11:15PM जम्मू कश्मीर के पूंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन
10:58 PM पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की कार पर हमले की कोशिश नाकाम
पुलिस ने कार ड्राइवर को किया गिरफ्तार. नवाज शरीफ की कार को मारी थी पीछे से टक्कर. पुलिस कर रही है आरोपी से पूछताछ. कार में टक्कर मारने की कोशिश की थी.
10:45 PM पश्चिम बंगाल: बाढ़ की वजह से बर्धमान यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं रद्द
9 अगस्त तक की सभी परीक्षाएं रद्द.
10:35 PM संसद में गतिरोध- सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस होगी शामिल: सूत्र
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस नेताओं से की बात.
10:20 PM गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाकों में NDRF की 17 टीमें भेजी गईं
A total of 17 National Disaster Response Force (NDRF) teams have been deployed for rescue and relief operations in Gujarat: MHA
— ANI (@ANI_news) August 2, 2015
9:28PM संसद में गतिरोध पर बोले सलमान खुर्शीद-BJP देश को नहीं चलने दे रही है
BJP is not letting the country run, so what difference does it make if Parliament doesn’t run? Salman Khurshid, Cong pic.twitter.com/8rdCFxPPgK
— ANI (@ANI_news) August 2, 2015
8:52 PM पश्चिम बंगाल में बाढ़ की वजह से अब तक 48 लोगों की मौत: MHA
In West Bengal, 48 deaths have been reported from various parts of the state during the floods: MHA
— ANI (@ANI_news) August 2, 2015
8:36 PM फांसी देने का काम कोर्ट का है: प्रकाश जावड़ेकर
8:20 PM संसद में गतिरोध खत्म करने के लिए कल होगी सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक: रूडी
Govt has called an all party meet tomm,confident that a way will be figured out & Parl will function smoothly:RP Rudy pic.twitter.com/SylGUQqbSd
— ANI (@ANI_news) August 2, 2015
7:45PM संसद में गतिरोध पर बोले केसी त्यागी- इस्तीफा नहीं तो काम नहीं
7: 30 PM 23-24 अगस्त को NSA बैठक के लिए भारत ने पाकिस्तान को भेजा प्रस्ताव
07:10 PM AIIMS की मांग को लेकर बुधवार तक बंद रहेगा जम्मू
6:53 PM झारखंड की शिक्षामंत्री ने बिहार को बताया पड़ोसी देश
झारखंड की एजुकेशन मिनिस्टर डॉ. नीरा यादव एक बार फिर विवादों में हैं. उन्होंने मीडियाकर्मियों के एक सवाल का जवाब देते हुए बिहार को पड़ोसी देश बता दिया. एजुकेशन मिनिस्टर इससे पहले तब विवादों में आईं थी, जब उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम के निधन के कुछ दिनों पहले ही एक कार्यक्रम के दौरान उनकी तस्वीर पर माला चढ़ा दीं थीं.
6:15PM कांग्रेस बौखलाई हुई है: साक्षी महाराज
6:00PM मोदी के सम्मान के लिए जान दे सकता हूं: साक्षी महाराज
साक्षी महाराज ने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया,कांग्रेस बौखलाई हुई है. मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.
5:50 PM दिल्ली: आनंद विहार में कार ने 17 साल के लड़के को कुचला, मौत
स्विफट कार ने कुचला. मौके पर हुई मौत.
5:46 PM कांग्रेस की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है बुरा असर: जेटली
5:20 PM OROP को लेकर दिल्ली में पूर्व सैनिकों का विरोध प्रदर्शन
Ex Servicemen protest in Delhi demanding implementation of One rank one pension. pic.twitter.com/W8v6mNoKFd
— ANI (@ANI_news) August 2, 2015
5:05 PM दिल्ली मेट्रो का बढ़ सकता है किराया, शहरी विकास मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव
04:56 PM कांग्रेस हर उस बिल के खिलाफ है जिससे देश की अर्थव्यवस्था सुधर सकती है: निर्मला सीतारमण
बीजेपी के निर्मला सीतारमण ने कहा, कांग्रेस हर उस बिल के खिलाफ है जिससे देश की अर्थव्यवस्था सुधर सकती है. चाहे GST बिल हो या LAND बिल सबका कांग्रेस विरोध करती है.
03:50 PM सुशील हत्याकांड: मुख्य आरोपी विकास तिवारी दिल्ली के CP से गिरफ्तार
03:40 PM BJP का आरोप- संसद में बहस नहीं होने दे रही है कांग्रेस
03:06 PM जम्मू के पूर्व मंत्री श्याम लाल शर्मा गिरफ्तार
जम्मू के पूर्व मंत्री श्याम लाल शर्मा गिरफ्तार. जम्मू में AIIMS को लेकर बंद के कारण हुई गिरफ्तारी.
03:02 PM मणिपुर में प्रभावित जगहों पर पहुंची NDRF, SDRF की टीम
Imphal: NDRF & SDRF rush to the affected sites in Manipur. Rescue operations underway. pic.twitter.com/fT3SfApbud
— ANI (@ANI_news) August 2, 2015
02:12 PM दिल्ली: आमिर खान के खिलाफ शिकायत, फिल्म pk में कहा था 'ठुल्ला'
दिल्ली के अशोक नगर थाने में आमिर खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. फिल्म 'पीके' में उन्होंने दिल्ली पुलिसकर्मी को 'ठुल्ला' कहा था.
01:48 PM पश्चिम बंगाल: बाढ़ से अभीतक 48 लोगों की मौत
01:28 PM मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम में शाहरुख खान की एंट्री पर बैन हटा
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री पर लगा बैन हटाया. साल 2012 में शाहरुख पर लगी थी पांच साल की पाबंदी.
01:04 PM 7 अगस्त की शाम दिल्ली के इन इलाकों में होगी पानी की किल्लत
7 अगस्त की शाम से दो दिन के लिए दिल्ली के कई ईलाकों में
पानी की बड़ी समस्या होने वाली है.
इन इलाकों में होगी परेशानी आरके पुरम, वसंत विहार, कटवरिया सराय, बेर सराय, किशनगढ़. सफदरजंग डेवलप्मेंट एरिया, मुनीरका, जेएनयू, महरौली, आईआईटी, ग्रीन पार्क, सफदरजंग एनक्लेव, सागरपुर, जनकपुरी (डी ब्लॉक)
12:41 AM सर्वदलीय बैठक में मांग उठी तो संसद में पीएम बयान देंगे: वेंकैया
संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि अगर सोमवार को सर्वदलीय बैठक में मांग उठी कि पीएम मोदी को बयान देना चाहिए, तो ऐसा जरूर होगा.
12:33 PM दिल्ली: OROP को लेकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन
Ex Servicemen protest at Jantar Mantar (Delhi) demanding implementation of OROP. pic.twitter.com/EhfPWBxLLF
— ANI (@ANI_news) August 2, 2015
12:15 PM मणिपुर: चंदेल में अचानक आई बाढ़ में पुल, घर बहे
31.7.15: A bridge collapsed in Chandel,Manipur due to flash floods. https://t.co/lWuYds6Fzl
— ANI (@ANI_news) August 2, 2015
11:46 PM रेल सेवा में आठ और ट्रेनें जोड़ेगा DMRC
सोमवार से गुड़गांव, नोएडा, बदरपुर लाइन पर दो-दो ट्रेनें बढ़ाई जाएंगी. वहीं मुंडका और दिलशाद गार्डेन रूट पर 1-1 एक्स्ट्रा ट्रेनें चलेंगी. मेट्रो यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर डीएमआरसी ने यह फैसला किया है.
11:25 AM छत्तीसगढ़: किसान आत्महत्या पर सख्ती, कोरबा रेंजर सस्पेंड, SDO का तबादला
हाथियों के हमले में मुआवजे के लेटलतीफी के चलते किसान की आत्महत्या के मामले में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कड़ी कार्रवाई की है. कोरबा के रेंजर सीआर नेताम
सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं SDO आरके दुबे और DFO जेआर नायक का तबादला हो गया है. बिलासपुर कमिश्नर को आत्महत्या की जांच के निर्देश दिए गए हैं.
11:02 AM दादरी: गाड़ी चोर को गांववालों ने पीट पीटकर अधमरा किया, अस्पताल में भर्ती
10:52 AM बिहार चुनाव: 7 अगस्त को मुख्य चुनाव आयुक्त जाएंगे पटना
बिहार चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. नसीम जैदी और चुनाव आयुक्त अचल कुमार 7 अगस्त को पटना जाएंगे. दो दिवसीय दौरे के दौरान वो पुलिस, प्रशासन अधिकारियों से मिलेंगे. साथ ही तमाम दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी मीटिंग होगी.
10:02 AM फरीदाबाद: प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला, मेट्रो अस्पताल में भर्ती
दिल्ली से सटे फरीदाबाद के तिगांव इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने गोली मारी. मेट्रो अस्पताल में भर्ती.
09:42 AM दिल्ली: पूर्व विधायक के घर 20 लाख के गहने चोरी
दिल्ली के सदर बाजार में पूर्व विधायक राजेश जैन के घर 20 लाख के गहने चोरी.
09:21 AM लुधियाना: OROP पर अन्ना हजारे की रैली रद्द
अन्ना की खराब सेहत के चलते रैली रद्द कर दी गई है.
09:03 AM दिल्ली सरकार की मांग, DDA में सह अध्यक्ष हों सीएम केजरीवाल
08:48 AM जोधपुर: स्कूल की किताब में आसाराम को महान संत बताया
तीसरी क्लास की किताब में रेप आरोपी आसाराम को संत बताया गया है.
08:14 AM ऋषिकेश: गंगा किनारे राफ्टिंग को NGT ने नहीं दी अनुमति
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने उत्तराखंड में शिवपुरी से ऋषिकेश के बीच गंगा किनारे राफ्टिंग की अनुमति नहीं दी.
08:10 AM दिल्ली: अलीपुर में दो कारों में भिड़ंत, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
बाहरी दिल्ली के अलीपुर में दो कारों की टक्कर हो गई है. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस जांच में जुटी
08:02 AM अलजजीरा के तीन पत्रकारों पर आज फैसला संभव
आज अलजजीरा के तीन पत्रकारों की तकदीर का
फैसला हो सकता है. इनपर प्रतिबंधित मुस्लिम ब्रदरहुड का साथ देने का आरोप है जिसपर मिस्त्र की अदालत आज अपना फैसला सुना सकती है.
07:48 PM क्रिकेट: अंकित चौहान पर लगे बैन पर MCA और BCCI की बैठक
क्रिकेटर अंकित चौहान पर लगे बीसीसीआई के आजीवन प्रतिबंध
हटाने को लेकर आज महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन और
बीसीसीआई के बीच बैठक होगी.
07:45 AM दोपहर 2 बजे से दिल्ली के छह जगहों में कांग्रेस का प्रदर्शन
दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक दिल्ली के बाकी छह जिलों
कांग्रेस धरना देगी.
07:37 AM दिल्ली: सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आठ जगहों में प्रदर्शन
मजबूत लोकपाल की मांग को लेकर कांग्रेस सुबह 9 बजे से 12 तक आठ जगहों में प्रदर्शन करेगी.
07:28 AM दिल्ली: 14 जगहों पर आज कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
आज दिल्ली में 14 जगहों पर धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस केजरीवाल सरकार का घेराव करेगी.
06:55 AM यूरोपीयन टूर में पहले मुकाबले में फ्रांस से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम
06:35 AM वन रैंक वन पेंशन मुद्दे पर आज लुधियाना में रैली करेंगे अन्ना हजारे
06:15 AM न्यूयॉर्क में तैयार हुआ है नशामुक्ति के लिए एक APP
05:52 AM मुझे जांच पर शर्म नहीं गर्व है, मैं न चाहता तो जांच होती ही नहीं: शिवराज सिंह
05:05 AM दिल्ली: छत्तरपुर मे SDM ने छापेमारी कर पानी के 10 अवैध टैंकर पकड़े
04:24 AM नरेंद्र मोदी ने आपातकाल से भी खतरनाक स्थिति पैदा कर दी है: लालू यादव
04:00 AM नहीं निकाल सकते टमटम? कौन है ये PETA अब हम 50 हजार टमटम निकालेंगे: लालू यादव
Nahi nikaal sakte hain (Tamtam)? Kaun hai ye (PETA), ab hum 50,000 (Tamtam) nikaalenge: Lalu Prasad Yadav pic.twitter.com/JoWI4UOBI8
— ANI (@ANI_news) August 1, 2015
03:30 AM वेदप्रकाश होंगे ONGC के नये डायरेक्टर
03:00 AM रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर T20 सीरीज जीती
02:25 AM राहलु गांधी का FTII जाना एक अच्छा कदम है: अनिल कपूर
02:00 AM हमारी प्राथमिकता 'मैगी' को भारत में वापस लाना है: नेस्ले, इंडिया
01:25 AM भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहिए: वसीम अकरम
12:52 AM मणिपुर में भुस्खलन से 20 लोगों की मौत
12:23 AM FTII के छात्रों की बात सुनी जानी चाहिए: अदिती राव
12:01 AM मणिपुर में भूस्खलन: राहुल-सोनिया गांधी ने राज्य सरकार से की बात
12:00 AM आपातकाल से खतरनाक स्थिति नरेंद्र मोदी ने पैदा की: लालू यादव