पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की मौत से पहले उन्हें श्रद्धांजलि देने वाली झारखंड की शिक्षा मंत्री नीरा यादव फिर से विवादों में हैं. इस बार उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बिहार को पड़ोसी देश बता दिया.
बिहार हमारा पड़ोसी देश: नीरा
नीरा से सवाल पूछा गया कि क्या झारखंड से बिहार चुनाव में कोई नेता कैंपेन करने जाएगा तो नीरा का जवाब था कि बिहार हमारा पड़ोसी देश है, जहां बीजेपी कैंपेन करने के लिए उतरेगी.
जीवित कलाम की तस्वीर पर चढ़ाई थी माला
इससे पहले वे तब विवादों में आई थीं, जब उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम के निधन से कुछ दिनों पहले ही एक कार्यक्रम के दौरान उनकी तस्वीर पर माला चढ़ा दी थी .
20 जुलाई को उन्होंने हजारीबाग जिले के एक स्कूल में डॉ. कलाम की फोटो पर माला चढ़ा दी थी. यह फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था और शिक्षा मंत्री को इसकी वजह से फजीहत और आलोचना झेलनी पड़ी थी. उन्होंने बाद में सफाई भी दी थी.
जब डॉ. कलाम का निधन हुआ तो नीरा यादव को काफी देर तक तो इस खबर पर यकीन भी नहीं हुआ और वो यह खबर सुनकर रो भी पड़ी थीं.