scorecardresearch
 

21 फरवरी 2016: जानें देश-दुनिया की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
स्वरा ने उमर खालिद को बताया अतिवादी
स्वरा ने उमर खालिद को बताया अतिवादी

11:50 PM पटना में महसूस किए गए भूकंप के झटके

10:48 PM कश्मीर में 4.4 तीव्रता का भूकंप
चीनी सीमा पर स्थित कश्मीर में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया है. भूकंप का केंद्र जमीन से 50 किलोमीटर नीचे था.

10:45 PM शहीद जवान के परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थि‍क मदद देगी यूपी सरकार
यूपी के मुख्यमंत्री अखि‍लेश यादव ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद जवान भोला सिंह के परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की.

10:30 AM वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

10:20 PM सोनीपत: ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के गेट पर प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़
सोनीपत में ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में घुसे परदर्शनकारी. तोड़फोड़ करने की कोशिश. बड़ी संख्या में सुरक्षाबल यूनिवर्सिटी गेट पर मौजूद. आंदोलनकारियों ने गेट पर खड़ी गाड़ि‍यों में की तोड़फाेड़.

10:00 PM आप नेता सोनी सोरी को इलाज के लिए लाया गया दिल्ली
कल किसी ने सोनी सोरी पर तेजाब से हमला कर दिया था.

Advertisement

09:32 PM कटनी: ऑटो और लोडर की जोरदार भिड़ंत में 4 लोगों की मौत, 7 घायल
मध्य प्रदेश के कटनी में चाका बायपास की घटना. शाहनगर से बड़वारा जा रही थी चौधरी समाज की बारात.

09:25 PM दमिश्क से दक्षिण में हुई बमबारी में कम से कम 30 व्यक्तियों की मौत:
दमिश्क से दक्षिण में हुई बमबारी में कम से कम 30 व्यक्तियों की मौत: सरकारी टेलीविजन, निगरानीकर्ता

08:48 PM कोलकाताः एयरपोर्ट पर पीएम मोदी से मिलीं ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में एयरपोर्ट पर पीएम मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता पहुंचे थे.

08:30 PM जाट आंदोलनः 12 घंटे में नहर-बांध और पानी की सप्लाई बहाल करने के आदेश
सरकार ने सेना को आदेश दिया है कि बांध, नहर, पानी की सप्लाई लाइन और हाइवे अगले 12 घंटे में अन्दोलान्करियो से मुक्त कराये.

08:05 PM जाट आरक्षण की मांग को लेकर सरकार ने बनाई समिति
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि वेंकैया नायडू इस समिति के अध्यक्ष हैं. ये समिति जाटों की मांगों पर विचार करेगी. कमेटी से जल्द से  जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.

07:59 PM पंपोर मुठभेड़ः 2 कैप्टन सहित 5 जवान शहीद, 1 आतंकी ढ़ेर

Advertisement

07:49 PM पंपोरः मुठभेड़ में तीसरा कैप्टन शहीद
सेना ने कैप्टन तुषार महाजन के शहीद होने की पुष्टि कर दी है. अब तक इसमें 3 कैप्टन सहित 6 जवान शहीद हो गए हैं.

07:43 PM संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कल बुलाई सर्वदलीय बैठक
संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले नायडू ने सोमवार सुबह 11.30 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है

07:41 PM रोहतकः जाट आंदोलनकारियों ने फूंकी 62 दुकानें और पुलिस चौकी
पेट्रोल पम्प और एक कालेज को भी आग के हवाले कर दिया गया है.

07:25 PM जाट आंदोलनकारियों ने मुनक नहर को 3 जगहों से काटा
जेसीबी मशीनों के जरिए नहर को तीन जगहों से काट दिया गया और चौथी जगह से काटने की कोशिश की जा रही है.

07:25 PM गुड़गांव में सड़क से हटे आंदोलनकारी जाट
कल से धरने पर बैठे जाट समुदाय के मांगे माने जाने के बाद कटारिया चौक से जाम खोला दिया है. सरकार के आश्वासन के बाद उन्होंने सड़क को खाली कर दिया है. जाट समुदाय के लोग आगे की रणनीति को लेकर बैठक कर सकते है.

07:00 PM हरियाणा सरकार ने राज्य में बंद की केबल सेवा
जाट आंदोलन के चलते सरकार ने ये फैसला किया है.

06:40 PM कोलकाताः PM मोदी के दौरे के विरोध में लहराए काले झंडे
पीएम नरेंद्र मोदी वहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए हैं. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा घेरे से बाहर उनके खिलाफ नारेबाजी की गई और काले झंडे लहराए गए.

Advertisement

06:33 PM सोनी सोरी को इलाज के लिए लाया जा रहा है दिल्ली
रायपुर(छत्तीसगढ़) में ट्राइबल एक्टिविस्ट और आप नेता सोनी सोरी के चेहरे पर कल रात को तेजाब से हमला किया गया था.

06:32 PM जाट आरक्षणः बैठक के लिए राजनाथ के घर पहुंचे सुषमा और नायडू
बैठक में गृह मंत्री के अलावा, एनएसए अजित डोभाल, गृह सचिव राजीव मह्रिषी, आईबी चीफ दिनेश्वर शर्मा, सेना प्रमुख जनरल दलबीर सुहाग, डीजीएमओ ले. जनरल रणबीर सिंह, उप वायुसेना प्रमुख एयर वाईस मार्शल बी एस धनोवा मौजूद. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, सुषमा स्वराज और वैंकया नायडू भी गृह मंत्री  राजनाथ सिंह के घर बैठक के लिए पहुंचे.

06:15 PM पंपोरः मुठभेड़ में सेना का एक और कैप्टन शहीद
मुठभेड़ में 2 कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हो गए हैं. इसमें एक आम नागरिक की भी मौत हो गई है.

06:08 PM जिंदः दो गुटों में झड़प के बाद कई लोग जख्मी
घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

06:04 PM प्रन्हिता नदी मे पलटी नाव, 22 लोग बचाए गए, 8-10 लोग लापता
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में प्रन्हिता नदी में नाव पलटने के बाद 22 लोगों को तो बचा लिया गया है लेकिन 8-10 लोग अब भी लापता हैं

05:50 PM जाट आंदोलनः राजकुमार सैनी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग
जाट नेताओं और खाप नेताओं ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक में मांग की है की राजकुमार सैनी के ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाए और बीजेपी से बर्खास्त किया जाए. सैनी फिलहाल बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं.

Advertisement

05:29 PM जाटों की मांग पर विचार के लिए उच्च स्तरीय समिति का होगा ऐलान
शाम तक हो सकता है ऐलान.

05:25 PM जाटों को आरक्षण देने के लिए तैयार हुई सरकार
केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर देंगी जाटों को आरक्षण. जाट आंदोलकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.

05:03 PM जाट आंदोलन: राजनाथ सिंह के घर उच्च स्तरीय बैठक शुरू
बैठक में गृह मंत्री के अलावा, एनएसए अजित डोभाल, गृह सचिव राजीव मह्रिषी, आईबी चीफ दिनेश्वर शर्मा, सेना प्रमुख जनरल दलबीर सुहाग, डीजीएमओ ले. जनरल रणबीर सिंह, उप वायुसेना प्रमुख एयर वाईस मार्शल बी एस धनोवा भी मौजूद.

04:56 PM भिवानीः जाट आंदोलकारियों ने BJP सांसद के घर में लगाई आग
तोषाम में महेंद्रगढ़ से बीजेपी सांसद धरमबीर सिंह के घर में प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग

04:50 PM हरियाणाः जाट आंदोलन के कारण करनाल में फंसे पर्यटक

 

04:29 PM जाट आंदोलन: क्रिकेटर युवराज ने की हिंसा रोकने की अपील

 

04:11 PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पहुंचेंगे वाराणसी

04:10 PM सोनीपत में IITM कॉलेज, राइस मिल और होटल में आगजनी

04:00 PM जाट आंदोलनः गुड़गांव में सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
जिला उपायुक्त के आदेश के बाद सोमवार को सभी प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखा जाएगा. जाट आंदोलन से फैली हिंसा के बाद निर्णय लिया गया.

Advertisement

03:53 PM जाट आरक्षणः 5 बजे होगी उच्च स्तरीय बैठक
बैठक में हरियाणा के हालात पर चर्चा होगी. बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा, एनएसए अजीत डोभाल, गृह सचिव राजीव मह्रिषी, आईबी प्रमुख और सेना प्रमुख दलबीर सुहाग मौजूद रहेंगे.

03:52 PM जाट आंदोलन: गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर जाट नेताओं की बैठक शुरू

03:30 PM जाट आंदोलन: मुनक कैनाल पर सुरक्षा व्यवस्था हुई कड़ी

 

03:10 PM जाट आंदोलन: ASSOCHAM का अनुमान, करीब 20 हजार करोड़ का नुकसान

03:05 PM अफगानि‍स्तान में 5.7 तीव्रता का भूकंप
भूकंप के झटके भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 42 मिनट पर हिंदूकुश क्षेत्र में महसूस किए गए.

02:56 PM ओड‍िशा: पीएम मोदी बोले- मैं आपका प्रधान सेवक हूं

 

02:47 PM यूपी के बाद अगर किसी राज्य के पास जल संसाधन हैं तो वह ओडि‍शा है: PM मोदी

02:40 PM ओड‍िशा में रैली को संबोध‍ित कर रहे हैं PM मोदी

 

02:32 PM जाट आंदोलन: आज रात तक सेना को पूरा नियंत्रण करने के आदेश
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सेना प्रमुख जनरल दलबीर सुहाग से हरियाणा में जाट आंदोलन के बारे में बात की और आज रात तक सेना को पूरा नियंत्रण करने के आदेश दिया.

Advertisement

02:27 PM जाट आंदोलन: रक्षा मंत्री ने दिए उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश

02:25 PM जाट आंदोलन: रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुख जनरल सुहाग से बात की

02:20 PM उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके
दोपहर करीब 1 बजकर 21 मिनट पर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए.

02:15 PM कर्नाटक के CM सिद्धारमैया पर एक शख्स ने पॉलीथिन बैग फेंका

02:10 PM पाकिस्तान पर पर्रिकर ने कहा- हम खुद तय करेंगे क्या करना है

02:01 PM जाट आंदोलन: फरीदाबाद NH-2 पर प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों के शीशे तोड़े

01:47 PM JNU विवाद: महबूबा मुफ्ती बोलीं- कोर्ट तय करे कौन दोषी, कौन बेकसूर

 

01:45 PM राजनीतिक पार्टियों की वजह से बिगड़ा JNU का मामला: महबूबा मुफ्ती

01:40 PM JNU विवाद: महबूबा मुफ्ती बोलीं- आरोपियों का मीडिया ट्रायल न हो

01:30 PM जाट आंदोलन: वीरेंद्र सहवाग ने हिंसा त्यागने की अपील की

 

01:20 PM पंपोर मुठभेड़: 3 CRPF जवान और एक कैप्टन शहीद, एक स्थानीय नागरिक की भी मौत

01:10 PM छत्तीसगढ़ः पीएम मोदी ने लॉन्च किया रुर्बन मिशन
छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुर्बन मिशन को लॉन्च किया. इसके जरिए प्रदेश के 300 गांवों को शहरों की तरह बुनियादी सुविधाएं दी जाएंगी.

 

12:50 PM रोहतक: उपद्रवियों ने आर्य नगर पुलिस चौकी फूंकी
जाट आंदोलन शांत होने का नाम नहीं ले रहा. उपद्रवियों ने पुलिस चौकी के साथ-साथ मार्केट में भी आग लगा दी.

12:36 PM जाट आंदोलन: प्रदर्शनकारियों ने कालका-श‍िमला हाईवे जाम किया
हरियाणा में ओल्ड पंचकुला के पास प्रदर्शनकारियों ने श‍िमला को जोड़ने वाले हाईवे को जाम कर दिया है.

12:32 PM सोनीपत: जाटों ने गन्नौर रेलवे स्टेशन जलाया
आगजनी के बाद दमकल की कई गाड़‍ियां आग बुझाने में जुट गई है.

12:21 PM पंपोर में शहीद हुए हेड कॉन्स्टेबल भोला सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

 

12:09 AM दिल्ली: नांगलोई मेट्रो स्टेशन पर जाटों ने सड़क जाम की
यहां भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं.

12:02 PM दिल्ली: अलीपुर में जाटों ने हाईवे किया जाम
अलीपुर और नरेला में जाटों ने सड़क जाम कर दी है, जिससे लोगों का नरेला पहुंचना मुश्किल हो गया है.

11:50 AM सेना की वजह से ही हो पाती है फ्रीडम ऑफ स्पीच पर बहसः धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ट्वीट कर कहा कि सीमा पर सेना चौकस रहती है. उनकी सुरक्षा पाकर ही हम फ्रीडम ऑफ स्पीच पर बहस कर सकने लायक हैं.

 

11:30 AM हरियाणा: रेवाड़ी-झज्जर रोड खुलवाया गया

 

11:06AM जाट आंदोलन: हरियाणा के जींद में पेट्रोल पंप जलाया गया

 

10:55 AM मिशीगन में अमेरिकी शूटर ने 6 लोगों की हत्या की

 

10:50 AM आज भी बहुत लोगों के पास अपने घर नहीं हैं, इसे बदलना होगा: PM मोदी

 

10:40 AM MUDRA योजना से नए आंत्रप्रेन्योर्स को मौके मिल रहे हैं: PM मोदी

 

10:22 AM दिल्ली: हरियाणा के पूर्व CM बीएस हुड्डा ने अनशन शुरू किया

 

10:18 AM जाट आंदोलन: गुड़गांव में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन का टिकट काउंटर फूंका

 

10:13 AM आज दोपहर राजनाथ सिंह से मिलेंगे जाट और खाप नेता
जाट आरक्षण आंदोलन के मसले पर आज दोपहर तीन बजे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली आकर मिलेंगे जाट और खाप नेता.

09:45 AM अंडमान निकोबार में 4.5 तीव्रता का भूकंप
यह भूकंप सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर आया.

09:25 AM दिल्ली में पानी उपलब्ध नहीं, मिलने की भी उम्मीद नहीं: सिसोदिया

09:20 AM हमारे पास बिल्कुल पानी नहीं बचा: कपिल मिश्रा

 

09:14 AM छत्तीसगढ़: रायपुर पहुंचे PM मोदी
पीएम मोदी यहां आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बनमिशन का शुभारंभ करेंगे और नया रायपुर के सत्य सांई चिकित्सा संस्थान के परिसर स्थित मानव विकास केन्द्र में सत्य सांई बाबा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

09:10 AM दिल्ली में पानी के संकट के चलते कल सभी स्कूल बंद रहेंगे

 

09:00 AM मुनक नहर का पानी खुलवाने के लिए सेना से मांंगेंगे मदद: केजरीवाल

 

08:42 AM दिल्ली: 760 टैंकर कर रहे हैं पानी सप्लाई
दिल्ली में जल संकट को देखते हुए सभी 760 पानी के टैंकरों को सड़कों पर उतार दिया गया है. 

08:22 AM पम्पोर मुठभेड़: अभी तक 4 जवान शहीद, सर्च आॅपरेशन जारी
जम्मू कश्मीर के पम्पोर में कल शुरू हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के तीन और सेना का एक जवान शहीद हो चुके हैं. इस मुठभेड़ में एक नागरिक की भी मौत हो गई.

08:07 AM जाट आंदोलन के चलते अब तक 700 ट्रेनें रद्द हुईं: रेलवे

 

08:00 AM दिल्ली: पानी के संकट को लेकर CM आवास पर 8:30 बजे आपात बैठक
हरियाणा में मुनक नहर पर जाट प्रदर्शनकारियों के पानी रोकने के बाद दिल्ली में जल संकट गहरा गया है. दिल्ली के जल संकट पर सीएम केजरीवाल के घर सुबह 8:30 बैठक बुलाई गई है, जिसमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, जल संसाधन मंत्री, जल बोर्ड के सीईओ और एनडीएमसी के सचिव मौजूद रहेंगे.

07:44 AM पंपोर मुठभेड़: कैप्टन पवन कुमार शहीद, गोलीबारी जारी
कश्मीर के पंपोर में चल रही मुठभेड़ में पैराट्रूपर्स के कैप्टन पवन कुमार शहीद हो गए. गोलीबारी में घायल हुए कैप्टन ने अस्पताल में दम तोड़ दिए.

07:26 AM पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के दौरे पर

07:07 AM लातेहार: नक्सलियों ने पंचायत भवन उड़ाया

07:04 AM पंपोर मुठभेड़: पुलिस और सेना का सर्च ऑपरेशन शुरू
जम्मू कश्मीर के पंपोर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों में मुठभेड़ जारी. 2 आतंकियों के छिपे होने की खबर.

06:21 AM एक-दूसरे को देशभक्ति का प्रमाण पत्र देना गलत: प्रियंका चोपड़ा
इंडिया टुडे-आज तक से बातचीत करते हुए बॉलीवुड अदाकार प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि एक-दूसरे को देशभक्ति का प्रमाण पत्र देना गलत है.

05:31 AM आज एशिया कप के लिए बांग्लादेश रवाना होगी टीम इंडिया

04:47 AM हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा आज अनशन पर बैठेंगे
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा आज जाटों के आरक्षण के समाधान के लिए सुबह दस बजे से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे.

04:02 AM अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: हिलेरी क्लिंटन ने नेवादा कॉकस जीता

03:36 AM JNU विवाद: बीजेपी-आरएसएस का आज 'सेव दे नेशन' मार्च
बीजेपी-आरएसएस और एक्स आर्मी सर्विसमेन आज जेएनयवू विवाद पर राजघाट से जंतर-मंतर तक 'सेव दे नेशन' मार्च निकालेंगे.

03:03 AM कोलकाता में गौडिया मिशन और मठ के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता में गौडिया मिशन और मठ के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे.

02:31 AM ओडिशा: बारगढ़ में पीएम मोदी की रैली आज
ओडिशा के बारगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज रैली है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी रहेंगे साथ.

02:01 AM जाट आंदोलन की वजह से पावरग्रिड ने भर्ती परीक्षा स्थगित की
आरक्षण की मांग कर रहे जाटों के आंदोलन की वजह से ट्रांसमिशन यूटिलिटी फर्म पॉवरग्रिड ने इंजीनियरों के लिए होने वाली स्क्रीनिंग परीक्षा को स्थगित कर दिया है.

01:35 AM PM मोदी आज छत्तीसगढ़ में ग्रामीण-शहरी मिशन की शुरुआत करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महत्वाकांक्षी श्यामा प्रसाद मुखर्जी ग्रामीण-शहरी मिशन की शुरुआत छत्तीसगढ़ में डोंगरगढ़ से करेंगे.

12:50 AM छत्तीसगढ़: सोनी सोरी पर एसिड अटैक
आम आदमी पार्टी नेता सोनी सोरी पर छत्तीसगढ़ के जमदलपुर में एसिड अटैक किया गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

12:20 AM स्पाइसजेट ने दिल्ली-चंड़ीगढ़ और दिल्ली-अमृतसर के लिए उड़ानें बढ़ाईं
जाट आंदोलन के चलते स्पाइसजेट ने दिल्ली-चंड़ीगढ़ और दिल्ली-अमृतसर के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ा दी है.

12:04 AM दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में पानी के

12:02 AM दिल्ली में पानी संकट पर SC में आज को हो सकती है में सुनवाई
दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में पानी के संकट को लेकर याचिक मंजूर कर ली है.

Advertisement
Advertisement