जानिए 16 फरवरी, 2013 को देश-दुनिया की किन खबरों पर रहेगी नजर...
VVIP हेलीकॉप्टर डील को रद्द करने प्रक्रिया शुरू
सरकार ने दलाली के आरोपों में घिरी VVIP हेलीकॉप्टर डील को रद्द करने प्रक्रिया शुरू कर दी है. सरकार ने इटली की कंपनी फिनमेक्कानिका को नोटिस देकर सात दिन में जवाब मांगा है. इसमें उससे दलाली के आरोपों के बारे में पूछा गया है.
दिल्ली एनसीआर में मौम का बदला मिजाज
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ले ली है. नोएडा और दिल्ली के कुछ इलाकों में बीती रात जमकर बारिश हुई. बारिश और तेज हवाओं ने एक बार फिर दिल्ली और आसपास के इलाकों में पारा लुढका दिया है.
मिशन 2014 की तैयारी में जुटे हैं राहुल गांधी
मिशन 2014 की तैयारी में जुटे राहुल गांधी ने शुक्रवार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों और विधायक दलों के नेताओं से बात की. बैठक में राहुल गांधी ने कुल 49 कांग्रेस नेताओं को बुलाया था. जिसमें से 37 लोगों से राहुल ने बात की. बाक़ी के बारह नेताओं से वो आज बातचीत करेंगे.
बैंगलोर में टीम इंडिया का कैंप शुरू
बैंगलोर में आज से टीम इंडिया का कैंप शुरू होगा. सचिन तेंदुलकर समेत कई खिलाड़ी बैंगलोर पहुंच गए थे जबकि बाकी खिलाड़ी आज सुबह पहुंच जाएंगे. तीन दिन तक चलने वाले इस कैंप में टीम इंडिया के नए और पुराने खिलाड़ी एकजुट होकर अभ्यास करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वार्म-अप मैच
आज से चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वार्म-अप मैच खेला जाएगा. इस मैच में इंडिया 'ए ' की कमान गौतम गंभीर के हाथों होगी. टीम इंडिया से बाहर किए गए गंभीर के अलावा रोहित शर्मा, मनोज तिवारी और अजिंक्य रहाने के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी.