बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव एच. राजा ने रविवार को एक विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने सीपीएम नेता डी. राजा से कहा कि वो कम्युनिस्ट से कहें कि उनकी बेटी अपराजिता की गोली मारकर हत्या कर दी जाए. बीजेपी नेता ने जेएनयू में ‘राष्ट्र विरोधी प्रदर्शनों’ में डी. राजा की बेटी के हिस्सा लेने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही.
उन्होंने कोयम्बटूर में संवाददाताओं से कहा, 'डी. राजा को मांग करनी चाहिए कि कम्युनिस्ट जेएनयू के प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए उनकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दें. अगर मेरा बच्चा इस तरह के राष्ट्र विरोधी प्रदर्शनों में भाग लेता तो अपने देश के लिए प्यार साबित करने के लिए मैं ऐसा कर देता.’ इस बारे में संपर्क किए जाने पर डी. राजा ने बीजेपी नेता की टिप्पणी पर कुछ कहने से इनकार कर दिया.
बता दें कि जेएनयू का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें प्रदर्शन के दौरान अपराजिता भी नजर आ रही हैं. उस समय उनके वहां होने की खबर आने के बाद से सियासी घमासान शुरू हो गया था. बीजेपी नेता महेश गिरी ने कहा था कि लेफ्ट के विरोध का कारण अपराजिता का मौके पर मौजूद होना था.