जानिए 27 दिसंबर, 2012 को देश-दुनिया की किन खबरों पर रहेंगी सबकी निगाहें...
दिल्ली में एक और महिला से गैंगरेप
दिल्ली गैंगरेप की शर्मनाक व दुखद वारदात की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी है और एक अन्य महिला राजधानी की सड़क पर गैंगरेप की शिकार हो गई. दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक पीडि़ता जयपुर की रहने वाली है, जो वृंदावन के रास्ते दिल्ली आई थी. आरोप है कि उसके साथ 3 लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया और फिर महिला को कालकाजी इलाके में फेंक दिया.
दिल्ली में नरेंद्र मोदी का सम्मान
शपथ ग्रहण के बहाने अपने शक्ति प्रदर्शन के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी बीती रात ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. गुरुवार शाम को ही बीजेपी दफ्तर में उनका सम्मान किया जाएगा.मोदी दिल्ली में प्रधानमंत्री और देशभर के मुख्यमंत्रियों के साथ नेशनल डेवलेपमेंट काउंसिल की बैठक में भी शिरकत करने वाले हैं.
दिल्ली गैंगरेप पीडि़ता का इलाज सिंगापुर में
बर्बर तरीके से गैंगरेप की शिकार पीडि़ता का इलाज अब सिंगापुर में होगा. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से सिंगापुर पहुंचने वाली है दिल्ली की बेटी, माउंट एलिजाबेथ हॉस्पीटल में होगा इलाज. लड़की की बिगड़ती तबीयत के बाद हुआ सिंगापुर भेजने का फैसला, आंत किया जाएगा ट्रांसप्लांट.
सलमान का जन्मदिन, कोर्ट में हाजिरी भी
बर्थडे के दिन ही सलमान खान को देनी पड़ेगा कोर्ट मे हाजिरी, हिट एंड रन केस में आज पेशी. रात को ही सलमान खान के घर हुई शानदार पार्टी.
दिल्ली में राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक
दिल्ली में प्रधानमंत्री तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं. एनडीसी की बैठक में कई अहम मुद्दों के जवाब तलाशे जाएंगे.
हार के बाद टीम इंडिया करेगी अभ्यास
बैंगलोर की हार का बदला लेने अहमदाबाद में टीम इंडिया बहाएगी पसीना, शुक्रवार को पाकिस्तान के साथ होगा दूसरा टी 20 मुकाबला.