दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, उत्तर और पूर्वी भारत के कई राज्यों में कोहरे ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. लिहाजा जरूरत है चंद सावधानियों को बरतने की, जो कोहरे में आपको सुरक्षित रख सकते हैं.
पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों समेत देश के कई भागों में पिछले 10 दिनों से कोहरा लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर रहा है. खासकर दिक्कत हो रही है उन लोगों को, जो रात के वक्त कोहरे की घनी चादर के बीच अपने सफर को पूरा करने मजबूर हैं. आए दिन सड़कों पर कोहरे की वजह से दुर्घटना की खबरें आ रही हैं.
जरूरत है चंद सावधानियों का पालन करने की, जिसके जरिए कोहरे के कोहराम से बचा जा सकता है. घने कोहरे में रात में सफर के वक्त अपनी गाड़ी को धीमी रफ्तार से चलाएं. कोहरे में आगे चल रहे किसी वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास न करें. गाड़ी चलाते वक्त अपनी गाड़ी की पार्किंग लाइट्स को हमेशा ऑन रखें. अगर आप हाईवे पर ड्राइव कर रहे हैं, तो कोशिश करें कि डिवाइडर के बगल से ही गाड़ी चलाए. अगर सामान्य सड़क पर आप गाड़ी चला रहे हैं, तो कोशिश करें कि आगे चलने वाली किसी गाड़ी की सीध में ही उसके पीछे एक निश्चित दूरी पर ही चलें.
गाड़ी की हेडलाइट हमेशा लो बीम पर ही रखें, क्योंकि हाई बीम में हवा में मौजूद नमी से प्रकाश परावर्तित होकर वापस आपकी आंखों तक आती है, जिससे देखने में परेशानी हो सकती है. गाड़ियों के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगा होना चाहिए. गाड़ी चलाते वक्त फॉग लाइट्स का इस्तेमाल आपको और सुरक्षित बनाएंगा. अगर आपकी गाड़ी में डिफॉगर का विकल्प है, तो फिर उसे ऑन रखें.
अगर आप इन तमाम सावधानियों को अपनी ड्राइविंग में शामिल करते हैं, तो यकीनन आप काफी हद तक सुरक्षित रह सकते हैं. इसके अलावा कोहरा स्वास्थ्य के हिसाब से भी काफी खतरनाक साबित हो सकता है. खासकर बुजुर्गों और बच्चों को इस मौसम में खास सावधनी बरतने की सलाह दी जाती है. अगले कुछ दिनों तक मौसम वैज्ञानिकों ने घने कोहरे की चेतावनी जारी की है, लेकिन सावधानियों को सहारा बनाकर इससे मुकाबला किया जा सकता है.