देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11:42 PM जेपी नड्डा की जगह केंद्र में मंत्री बन सकते हैं प्रेम कुमार धूमल: सूत्र
11:40 PM प्रेम कुमार धूमल को अप्रैल में राज्यसभा में भेजेगी बीजेपी: सूत्र
11:35 PM जेपी नड्डा बन सकते हैं हिमाचल के मुख्यमंत्री: सूत्र
11:29 PM हिमाचल के नए मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी विधायकों की बैठक कल
11:12 PM मैजेंटा लाइन मेट्रो के उद्घाटन में शामिल नहीं होंगे केजरीवाल
10:52 PM राजनीतिक फायदों के लिए लालू ने देवगौड़ा से मिलकर हमे फंसाया: जगन्नाथ मिश्रा
09:58 PM मणिपुर में म्यांमार-भारत बॉर्डर पर आया भूकंप, तीव्रता 4.9
09:52 PM तिहाड़ जेल में अंडर ट्रायल कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. कैदी का नाम सोनी राम था, जो इसी साल फरवरी में गिरफ्तार होकर जेल आया था.
09:20 PM चारा घोटाला केस में HC से लालू यादव को मिलेगा न्यायः शरद यादव
08:59 PM लखनऊ: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कल बुलाई अहम बैठक
पार्लियामेंट में पेश होने वाले तीन तलाक बिल को लेकर बैठक. वर्किंग कमेटी के 51 मेंबर कल बैठक में शामिल होंगे.
08:46 PM यूपी: मथुरा में गोवर्धन रोड पर नदी में गिरी कार, 2 की मौत
08:35 PM दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान
08:15 PM राबड़ी देवी ने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की
08:06 PM पटना में लालू यादव के घर के बाहर समर्थकों की भीड़
07:57 PM बहुत दुख झेला, अंत में न्याय मिला: जगन्नाथ मिश्रा
07:56 PM बरी होने के बाद बोले जगन्नाथ मिश्रा- सत्य और न्याय की जीत हुई
07:48 PM टेरर फंडिंग केस में NIA ने नसीम गिलानी को 26 दिसंबर को पेश होने को कहा
07:45 PM NIA ने टेटर फंडिग केस में सैयद अली गिलानी के बेटे को भेजा समन
07:40 PM हिमाचल प्रदेश: कल 1 बजे होगी विधायक दल की बैठक
बैठक में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी रहेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होगी.
07:15 PM जनता के दिल में बसते हैं लालू यादव: तेजस्वी यादव
07:14 PM जिसने जांच के आदेश दिए वही दोषी हो गया: तेजस्वी यादव
07:13 PM लालू यादव व्यक्ति नहीं पूरी विचारधारा हैं: तेजस्वी यादव
07:12 PM लालू यादव के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं: तेजस्वी यादव
07:10 PM लालू यादव जी को बदनाम करने की साजिश: तेजस्वी यादव
07:08 PM पूरी तरह से राजनीतिक साजिश रची गई: तेजस्वी यादव
06:58 PM UP: फर्रुखाबाद और बांदा में बाबा वीरेंद्र दीक्षित के आश्रम पर पुलिस की छापेमारी
06:50 PM UP: बाबा वीरेंद्र दीक्षित के आश्रमों पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने मांगी रिपोर्ट
06:43 PM महाराष्ट्र: 2 लाख रुपये के इनामी 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर
Three naxals, who carried Rs 2 lakh bounty, surrendered before police in Maharashtra's Gadchiroli
— ANI (@ANI) December 23, 2017
06:15 PM गुजरात: विजय रूपाणी और नितिन पटेल 26 दिसंबर को लेंगे शपथ
06:04 PM न्यायालय के बाहर जो मामले हैं, सरकार उनका समाधान करेगी: सीएम योगी
06:02 PM नोएडा, ग्रेटर नोएडा की समस्याएं पिछली सरकारों की देन है: सीएम योगी
05:48 PM कांग्रेस के सहयोगी भ्रष्टाचार में फंसते रहे हैं: रविशंकर प्रसाद
05:47 PM भ्रष्टाचार करने वाले कानून से नहीं बच सकते: रविशंकर प्रसाद
05:42 PM लालू यादव ने अपने साथ पूरे परिवार को डूबा दिया: चिराग पासवान
05:32 PM लालू यादव पर सुशील मोदी का ट्वीट- जो बोया वो पाया
जो बोया वो पाया !बोया पेड़ बबूल का तो आम कहाँ से होई ।यह तो होना ही था ।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 23, 2017
05:20 PM कोर्ट के फैसले पर राजनीति ठीक नहीं: जेपी नड्डा
05:07 PM J-K: पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, 3 जवान शहीद
04:55 PM पार्टी कार्यकर्ता शांति बनाए रखें और कोर्ट के फ़ैसले का सम्मान करें: तेजस्वी
सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि वो शांति बनाए रखते हुए न्यायालय के फ़ैसले का सम्मान करें। सत्य को कोई नहीं हरा सकता। हमारी जीत होगी और ज़रूर होगी। अपना प्रेम और विश्वास बनाए रखें। जय बिहार, जय हिंद
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 23, 2017
04:47 PM रांची: बिरसा मुंडा जेल पहुंचे लालू प्रसाद यादव
04:42 PM मरते दम तक सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ता रहूंगा: लालू यादव
साथ हर बिहारी हैअकेला सब पर भारी हैसच की रक्षा करने को लालू का संघर्ष जारी है।मरते दम तक सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ता रहूँगा। जगदेव बाबू ने गोली खाई, हम जेल जाते रहते है लेकिन मैं झुकूँगा नहीं। लड़ते-लड़ते मर जाऊँगा लेकिन मनुवादियों को हराऊँगा।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
04:31 PM झूठे जुमले बुनने वालों सच अपनी ज़िद पर खड़ा है: लालू यादव
झूठे जुमले बुनने वालों सच अपनी ज़िद पर खड़ा है।धर्मयुद्ध में लालू अकेला नहीं पूरा बिहार साथ खड़ा है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
04:29 PM बीजेपी मेरी छवि बिगाड़ रही है: लालू यादव
04:20 PM ये नरेंद्र मोदी का खेल है: RJD उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद
04:19 PM फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे: RJD उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद
04:10 PM कोर्ट से बाहर निकले लालू यादव, सीधे रांची जेल ले जाया जाएगा
03:59 PM दिल्ली: प्रीत विहार इलाके के मेट्रो अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लगी आग
03:57 PM पिंजरे वाला तोता अब चिप से काम कर रहा है: RJD
03:56 PM राज्यसभा उम्मीदवारों का नाम चुनने के लिए अगले 2 दिन में AAP की बैठक
03:49 PM लालू यादव सीधे जेल जाएंगे, 3 जनवरी को होगा सजा का ऐलान
03:46 PM चारा घोटाला केस: जगन्नाथ मिश्र को CBI कोर्ट ने बरी किया
03:45 PM चारा घोटाला केस: लालू यादव को CBI कोर्ट ने दोषी करार दिया
03:27 PM चारा घोटाला केस: कोर्ट परिसर के बाहर RAF के जवान तैनात
03:24 PM चारा घोटाला केस: CBI कोर्ट रूम में अभी तक जज शिवपाल सिंह नहीं पहुंचे
03:23 PM लालू ने समर्थकों से कहा-फैसला कुछ भी हो शांति बनाए रखें
03:11 PM चारा घोटाला केस: CBI कोर्ट में मीडिया को जाने की इजाजत नहीं
03:09 PM नोएडा: बिल्डर-बायर्स के बीच होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे योगी आदित्यनाथ
03:02 PM रांची: चारा घोटाले पर फैसले के लिए कोर्ट की कार्यवाही शुरू
03:01 PM गुजरात: खेड़ा जिले में डाकोर के पास पिकअप वैन पलटने से 5 लोग जख्मी
02:50 PM स्वयंभू बाबा के उत्तम नगर आश्रम से 5 नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू
02:45 PM रांची: लालू यादव फिर पहुंचे CBI कोर्ट, समर्थकों ने लगाया 'जय भोलेनाथ' का नारा
चारा घोटाला केस में थोड़ी देर में होगा फैसला
02:42 PM गुजरात: कांग्रेस को भी मिला एक निर्दलीय विधायक भूपेंद्र सिंह का समर्थन
02:37 PM अखिलेश का योगी सरकार पर तंज- राम नाम जपना, पराया काम अपना
राम नाम जपना, पराया काम अपना ।https://t.co/sIVxqlttiw
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 23, 2017
02:29 PM बीजेपी ने किरण रिजिजू को नगालैंड, हेमंत बिस्वा को त्रिपुरा का चुनाव प्रभारी बनाया
BJP President Amit Shah appoints Kiren Rijiju & Himanta Biswa Sarma as election in-charge for Nagaland & Tripura respectively (File pics) pic.twitter.com/x73d89iJc1
— ANI (@ANI) December 23, 2017
02:21 PM दिल्ली: रोहिणी स्थित बाबा वीरेंद्र देव के आश्रम से छुड़ाई गईं और लड़कियां
02:16 PM चेन्नई: 2G केस में बरी होने के बाद करुणानिधि से मिलने पहुंचे ए राजा
02:11 PM भोपाल गैंगरेप केस: चारों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा
02:05 PM चेन्नई: पिता करुणानिधि ने मिलने पहुंचीं कनिमोझी का जोरदार स्वागत
Chennai: Rajya Sabha MP Kanimozhi reaches father Karunanidhi's residence in Gopalapuram after being acquitted in #2GScam pic.twitter.com/RsTWasQOaF
— ANI (@ANI) December 23, 2017
01:49 PM BCCI ने सबा करीम को क्रिकेट ऑपरेशंस का GM बनाया
01:47 PM मेट्रो प्रोजेक्ट में देरी को लेकर केजरीवाल के घर के बाहर BJP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
01:20 PM CBFC चेयरमैन ने रानी पद्मावती के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ को बुलाया
फिल्म के विवाद को निपटाने के लिये एक समीक्षा कमेटी बनाई जा रही है.
01:10 PM स्वयंभू बाबा वीरेन्द्र देव का दिल्ली के उत्तम नगर में मिला एक और आश्रम
01:09 PM जम्मू-कश्मीर की 30 छात्राओं ने दिल्ली में पीएम मोदी से की मुलाकात
12:59 PM चेन्नई: कनिमोझी और ए राजा का एयरपोर्ट पर समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
12:54 PM दिल्ली: भ्रष्टाचार के आरोप में द्वारका कोर्ट के दो जज सस्पेंड
12:52 PM तेलंगाना: तिरुपति-निजामाबाद एक्सप्रेस पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित
12:41 PM रूस के उप प्रधानमंत्री दमित्री रोगोजिन ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की
12:28 PM यूपी: सीतापुर के पास ट्रक-टेम्पो की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत
12:14 PM राहुल गांधी ने भी सवाई माधोपुर की दुर्घटना पर संवदेना जताई
सवाई माधोपुर की दुर्घटना बहुत दुखद है| मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ है| राज्य सरकार से अपील है घायलों को तत्काल हर तरह की मदद पहुंचाएं| राजस्थान कांग्रेस पार्टी से मेरा आग्रह है कि बचाव और राहत कार्य में हर संभव मदद करें|
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 23, 2017
12:12 PM तमिलनाडु: पीएम-सीएम मुलाकात की फोटो को फोटोशॉप से बिगाड़ने पर एक युवक गिरफ्तार
12:05 PM दिल्ली: ढोंगी बाबा वीरेंद्र पर कार्रवाई को लेकर उसके रोहिणी आश्रम पर प्रदर्शन
11:57 AM चेन्नई: ए राजा और कनिमोझी फ्लाइट से पहुंचे, भव्य स्वागत की तैयारी
11:46 AM हमारे हरे रंग के आगे बीजेपी, कांग्रेस किसी का रंग नहीं टिेकेगा: ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में एक भाषण में कहा
11:43 AM ED ने मनी लॉड्रिंग केस में मीसा और उनके पति के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया
11:39 AM गुजरात चुनाव की वजह से राहुल मंदिर जाने लगे हैं: बीजेपी
गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता आईके जडेजा का बयान
11:30 AM सवाई माधोपुर बस दुर्घटना पर पीएम ने जताई शोक संवेदना
Anguished by the bus accident in Rajasthan's Sawai Madhopur district. My thoughts are with the families of the deceased. State Government is closely monitoring the situation, including rescue operations and providing all possible assistance to those affected: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 23, 2017
11:27 AM मैक्स केस: दिल्ली मेडिकल काउंसिल ने 9 डॉक्टर्स, 2 नर्सेज को नोटिस भेजा
11:24 AM जेट की लखनऊ-अबू धाबी फ्लाइट खराब मौसम की वजह से शरजाह डायवर्ट की गई
11:22 AM गुजरात: राहुल गांधी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा और परिक्रमा की
11:05 AM मुंबई: वाल्मीकि समुदाय अपमान के लिए सलमान और शिल्पा शेट्टी पर मामला दर्ज
11:02 AM राहुल गांधी ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर में पूजा शुरू की
11:01 AM चेन्नई: कनिमोझी और ए राजा के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे स्टालिन
10:57 AM चारा घोटाला केस: दोपहर 3 बजे के बाद आएगा CBI कोर्ट का फैसला
10:56 AM रांची: लालू और जगन्नाथ मिश्रा की विशेष अदालत में पहुंचे
10:48 AM सवाई माधोपुर: दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार 13 लोग मध्य प्रदेश के थे
10:41 AM फैसले से पहले लालू बोले-न्यायालय से मिलेगा इंसाफ
10:40 AM सवाई माधोपुर बस दुघर्टना में मरने वालों की संख्या 30 तक पहुंची
10:33 AM माओवादियों के बड़े नेता जिनुगु नरसिम्हा रेड्डी ने पत्नी के साथ किया समर्पण
10:30 AM राहुलजी केवल निम्न स्तर की राजनीतिक बहस में सक्षम हैं: जीवीएल नरसिम्हा राव
राहुलजी, क्या आप केवल इस निम्न स्तर की राजनीतिक बहस में सक्षम हैं? क्या आप चुनावों में सफल होने के लिए ऐसी सस्ती टिप्पणियां करेंगे? जो कुछ भी आप कर सकते हैं, कर दो. लेकिन, "सत्ता ना मिलेगी दुबारा", क्योंकि लोग @INCIndia का असली भ्रष्ट चेहरा जानते हैं !! https://t.co/u5B7AH0EiN
— GVL Narasimha Rao (@GVLNRAO) December 23, 2017
10:18 AM रांची: चारा घोटाले के मामले में 11 बजे शुरू होगी CBI कोर्ट की सुनवाई
10:15 AM राहुल गांधी गुजरात के केशोड एयरपोर्ट पर पहुंचे
10:00 AM गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतूभाई वाघानी शाम 5:30 बजे गवर्नर से मिलेंगे
वह विजय रूपाणी को विधायकों के समर्थन वाला लेटर राज्यपाल को देंगे
09:56 AM सवाई माधोपुर बस दुघर्टना में मरने वालों की संख्या 25 तक पहुंची
09:55 AM गाजियाबाद: लव जिहाद के नाम पर शादी रोकने गए कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज
एक हिंदू संगठन से जुड़े थे कार्यकर्ता
09:45 AM सवाई माधोपुर बस दुघर्टना में मरने वालों की संख्या 20 तक पहुंची
09:10 AM अभिनव बिंद्रा ने राष्ट्रीय पर्यवेक्षक पद से मुक्त करने के लिए लिखा लेटर
09:08 AM छत्तीसगढ़: सरकार के खिलाफ कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव गिरा
09:05 AM सवाईमाधोपुर: यात्रियों से भरी बस बनास नदी में गिरी, एक दर्जन लोगों की मौत
08:40 AM 2जी घोटाले पर आए निर्णय पर शिवसेना ने किया बीजेपी तंज
शिवसेना के मुखपत्र सामना कहा गया है-कुछ लोगों ने बड़ी कुशलता से चुनिंदा तथ्यों के ज़रिए स्पेक्ट्रम आवेदन को घोटाले का स्वरूप दे दिया, हालांकि ऐसा कोई घोटाला हुआ ही नहीं.
08:20 AM नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक एबी मजीद ने बुरहान वानी को शहीद बताया
08:18 AM बीजेपी वाले कितना झूठ बोलते हैं: राहुल गांधी
If BJP had a film franchise it would be called Lie Hard #BJPLieHard #BJPLies #HowManyBJPLies
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 23, 2017
08:17 AM राहुल का ट्वीट- बीजेपी पर कोई फिल्म बनाए तो नाम होगा 'लाई हार्ड'
If BJP had a film franchise it would be called Lie Hard #BJPLieHard #BJPLies #HowManyBJPLies
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 23, 2017
08:14 AM दिल्ली: कोहरे की वजह से 15 ट्रेन कैंसिल, 34 ट्रेन लेट
08:09 AM गुरुग्राम: 17 वर्षीय स्टूडेंट जतिन पर 10 लोगों ने लाठी डंडों से किया हमला
07:57 AM फर्रूखाबाद: बाबा वीरेंद्र दीक्षित के आश्रम पर पुलिस का छापा
07:33 AM राहुल गांधी आज गुजरात दौरे पर जाएंगे
06:19 AM रांची: सीबीआई की स्पेशल कोर्ट आज चारा घोटाले पर सुनाएगी फैसला
05:50 AM योगी आज पहुंचेंगे नोएडा, पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा
05:05 AM आज मुंबई पहुंचेगी टीम इंडिया, रविवार को है तीसरा वन-डे
04:00 AM केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता करेंगे प्रदर्शन
03:00 AM बुजदिल की तरह घर में नहीं बैठने वाला: हार्दिक का FB पर पोस्ट
02:56 AM मैं गुजरात के हितों की बात करता रहूंगा: हार्दिक पटेल
02:54 AM मैं बोलने वाला हूं, दम लगाकर बोलूंगा: हार्दिक पटेल
02:42 AM राहुल गांधी आज अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
01:45 AM आज गुजरात जाएंगे राहुल गांधी, सोमनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन
01:00 AM आज नोएडा आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
12:11 AM चारा घोटाला मामले में लालू और जगन्नाथ समेत 22 लोगों पर फैसला आज
नौ सौ पचास करोड़ रुपये के चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख़, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मुकदमे में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा, विद्यासागर निषाद, आर के राणा, जगदीश शर्मा, ध्रुव भगत, समेत 22 लोगों के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत शनिवार को अपना फैसला सुनाएगी.
12:01 AM राजस्थान: बाबा के आश्रम में आज 11 बजे फिर होगी रेड
राजस्थान पुलिस के सर्च वारंट पर दिल्ली महिला आयोग और दिल्ली पुलिस रेड करेगी.