scorecardresearch
 

सुषमा ने PAK पीएम को दिखाया आईना, हमदर्द चीन को भी सख्त संदेश

पाकिस्तान की तरफ से युद्ध की बात पर जवाब देते हुए सुषमा ने अपने पूरे भाषण में शांति और दोस्ती की बात की. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने अपने पूरे भाषण पर हमले की बात करते हुए कहा था कि हमने भारत के कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रिन से निपटने के लिए छोटी दूरी के परमाणु हथियार विकसित किए हैं.

Advertisement
X
सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र मंच से सीधे संदेश दे दिया. सुषमा ने पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए कहा कि भारत गरीबी से लड़ रहा है, वहीं पाकिस्तान हमसे. इससे पहले अब्बासी ने अपने भाषण में भारत को धमकी देते हुए कहा था कि भारतीय सेना के ‘कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रिन’ से निपटने के लिए उनके देश ने छोटी दूरी के परमाणु हथियार विकसित कर लिए हैं.

पाकिस्तान की तरफ से युद्ध की बात पर जवाब देते हुए सुषमा ने पूरे भाषण में शांति और दोस्ती की बात की. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने अपने पूरे भाषण पर हमले की बात करते हुए कहा था कि हमने भारत के कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रिन से निपटने के लिए छोटी दूरी के परमाणु हथियार विकसित किए हैं. इनकी कमान और कंट्रोल भी उसी अथॉरिटी के पास है जिसके पास अन्य सामरिक हथियारों का नियंत्रण है.

Advertisement

वहीं अपने भाषण में सुषमा ने कहा कि पाक पीएम ने हम पर कई आरोप लगाए. आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान के पीएम हमें इंसानियत का पाठ पढ़ा रहे थे. बेगुनाहों का खून बहाने वाला पाकिस्तान हमें मानवाधिकार का पाठ पढ़ा रहा है.

कश्मीर पर भी दिया जवाब

कश्मीर पर अब्बासी ने कहा था कि भारत कश्मीर में कई सारे अपराध करता है. शाहिद खाकान अब्बासी ने कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का घोषणापत्र लागू करने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को भारत लागू करने से इनकार कर रहा है, जिसमें जनमत-संग्रह के जरिए कश्मीर समस्या के हल की बात कही गई है. इस पर जवाब देते हुए सुषमा ने कहा कि कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा है. किसी भी तीसरे को इसमें दखल देने की जरूरत नहीं है. सुषमा ने कहा कि पीएम शाहिद खाकान अब्बासी को याद नहीं कि शिमला और लाहौर समझौते के अंतर्गत हम आपसी मसलों को आपस में सुलझाएंगे.

भारत से की तुलना

पाक को आईना दिखाते हुए सुषमा ने पाकिस्तानी नेताओं से कहा कि वो इस बारे में आत्ममंथन करें कि भारत क्यों वैश्विक आईटी महाशक्ति के तौर पर जाना जाता है जबकि पाकिस्तान की पहचान आतंकवाद के निर्यात के कारखाने के तौर पर की जाती है. विदेश मंत्री ने कहा कि भारत ने आईआईटी, आईआईएम और एम्स जैसे बड़े संस्थान बनाए हैं. वहीं पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिद्दीन और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकी संगठनों को खड़ा किया है.

Advertisement

पाक के साथी चीन को भी जवाब

सुषमा ने चीन पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि कुछ देश अपने हितों के लिए आतंकवाद का साथ दे रहे हैं. सुषमा के अनुसार संयुक्त राष्ट्र जैसे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर आतंकवाद की निंदा करना रस्म सा बन गया है. कई देश संकल्प लेने के बाद इसपर कार्रवाई करना भूल जा रहे हैं. आतंकवाद की निंदा तो करते हैं पर कार्रवाई के नाम पर कुछ ठोस नहीं हो रहा है. कई देश अपने हित के लिए आतंकवाद का समर्थन दे रहे हैं. सुषमा ने कहा कि हम अलग अलग नज़रिए से आतंकवाद को न देखें. मेरा और तुम्हारा आतंकवाद अलग ना हो और आतंकवाद की एक ही परिभाषा होनी चाहिए.

राइट टु रिप्लाई में भी दिया गया था जवाब

सुषमा स्वराज द्वारा पाकिस्तान को जवाब देने से पहले भी पीएम खाकान के भाषण के तुरंत बाद उन्हें जवाब दे दिया गया था. संयुक्त राष्ट्र में भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी इनम गंभीर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को करारा जवाब दिया था. इनम ने पाकिस्तान को 'टेररिस्तान' कहा था.

Advertisement
Advertisement