को उखाड़ फेंका था तो तुम्हारी क्या औकात.
उद्धव यहीं नहीं रुके. बोले- बीजेपी को ज्यादा मस्ती चढ़ी है तो हम समर्थन वापस ले लेंगे. उधर, शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे ने तो इस्तीफा दे भी दिया. हालांकि उद्धव ने उनका इस्तीफा अस्वीकार कर दिया.
फड़नवीस का जवाबः टाइगर के पंजे से न डराए शिवसेना
मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने भी उद्धव को करारा जवाब दिया. फड़नवीस ने कहा कि शिवसेना टाइगर के पंजे से हमें न डराए. शेर के मुंह से दांत निकालने का हमारा इतिहास रहा है. गौरतलब है कि शिवसेना का चुनाव चिह्न टाइगर ही है. वहीं, उद्धव ने कहा कि हम अपने सभी मंत्रियों के इस्तीफे ले लेंगे. शिवसेना के पांच मंत्री हैं- दिवाकर नारायण रावते, सुभाष देसाई, रामदास कदम, एकनाथ शिंदे और दीपक सावंत.
शिवसेना को बताया ड्रामा कंपनी
एकनाथ शिंदे के इस्तीफे पर डोंबीवली रैली में फड़नवीस ने कहा कि शिवसेना ड्रामा कंपनी है. शिवसेना हमारे प्रत्याशियों को आतंकित कर रही है. यदि वे हमारे उम्मीदवारों पर हमला करते हैं तो उन्हें जान लेना चाहिए कि हमारे लोगों ने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं. दोनों पार्टियां निकाय चुनाव में आमने-सामने हैं.