scorecardresearch
 

सिर्फ एक क्लिक में पढ़िए 23 सितंबर की सभी बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

11:59 PM AIMIM-BSP का नांदेड़ निकाय चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला

11:56 PM सुषमाजी ने UN में गिनाईं भारत की 70 साल की उपलब्धियां : संजय निरुपम

11:50 PM UN में सुषमा जी का भाषण दृढ़, प्रभावी और गहरी दृष्टि वाला : सुरेश प्रभु

11:42 PM 'सुषमा जी ने विश्वशांति के प्रति भारत की प्रतिबद्धता प्रभावी तरीके से रखी'

11:35 PM सुषमा जी को UNGA में उत्कृष्ट भाषण के लिए बधाई : अमित शाह

11:26 PM विश्व मंच पर भारतीय पक्ष की श्रेष्ठतम प्रस्तुतियां सुषमा के नाम : कुमार विश्वास

11:18 PM दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के आदेश पर हौज खास में 22 रेस्टोरेंट पर जड़ा गया ताला

Advertisement

11:09 PM राजीव गांधी के हत्यारे पेरारिवलन की पेरोल 1 महीने के लिए बढ़ाई गई

10:42 PM UN में बेहद तार्किक एवं मजबूती से भारत का पक्ष रखने के लिए सुषमा स्वराज को बधाई : जेटली

10:37 PM मैक्सिको में फिर से भूकंप के झटके, भय का माहौल

10:22 PM इंदौर वनडे : नकली टिकट बेचते 2 व्यक्ति गिरफ्तार

10:10 PM UN में सुषमा के संयमित भाषण ने आतंकवाद पर पाकिस्तान की कलई खोल दी : राजनाथ

09:56 PM UN में आतंकवाद के खतरे पर सुषमा ने दिया मजबूत संदेश : PM मोदी

09:52 PM UN में अपने भाषण के जरिए सुषमा ने विश्व मंच पर भारत का गौरव बढ़ाया : PM मोदी

09:47 PM PM मोदी ने ट्वीट कर कहा- un में सुषमा का भाषण रहा असाधारण

09:14 PM हमने IIT, IIM, AIMS बनाए, लेकिन PAK ने हिज्बुल, लश्कर, आतंकी : यूएनजीए में सुषमा स्वराज

09:09 PM भारत आतंकवाद का सबसे पुराना शिकार : यूएनजीए में सुषमा स्वराज

09:04 PM हम गरीबी से लड़ रहे हैं जबकि पाकिस्तान हमसे : यूएनजीए में सुषमा स्वराज

09:00 PM जीएसटी के कठोर निर्णय ने एक राष्ट्र एक टैक्स को साकार किया : सुषमा स्वराज

08:58 PM हमें अपनी निर्णय प्रक्रिया में तेजी लानी होगी : यूएनजीए में सुषमा स्वराज

Advertisement

08:44 PM थोड़ी देर में यूएनजीए में भाषण देंगी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

08:33 PM गुरुग्राम: रेयान स्कूल में जांच के बाद लौटी फॉरेंसिक साइंस लेब की टीम

08:22 PM जे-के: 7 ड्रग पेडलर्स अरेस्ट, 340 किलो मादक पदार्थ बरामद

08:14 PM दिल्ली: 25 अक्टूबर से 29 कॉरिडोर में अवैध पार्किंग को लेकर नो टॉलेरेंस जोन

07:50 PM हाइफा डे पर पीएम का ट्वीट, 1918 में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

07:45 PM नेपाल ने सभी तरह के आतंकवाद की निंदा की, CCIT लागू करने की मांग

07:24 PM उत्तराखंड: भारी बारिश के बाद हल्दवानी के कई इलाकों में जलभराव

07:11 PM मैक्सिको सिटी में आया 6.2 तीव्रता का भूकंप

07:08 PM मुंबई: शक्ति मिल गैंगरेप का दोषी हमले के आरोप में अरेस्ट

कुछ दिन पहले जुवेनाइल होम से हुआ था रिहा

06:50 PM मध्य प्रदेश: छतरपुर में 10वीं की छात्रा को युवक ने पीटा

06:33 PM मध्य प्रदेश: कटनी कोर्ट में रेप का आरोप सिद्ध होने के बाद आरोपी ने की आत्महत्या

05:59 PM JK: व्यापारियों ने 25 सितंबर को कश्मीर बंद का ऐलान किया

05:37 PM हैदराबाद: फिल्म निर्माता करीम मोरानी को रेप केस में 16 अक्टूबर तक की न्यायिक हिरासत

Advertisement

05:20 PM रेयान मर्डर: आरोपी अशोक कुमार को 1 दिन की सीबीआई कस्टडी में भेजा गया

05:18 PM गाजियाबाद में स्कूल के ग्राउंड में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

05:11 PM रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर नेपाल सीमा पर भी अलर्ट जारी

04:55 PM मैक्सिको तट पर 5.8 तीव्रता का भूकंप

04:44 PM रोहिंग्या मुसलमानों की घुसपैठ को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट

04:34 PM गाजियाबाद: एक स्कूल के ग्राउंड में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

04:21 PM पंजाब: पत्रकार केजे सिंह और उनकी मां की हत्या की जांच के लिए SIT गठित

04:07 PM गुजरात: गांधीनगर में प्रधानमंत्री LPG पंचायत की लॉन्चिंग

03:57 PM उत्तराखंड: भारी बारिश से पौड़ी गढ़वाल के कई इलाकों में जलभराव

03:12 PM अलवर: फलाहारी बाबा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

03:07 PM उत्तरी कोरिया में संदिग्ध विस्फोट के कारण 3.4 तीव्रता का भूकंप

02:33 PM पंजाब: मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी मां की हत्या

02:30 PM गाजियाबाद: सिहानीगेट इलाके में नर्स से गैंगरेप

02:24 PM रेयान स्कूल के बस कंडक्टर समेत तीन लोगों को 1 दिन की CBI कस्टडी

Advertisement

02:08 PM सौराष्ट्र के बाद अब उत्तरी गुजरात में 4 अक्टूबर से राहुल गांधी का दौरा

02:04 PM BJP से सावधान रहने की जरूरत है: रामगोपाल यादव

01:56 PM जयपुर: फिल्म पद्मावती का पोस्टर रिलीज होने पर करणी सेना का विरोध प्रदर्शन

01:45 PM मुरादाबाद: चार लोगों पर महिला को शराब पिला कर गैंगरेप का आरोप

01:25 PM मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम को मिला एक साल का सेवा विस्तार

12:55 PM ये साल बाबाओं के लिए खराब है, मैं कहूंगा कि बच के रहनाः सपा नेता नरेश अग्रवाल

12:48 PM नोएडा: सेक्टर 39 में चलती कार में महिला के साथ गैंगरेप

नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन से लड़की को कार में बंधक बनाया गया था.

12:35 PM आतंकी हाफिज सईद से जुड़ा हुआ है शब्बीर शाह: ED

12:30 PM छत्तीसगढ़: पांच लाख ईनामी महिला नक्सली संतीला को कांकेर में गिरफ्तार किया गया

12:15 PM AIADMK के मंत्री सत्ता और पैसे के भूखे हैं: टीटीवी दिनाकरन

11:59 AM फलाहारी बाबा को अलवर पुलिस ने हिरासत में लिया

11:47 AM प्रद्युम्न मर्डर केस: रेयान स्कूल पहुंची फॉरेंसिक टीम

11:41 AM आस्तीन के सांपों ने हमें डस लिया: आजम खान

Advertisement

11:40 AM फरीदाबाद: बिजली कटौती पर लोगों ने बिजली विभाग के दफ्तर को घेरा

11:33 AM फलाहारी बाबा को कस्टडी में लेने के लिए अस्पताल पहुंची अलवर पुलिस

11:24 AM मुंबई: ईंधन के बढ़ते दामों का विरोध कर रहे शिवसेना नेताओं को हिरासत में लिया गया

11:17 AM अमेरिका की चेतावनी के विरोध में ईरान ने नई मिसाइल टेस्ट की

11:07 AM नेता जी हमारे पिता हैं, अगर वो साथ दें, तो आंदोलन और मजबूत होगा: अखिलेश यादव

11:05 AM पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले- ईंधन के दाम अब कम होने लगे हैं

10:54 AM नेशनल हेराल्ड केस: पटियाला हाउस कोर्ट ने अगली सुनवाई 18 नवंबर तक टाली

10:45 PM सपा के प्रदेश अधिवेशन में नरेश उत्तम को दोबारा पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया

10:36 AM वाराणसी में पीएम मोदी ने बांटे आवास योजना के सर्टिफिकेट

10:28 AM पीएम मोदी वैश्विक नेता, भारत का सम्मान बढ़ाया: CM योगी

10:12 AM PAK सेना ने फिर तोड़ा सीजफायर, गोलीबारी में BSF के दो जवानों सहित 7 घायल

10:00 AM वाराणसी: शहंशाहपुर में पशु आरोग्य मेले में पहुंचे PM मोदी, किसानों को करेंगे संबोधित

09:45 AM वाराणसी: PM मोदी ने टॉयलेट की नींव रख शुरू किया स्वच्छता अभियान

Advertisement

09:38 AM वाराणसी: शहंशाहपुर गांव पहुंचे PM मोदी, स्वच्छता अभियान में लेंगे भाग

09:30 AM हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

09:18 AM रेप केस: फिल्म निर्माता करीम मोरानी ने किया सरेंडर

दिल्ली में महिला से रेप का आरोप, हैदराबाद पुलिस के सामने किया सरेंडर

09:10 AM गुरुग्राम: तीन सदस्यीय सीबीआई टीम रेयान इंटरनेशनल स्कूल पहुंची

09:00 AM J-K: कटरा में घने कोहरे के चलते वैष्णो देवी मंदिर के लिए चॉपर सर्विस आज निलंबित

08:48 AM अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस 26 सितंबर से 28 सितंबर तक भारत दौरे पर

08:45 AM महाराष्ट्र: सतारा में शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े पर काला पाउडर फेंकने की कोशिश

08:40 AM चीन ने नॉर्थ कोरिया को तेल की आपूर्ति पर लगाई लिमिट: एपी

08:20 AM UP: बाराबंकी में मां की डांट से नाराज बेटे ने लगाई फांसी

मां ने बेटे को मोबाइल का इस्तेमाल करने से मना किया था, जिस वजह से कक्षा 7 में पढ़ाई कर रहे बेटे ने फांसी लगा ली. मामला देवा कोतवाली के नूरीनगर का है.

08:15 AM उत्तराखंड: पूरे प्रदेश में हो रही है बारिश, आज से शुरू हो रहा है राष्ट्रपति का दो दिवसीय दौरा

चम्पावत जिले में NH 09 Bastia के पास बंद

08:10 AM वाराणसी: पीएम मोदी की रैली के मद्देनजर शहंशाहपुर में भारी सुरक्षा बल तैनात

08:00 AM हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा के बागेश्वरी देवी मंदिर में भक्तों ने की पूजा

07:45 AM दिल्ली: बारिश के बाद कई इलाकों में हुआ जलभराव

07:26 AM अगले दो घंटे में दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होने की उम्मीद

अगले दो घंटे में दिल्ली समेत ग्रेटर नोएडा, नोएडा, बुलंदशहर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, गुरुग्राम, पलवल व आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश रहेगी.

07:06 AM यूपी में बिजली चोरी रोकने के लिए बनेंगे 75 थानें

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बिजली चोरी रोकने के लिए 75 थानें बनाने जा रही है. इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है.

06:00 AM कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 4.5

05:47 AM रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आज जैसलमेर और जोधपुर सैन्य प्रतिष्ठानों का दौरा करेंगी

निर्मला सीतारमण वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पश्चिमी सीमा पर सुरक्षा तैयारियों के बारे में बातचीत करेंगी.

04:35 AM गुजरात: बसपा सुप्रीमो मायावती बडोदरा में आज रैली को करेंगी संबोधित

03:55 AM दो दिन के दौरे पर आज उत्तराखंड जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

उत्तराखंड दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मां गंगा का पूजन करेंगे और बाबा केदार के दर्शन करेंगे.

03:05 AM पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का दूसरा दिन, किसानों को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी 23 सितंबर को शहंशाहपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र देंगे और किसानों को संबोधित करेंगे.

01:20 AM J-K: सीजफायर उल्लंघन में 1 जवान समेत 3 घायल

01:00 AM J-K: आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन

12:07 AM श्रीनगर जामिया मस्जिद पर लहराए गए आईएस के झंडे

12:03 AM सुषमा स्वराज से मिले PAK विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ, पूछा कुशलक्षेम

Advertisement
Advertisement