बीफ विवाद की आंच अब भारत की साख पर आ गई है. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने चेतावनी भी दे डाली. मूडीज ने साफ कह दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नेताओं को काबू में रखें, वरना भारत की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय साख गिरने का खतरा है. फिलहाल भारत की रेटिंग बीएए3 है, जो मध्यम दर्जे की है.
'अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारी'
मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बीजेपी ने अपने नेताओं को विवादास्पद बयान देने से न रोककर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है. मूडीज ने सरकार को यह भी याद दिलाया कि महत्वपूर्ण सुधारों वाले बिल पास कराने के लिए राज्यसभा में उसके पास बहुमत नहीं है. विपक्ष भी बाधाएं डालता रहा है, इसलिए बड़े सुधार वाले बिल भी अटक सकते हैं.
मूडीज ने जताई हिंसा बढ़ने की आशंका
मूडीज ने कहा है, 'हालांकि मोदी ने तमाम बयानों से खुद को दूर रखा है, लेकिन अल्पसंख्यकों पर अत्याचार वाली घटनाओं से तनाव बढ़ा है. हिंसा बढ़ने की आशंका है और राज्यसभा में विपक्ष की ओर से सरकार को कड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा. अंततः बहस आर्थिक सुधारों से हट जाएगी, इसलिए मोदी को अपने नेताओं को काबू में रखना चाहिए.
बिहार चुनाव मोदी के नेतृत्व की परीक्षा
पीएम मोदी और बीजेपी भले ही बिहार चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न न समझें, लेकिन मूडीज ने इस चुनाव को मोदी के नेतृत्व की परीक्षा से जोड़ दिया है. मूडीज की 'इंडिया आउटलुकः सर्चिंग फॉर पोटेंशियल' नाम की रिपोर्ट में कहा गया है बिहार चुनाव मोदी के नेतृत्व को साबित करने वाला हो सकता है. यदि बिहार में बीजेपी जीती, तो इसका बड़ा फायदा राज्यसभा में भी मिलेगा.