scorecardresearch
 

26 नवंबर 2013: दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में 25 नवंबर को क्‍या कुछ हुआ. जानें केवल इसी खबर में-

Advertisement
X

देश, दुनिया, महानगर खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में 25 नवंबर को क्‍या कुछ हुआ. जानें केवल इसी खबर में-

10.27 PM: पीड़िता की मां ने बयान दर्ज कराया, मेरे घर तेजपाल का आदमी आया था.
10.26 PM: तेजपाल केस: पीड़िता की मां ने लिखित बयान दिया.
10.15 PM: तमिलनाडु: कुडनकुलम न्‍यूक्लियर पावर प्‍लांट के पास गांव में ब्‍लास्‍ट, देसी बम से हुए धमाके में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हुए हैं.
5.46 PM: तरुण तेजपाल पर है महिला पत्रकार से रेप करने का आरोप.
5.45 PM: देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे तरुण तेजपाल, गोवा पुलिस ने जारी किया अलर्ट.
5.10 PM: सुप्रीम कोर्ट पूर्व जस्टिस के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए कोर्ट ने 10 सदस्यीय समिति का गठन किया. सुप्रीम कोर्ट की जज रंजना प्रकाश देसाई करेंगी इस कमिटी की अध्यक्षता.
5.05 PM: आम आदमी पार्टी ने राजौरी गार्डन के अपने उम्मीदवार ब्रिजपाल सिंह को निलंबित किया. ब्रिजपाल सिंह के खिलाफ पारिवारिक विवाद का मामला दर्ज हुआ है जसकी जानकारी उन्होंने पार्टी को नहीं दी.
5.01 PM: गाजियाबाद के डासना जेल लाये गए राजेश और नूपुर तलवार.
4.53 PM: राजेश पर 17000 और नूपुर तलवार पर 15000 का जुर्माना
4.45 PM: तहलका कांड में गोवा पुलिस ने पीड़ित पत्रकार का बयान दर्ज किया
4.31 PM: राजेश और नूपुर तलवार को धारा 302 (हत्या) के तहत उम्र कैद की सजा व धारा 201 (सबूत मिटाना) 5 साल की सजा.
4.28 PM: आरुषि हत्याकांडः राजेश और नूपुर तलवार को उम्र कैद
3.55 PM: आधार कार्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को भेजा नोटिस. आधार कार्ड की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाले जनहित याचिका को लेकर नोटिस.
3.52 PM: कांग्रेस नेता मधूसुदन मिस्त्री ने कहा कि मोदी में कोई नैतिकता नहीं. हम उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं पर वह नहीं देंगे. जब गुजरात दंगों के बाद इस्तीफा नहीं दिया तो अब क्या देंगे.
3.46 PM: आरुषि-हेमराज हत्याकांडः 4.30 बजे होगा सजा का ऐलान
3.07 PM: दोनों देशों के बीच बातचीत होनी चाहिए, हम 26/11 हमले की सही जांच करेंगे: पाकिस्‍तान
3.02 PM: साढ़े तीन बजे सुनायी जाएगी राजेश और नूपुर तलवार को सजा
2.38 PM: आरुषि-हेमराज हत्याकांड में राजेश और नूपुर तलवार की सजा पर बहस पूरी. सीबीआई ने फांसी की मांग.कहा-यह रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस. सजा का ऐलान 3.30 बजे होगा.
2.33 PM: आरुषि मामला: सजा पर बहस शुरू, CBI के वकील ने तलवार दंपति के लिए फांसी की सजा की मांग की
1.58 PM: तहलका कांड में पीड़ित पत्रकार का बयान दर्ज कर रही है गोवा पुलिस.सूत्रों के हवाले से खबर.
1.55 PM: नूपुर और राजेश तलवार को गाजियाबाद कोर्ट लाया गया. थोड़ी देर में शुरू होगी सजा पर बहस.
1.40 PM: नूपुर तलवार को गाजियाबाद कोर्ट ले जाया गया.
1.35 PM: कांग्रेस ने चुनाव आयोग से बीजेपी की शिकायत की. बीजेपी पर जनता के सामने गलत तथ्य देने का आरोप लगाया.कहा- पोलियो मुक्ति का बीजेपी का दावा सही नहीं. आलू-प्याज के गलत दाम बता रही है बीजेपी, बोर्ड हटाए. चुनाव आयोग ने जांच और कार्रवाई का दिया भरोसा.
1.20 PM: नूपुर तलवार की सेहत में सुधार. थोड़ी देर में उन्हें गाजियाबाद कोर्ट भेजा जाएगा.
1.05 PM: बिहार बीजेपी के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि बिहार सरकार की रिपोर्ट कार्ड में नीतीश की 127 फोटो है. यह नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड है या बिहार के मुख्यमंत्री का राशन कार्ड.
1.00 PM: चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे प्रशांत भूषण. मीडिया सरकार के स्टिंग ऑपरेशन के खिलाफ करेंगे शिकायत.
12.55 PM: बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पहले बिहार का विकास देखने बिल गेट्‍स आते थे अब बिहार देखने आतंकी आते हैं.
12.45 PM: बीजेपी और नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायत करने चुनाव आयोग पहुंचे कांग्रेस नेता. शकील अहमद, महाबल मिश्रा और केसी मित्तल पहुंचे चुनाव आयोग के दफ्तर.
12.32 PM: गोवा महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या शेठ ने कहा कि तेजपाल केस में शोमा चौधरी भी दोषी. उन्होंने तथ्यों को छिपाने की कोशिश की.
12.25 PM: बीजेपी नेता वीके मल्होत्रा ने कहा कि तरुण तेजपाल को आसाराम की तरह जेल में होना चाहिए. कांग्रेस उन्हें बचा रही है. कांग्रेस दोहरा रवैया अपनाए हुए है क्योंकि उनके नेताओं की हिस्सेदारी तहलका में है.
12.10 PM: तहलका के सीनियर एडिटर राणा अयूब का इस्तीफा
11.40 AM: तरुण तेजपाल को दिल्ली हाईकोर्ट से फिलहाल राहत नहीं. अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कल तक के लिए टली.
11.35 AM: तरुण तेजपाल की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कल तक टली.
11.20 AM: गाजियाबाद कोर्ट में वकीलों की हड़ताल. हाईकोर्ट की बेंच की मांग को लेकर हड़ताल. आरुषि हत्याकांड की सुनवाई का विरोध नहीं करेंगे.
11.08 AM: तहलका केस पर मुंबई कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने कहा कि अगर पीड़िता चाहेगी तो हम सुरक्षा मुहैया कराएंगे. महिला आयोग को दी है जानकारी.
11.00 AM: कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि महिला जासूसी कांड की जांच के लिए बनाई गई कमिटी महज दिखावा. यह कमिटी मोदी को बचाने के लिए बनाई गई.
10.52 AM: नूपुर तलवार का ब्लड प्रेशर बढ़ा. तीन घंटे आराम की सलाह. आराम करने के बाद होगी कोर्ट में पेशी.
10.45 AM: बैंगलोरः अडूगोडी में स्कूल बिल्डिंग गिरी. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद.
10.35 AM: नूपुर तलवार का ब्लड प्रेशर बढ़ा. जांच के बाद नूपुर को कोर्ट भेजा जाएगा. जरूरत पड़ने पर और डॉक्टर बुलाए जाएंगे.
10.25 AM: तलवार दंपति के सजा का ऐलान आज. बेटी आरुषि और नौकर के कत्ल के हैं दोषी. दोपहर दो बजे शुरु होगी बहस.
9.26 AM: रेप केस में फंसे तरुण तेजपाल की अग्रिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई करेगा दिल्ली हाईकोर्ट. पीड़ित महिला पत्रकार का तहलका से इस्तीफा.
9.26 AM: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद को पकड़ने के लिए भारत ने लगाया जोर. गृहमंत्री सुशील शिंदे ने कहा कि अमेरिकी एजेंसी एफबीआई से मांगी है मदद.
7.26 AM: आज 26/11 हमले की पांचवी बरसी, मुंबई के जिमखाना में शहीदों की दी गई श्रद्धांजलि.
6.40 AM: पंजाब के फिरोजपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, 3 बच्चों की हत्या करने के बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
6.26 AM: पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत.

Advertisement
Advertisement